सिमडेगा:उपायुक्त सिमडेगा आर. राॅनीटा की अध्यक्षता में एसटी एससी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रथम एफ.आई.आर के अंतर्गत कुल 02 मामलों पर किए गए कार्रवाई के संबंध में विचार विमर्श करने के उपरांत दो पीड़ितों को प्रथम किस्त की सहायता राशि भुगतान कराने हेतु स्वीकृति दी गई।बैठक में विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोनगाड़ी, सांसद प्रतिनिधि, आईटीडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, गैर सरकारी सदस्य सहित अन्य मौजूद थे।
