हमारी संस्कृति और सभ्यता को बचाए रखना हम सबके जिम्मेवारी – मिसिर कुजूर

रायडीह (गुमला):– रायडीह थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्र ऊपर खटंगा में माघ मेला जतरा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया अत्यंत पौराणिक व प्रसिद्ध मेला का उद्घाटन भाजपा गुमला जिला महामंत्री मिसिर कुजूर ने किया। श्री कुजुर ने अपने संबोधन में कहा कि यह मेला हमारे पूर्वजों के द्वारा सैकड़ों वर्ष पूर्व से लगाया जाता है जो अब धीरे-धीरे बृहद रूप से लग रहा है भविष्य में इसे और भी बेहतर तरीके से आयोजन करने की पहल हम सब मिलकर करेंगे उन्होंने आगे कहा कि यहां प्रसिद्ध शिव पार्वती मंदिर का भव्य निर्माण कराया जाएगा जिसमे बढ़-चढ़कर सहयोग करने के लिए सभी को आश्वस्त किया।

आगे उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और सभ्यता ही हमारी जड़ है इसे बचाए रखना हम सब की जिम्मेवारी है हम सभी को अपने जड़ों को मजबूत करना है और धार्मिक आयोजन को बढ़ावा देने के लिए सभी को इसमें अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी है, आगे उन्होंने आयोजन समिति को धन्यवाद देते हुए उपस्थित सभी लोगों को अगन पूर्णिमा की शुभकामनाएं दिया। वही समिति के अध्यक्ष कर्मपाल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि यह महिला की तैयारी हम लोग महीनों पूर्व से करते हैं जिससे मेले का सफल आयोजन किया जा सके उन्होंने कहा कि हम अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाने के लिए सभी को जोड़ने का काम कर रहे हैं जिससे भविष्य में और भी बेहतर तरीके से मेले का आयोजन किया जा सके। मौके पर भाजयुमो के जिला मंत्री नितेश गुप्ता (प्रिंस), संसद प्रतिनिधि गजाधर सिंह, समाजसेवी राजकुमार साहू, कंचन सिंह, मंटू सिंह, विकाश कुमार, मनोहर राय, बीरबल सिंह, भीम बड़ाइक, लक्ष्मी कुमारी एवं अन्य उपस्थित थे।

सोसो मोड़ गुमला में नए मेडिकल स्टोर का भाजपा गुमला जिला महामंत्री मिसिर कुजूर ने किया उद्घाटन

गुमला :– गुमला गुमला के सोसो मोड़ में नए मेडिकल स्टोर ऋषभ मेडिकल हॉल का उद्घाटन भाजपा गुमला के जिला महामंत्री मिशिर कुजूर ने फीता काटकर किया और संचालक अशोक भगत को नए प्रतिष्ठान को लेकर शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। आगे उन्होंने कहा कि इस मेडिकल स्टोर के खुलने से क्षेत्र के लोगों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल पाएगी, जनसेवा के उद्देश्य से खोला गया यह मेडिकल स्टोर स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को जरूर है लाभ पहुंचाएगा। वही संचालक ने बताया कि यहां सभी प्रकार के अंग्रेजी दवाएं उपलब्ध है। मौके पर नितेश गुप्ता (प्रिंस), हरिहर साहू, गणपति साहू, दिनेश सिंह, संदीप उरांव, सुरेश उरांव, रामेश्वर राम, विनय यादव, गोपाल प्रसाद, सतनारायण गोप, आदित्य कुमार, तारावती देवी, अनिता कुमारी, इसीका भगत, करमा उरांव एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

जिला कांग्रेस कमेटी ने मरीजों में फल बांटकर सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया एवं काटा केक

