सिमडेगा:शुक्रवार को सिमडेगा जिला मुख्यालय स्थित सलडेगा भवानी कॉलोनी में लीड्स संस्था के नए कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसका उद्घाटन संस्था के निदेशक ए के सिंह ने दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया। इस दौरान संस्था के निदेशक श्री सिंह ने बताया कि लीड्स संस्था झारखंड के 18 जिलों के चार हजार गांव में अलग अलग मुद्दों को लेकर सीधे तौर पर काम कर रही है। वहीं सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड में रियर परियोजना के तहत हक अधिकार प्राप्ति के लिए, कोलेबिरा प्रखंड में रेस परियोजना के तहत क्लीन एनर्जी और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए तथा एमसीकेएस परियोजना के तहत आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर, केरसई प्रखंड में अंधेरी हिल्फे बॉन परियोजना के तहत आदिवासी एवं दलित लोगों को आय वृद्धि हेतु कृषि एवं पशुपालन से जोड़ना तथा शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी को प्रोन्नत करने के साथ साथ टी टांगर प्रखंड में डब्लूएचएच परियोजना के तहत प्रवासी मजदूरों के लिए सुरक्षित पलायन को लेकर संस्था काम कर रही है।इस दौरान लीड्स के फाइनेंस मैनेजर भवानंद झा, अंधेरी हिल्फे बॉन परियोजना के रंजीत भेंगरा, रियर परियोजना जलडेगा के आलोक कुमार, माइग्रेंट लेबर परियोजना के राज प्रिया, एमआईएस ऑफिसर राज नंदनी, संजय ग्वाला, बिनीता लकड़ा, कलिंद्र प्रधान, अपर्णा कुमारी, नरेंद्र मिश्रा, सुमीरा बड़ाईक, सौरव लाल, सुजाता कुमारी, विवेक लकड़ा, मनीष कुमार सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