सिमडेगा:जिला कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को सोनिया गांधी का जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया। मौके पर जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की के नेतृत्व में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल पहुंच मरीजों के बीच फल का वितरण किया। साथ ही सभी रोगियों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। मौके पर उपस्थित पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि ईश्वर सोनिया गांधी को दीर्घायु प्रदान करे। जोसिमा ने कहा कि आज देश में महिलाओं में अपनी सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है। केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि महिलाओं के लिए भयमुक्त एवं सुरक्षित माहौल बनाया जाए। कहा कि सिर्फ कानून बनाने से काम नहीं चलेगा, उसे सख्ती से लागू भी करना होगा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी महिला सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करती हैं।

इसके अलावा जयप्रकाश उद्यान में केक काटकर सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया गया। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष डीडी सिंह, प्रदीप केसरी, जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन, सिमडेगा जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष कुमार सिंह, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, जिप सदस्य शांतिबाला केरकेट्टा, नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू, केके रोहिला, सत्ते रोहिला, अध्यक्ष अजित लकड़ा, नवीन वीरेन तिर्की, लुसियन मिंज, प्रतिमा कूजुर, लुइस कूजुर] गोलू, समीर किंडो, संदीप नायक आदि उपस्थित थे।

सिमडेगा जिले भर में सड़क सुरक्षा हेतु आयोजित हुई शपथ ग्रहण

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. राॅनीटा की अध्यक्षता में समाहरणालय के प्रांगण परिसर में सड़क सुरक्षा हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ियों को रास्ता देने, शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने, सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने सहित कई यातायात नियमों का गाड़ी चलाते समय सावधानियां बरतने हेतु शपथ दिलाई।

इसी क्रम में समाहरणालय परिसर में अनुमंडल पदाधिकारीमहेंद्र कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी मो शहजाद परवेज सहित विभाग के पदाधिकारीयों एवं कर्मियों को सड़क सुरक्षा के प्रति शपथ दिलाई गई। साथ ही जिला एवं जिला परिषद्, अनुमंडल कार्यालय, नगर परिषद्, प्रखण्ड सह- अंचल कार्यालयों, थाना, परिवहन विभाग, कॉलेजों, एवं विद्यालयों, में भी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

सांसद प्रतिनिधि ने किया हाथी प्रभावित क्षेत्र का दौरा मृतक के परिजन से भी मिले

कुरडेग- कुरडेग थाना क्षेत्र के सागजोर में बीती रात जंगली हाथियों द्वारा कमल प्रधान नामक युवक की बेरहमी से कुचल दिया गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे एवं जायजा लिया उन्होंने ग्रामीणों से मिलकर हाथी को छेड़छाड़ न करने एवं बचाव की जानकारी दी साथ ही वन विभाग कर्मियों पर नाराजगी जताते हुए कहा की ग्रामीणों द्वारा 2 दिन से सूचना दी जा रही थी वन विभाग को कि इस क्षेत्र में हाथी का आवागमन है फिर भी विभाग सुस्त पड़ा रहा अगर विभाग के कर्मी ग्रामीणों की सूचना पर तत्परता दिखाते तो आज एक युवक की जान नहीं जाती सांसद प्रतिनिधि ने कहा की वन विभाग को ग्रामीणों की सूचना को गंभीरता से लेकर क्षेत्र में कार्य करनी चाहिए ताकि हाथियों से जान-माल की नुकसान ना हो। सांसद प्रतिनिधि ने कहां की मृतक कमल प्रधान एकमात्र परिवार का कमाने वाला व्यक्ति था मैं प्रशासन से मिलकर आग्रह करूंगा कि उनके परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए जिससे उनका जीविकोपार्जन हो सके। मौके पर भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा भाजपा उपाध्यक्ष मनोज साय हेठमा मुखिया सुनीता देवी रविंद्र शर्मा भुनेश्वर बेसरा आदि मौजूद थे

सिमडेगा पर शुरू हुआ जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने शुक्रवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम, सिमडेगा में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का शुभारंभ किया। खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 2022 का 09 दिसम्बर से 13 दिसम्बर 2022 तक जिले में आयोजन किया गया है। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 18 से 40 वर्ष आयु वर्ग के महिला एवं पुरूष भाग लें सकेंगे। उपायुक्त ने टूर्नामेंट का सफलतापूर्वक समापन कराने की दिशा में खेल पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।

सिमडेगा में लीड्स संस्था कार्यालय का उद्घाटन हुआ

सिमडेगा:शुक्रवार को सिमडेगा जिला मुख्यालय स्थित सलडेगा भवानी कॉलोनी में लीड्स संस्था के नए कार्यालय का उद्घाटन हुआ। जिसका उद्घाटन संस्था के निदेशक ए के सिंह ने दीप प्रज्वलित और फीता काट कर किया। इस दौरान संस्था के निदेशक श्री सिंह ने बताया कि लीड्स संस्था झारखंड के 18 जिलों के चार हजार गांव में अलग अलग मुद्दों को लेकर सीधे तौर पर काम कर रही है। वहीं सिमडेगा जिले के जलडेगा प्रखंड में रियर परियोजना के तहत हक अधिकार प्राप्ति के लिए, कोलेबिरा प्रखंड में रेस परियोजना के तहत क्लीन एनर्जी और सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए तथा एमसीकेएस परियोजना के तहत आंगनबाड़ी से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर, केरसई प्रखंड में अंधेरी हिल्फे बॉन परियोजना के तहत आदिवासी एवं दलित लोगों को आय वृद्धि हेतु कृषि एवं पशुपालन से जोड़ना तथा शिक्षा स्तर को बढ़ाने के लिए स्कूल और आंगनबाड़ी को प्रोन्नत करने के साथ साथ टी टांगर प्रखंड में डब्लूएचएच परियोजना के तहत प्रवासी मजदूरों के लिए सुरक्षित पलायन को लेकर संस्था काम कर रही है।इस दौरान लीड्स के फाइनेंस मैनेजर भवानंद झा, अंधेरी हिल्फे बॉन परियोजना के रंजीत भेंगरा, रियर परियोजना जलडेगा के आलोक कुमार, माइग्रेंट लेबर परियोजना के राज प्रिया, एमआईएस ऑफिसर राज नंदनी, संजय ग्वाला, बिनीता लकड़ा, कलिंद्र प्रधान, अपर्णा कुमारी, नरेंद्र मिश्रा, सुमीरा बड़ाईक, सौरव लाल, सुजाता कुमारी, विवेक लकड़ा, मनीष कुमार सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बोलबा प्रखण्ड के फार्मटांड मैदान में ऑटो चालक संघ का विशाल सम्मेलन का हुआ आयोजन

बोलबा :- बोलबा प्रखण्ड के कृषि फार्मटांड मैदान में ऑटो चालक संघ का विशाल सम्मेलन का किया गया आयोजन इस मौके पर झारखण्ड प्रदेश मजदूर नेता राजेश सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गाड़ी लेने से काम नही चलेगा आपको गाड़ी का सारा कागज दुरुस्त करना होगा । कागजात के साथ गाड़ी चलाएं अन्यथा गाड़ी घर में रखिए । साथ ही उन्होंने कहा कि ऑटो चालक दारू हाड़ी पीकर गाड़ी नहीं चलाएगा । अन्यथा संघ के द्वारा उस पर कारवाई किया जायेगा । तेज गति में गाड़ी नहीं चलाएं नियम के साथ चले हम हमेशा साथ देंगे गाड़ी सड़क पर नही खड़ा करना है गाड़ी में बाजा नही बजाना है।

गाड़ी चलाते समय मोबाईल से बात नही करें 8 लोगों को गाड़ी में बैठा सकते हैं।वही समसेरा पंचायत के मुखिया सुरजन बड़ाईक ने अंशदान कर बैंक में खाता खोलने, बोलबा में ऑटो स्टैंड बनाने , पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही । संरक्षक अतुल बरला ने कहा कि ऑटो का कागजात दुरुस्त रखें, दुर्घटना होने पर सहायता मिलेगा ।संरक्षक नील जस्टिन बेक ने कहा कि समूह में काम करते है तो संघ बनाने का अधिकार है। कोई भी समस्याओं को संघ के माध्यम से बात करें तो प्रमुखता के साथ सुनी जायेगी । उचित उचित भाड़े लेकर ऑटो चलाएं कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय मिंज ने कहा कि जिनके पास लाइसेंस नही है वे 23 दिसम्बर को बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में कैम्प लगेगा उसमें आवेदन करें । बाजार या कहीं भी सफेद लाइन से बाहर गाड़ी खड़ा करें बोलबा के मैदान में गाडी खड़ा करने का निर्देश दिया । उन्होंने इस मौके पर बताया कि मोबाइल ठगी आजकल बहुत अधिक बढ़ गया है ।लोग लॉटरी, लोन, खाता बन्द होने की बात कहकर गुप् नम्बर माँगते हैं । लोगो को गुमराह करके पर्सलन चीजो को माँगते है ।

इन सारी चीजों के प्रति सतर्क होकर कभी नही देना है । किसी प्रकार की कोई घटना होने पर 1930 पर सूचित करने की सलाह दिया । उन्होंने कहा कि दुर्घटना होने पर गवाही देने से नही डरे। उसका लाभ दिया जायेगा मानव तस्करी के चेन को तोड़ना है सड़क दुर्घटना लगातार हो रही है ऑटो में ओभर लोड नही करें ।इस मौके पर बोलबा प्रखण्ड ऑटो चालक संघ का गठन किया गया ।जिसमें अध्यक्ष इंद्रजीत कुमार सिंह, उपाध्यक्ष कृष्णा बड़ाईक, सचिव मणि सिंह, कोषाध्यक्ष अजय सिंह, पंचायत अध्यक्ष सोचन, डेविड, जगतनारायण सिंह, जेम्स सोरेंग एवं भूषण टेटे को चुना गया । इस मौके पर झारखंड प्रदेश मजदूर नेता राजेश सिंह, कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय मिंज, संरक्षक अतुल बरला , नील जस्टिन बेक, मुखिया सुरजन बड़ाईक, मुखिया बिनोद बड़ाईक, ललन सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे सभा के संचालन प्रेम दास ने किया।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अनुशंसा पर सिमडेगा की 8 सड़कों को सुदृढ़ीकरण की मिली स्वीकृति

सिमडेगा:- जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने अनुशंसा पर प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना 2022-23 के तहत सिमडेगा जिले की 8 सड़कों को सुदृढ़ीकरण की मिली स्वीकृति।साथ ही उन्होंने कहा सड़कें विकास का आईना होती है, क्षेत्र में जरूरत के अनुसार योजनाओं की अनुशंसा की जाती है आने वाले समय में भी क्षेत्रों के जरूरत के अनुसार समय-समय पर अनुशंसा की जाएगी।गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री के जिला सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने क्षेत्रों में आवागमन की असुविधा को देखते हुए विभिन्न सड़कों के निर्माण के और सांसद महोदय का ध्यान आकृष्ट कराया था।इन सभी योजनाओं की अनुशंसा होने पर भाजपा सिमडेगा के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता ने भी केंद्रीय मंत्री का आभार जताया है।

जंगली हाथी ने मचाया सागजोर गांव में आतंक ,एक को पटक कर कुचला

केरसई:- जिले में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जंगली हाथियों के द्वारा घरों को तोड़ने के साथ ही घर में रखे अनाज आदि चीजों को भी तहस-नहस कर रहे हैं इधर बीती रात किनकेल पंचायत के सागजोर गांव में बीती रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाते हुए एक व्यक्ति को कुचल कर मार दिया व्यक्ति की पहचान 29 वर्षीय कमल प्रधान के रूप में हुई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार की सुबह वन विभाग की टीम एवं पुलिस प्रशासन पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया। तथा पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा की राशि दी गई। बताया गया कि कमल प्रधान हाथियों के आगमन की सूचना मिलने के साथ ही अपने खलिहान में रखे धान को हाथों से बचाने के लिए उन्हें खदेड़ने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान हाथी की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई जिसके बाद हाथ के द्वारा उसे कुचल दिया गया।

Translate »
error: Content is protected !!