सिमडेगा:नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा प्रखंड सिमडेगा के कोचेडेगा गाँव में मंगलवार को दो दिवसीय ग्राम समुह स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया सर्वप्रथम प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम पंचायत कोचेडेगा की पंचायत समिति सदस्य भगवती देवी, मुखिया शिशिर टोप्पो, प्राचार्य जॉन तोपनो और संजय बा ने संयुक्त रूप से स्वामी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर और फीता काटकर उद्घाटन किया ।
प्राचार्य ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में खेल का विशेष महत्व है और सिमडेगा जिला पुरे भारत में खेल की वजह से ही जाना जाता है । शिक्षा के साथ साथ खेल कूद के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना बहुत जरुरी है। तत्पश्चात हॉकी का उद्घाटन मैच कोचेडेगा और मांझीटोली के बीच खेला गया, जिसमें मांझीटोली 3-2 से आगे रहा। फुटबॉल का उद्घाटन मैच स्वामी विवेकानंद युवा क्लब कटुकोना और स्वामी विवेकानंद युवा क्लब लुकीबहार के बीच खेला गया जिसमें लुकीबहार 1-0 से आगे रहा । प्रतियोगिता राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुषमा प्रधान और पुनीता मिंज के देखरेख में किया गया । प्रतियोगिता के आयोजन में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नितेश साय, सौरव बड़ाईक, युवा मंडल अध्यक्ष प्रमोद किन्डो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
पाकरटांड:नेहरू युवा केन्द्र सिमडेगा के तत्वावधान में पाकरटांड प्रखण्ड के राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय, पाकरटांड में सघन स्वयंसेवक नामांकन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष के वैसे युवा, जो युवा मंडल सदस्य या राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नहीं है, ने बढ चढकर भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में स्वयंसेवक की एक नई टीम तैयार करना है। स्वयंसेवकों का नामांकन 3 साल के लिए किया जा रहा है। पाकरटांड प्रखंड में कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निरंजन साहू के द्वारा आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उन्होनें युवाओं को कोरोना महामारी के समय में स्वयंसेवक की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे मे जानकारी दी। नेहरू युवा केंद्र संगठन पूरे भारत में स्वयंसेवकों की एक टीम बनाकर आगामी किसी भी समस्या या आपदा से निपटने के लिए तैयार रहना चाहता है। कार्यक्रम में स्कूल के इच्छुक विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
राशन दुकानों में सही मात्रा में राशन मिलने हेतु निगरानी एवं सतर्कता समिति का हो गठन
बोलबा :अंचलाधिकारी बलिराम मांझी की अगुवाई में मंगलवार को प्रखंड के सभी मुखियाओं के साथ बैठक की मौके पर पांचो पंचायत की मुखिया मौजुद थे। उन्होंने सरकारी कार्यों को सही तरीके से करते हुए किस प्रकार लोगों को लाभ दिलानी है इस को लेकर चर्चा किया ।सर्वप्रथम पीडीएस दुकान की देखरेख हेतु निगरानी सह सतर्कता समिति का गठन कर सुचारू रूप से कार्डधारी को राशन वितरण करवाने की बात कही। पंचायत को मिलने वाली झारखण्ड खाद्मान कोष का अक्षरस पालन कर गरीब,असहाय को चावल देने की बात भी कहे।वही ठंड में जगह जगह अलाव लगाने पर चर्चा हुआ एवं फसल राहत योजना के तहत वैसे किसान जिनका नाम सूची में है उन्हें चिन्हित कर उचित मुआवजा मिलें इसके लिए अच्छा पहल हो। वही प्रमुख मुद्दा हाथी प्रभावित लोगों से हमेशा संपर्क कर प्रशिक्षण हेतू उपाय पर चर्चा हुई।।मौके पर खाद्य आयोग द्वारा बताई गयी बात को कादोपानी मुखिया द्वारा दुहराया गया ।
मालसाडा मुखिया द्वारा नव वर्ष को सामने आता देख दनगद्दी पर्यटक स्थान रख रखा,साफ सफाई, संचालन साथ ही किसी प्रकार की दुर्घटना न घटे इसके लिए प्रबंधन समिति का गठन कर धन राशि व्यवस्था की बात कही।वही समसेरा मुखिया द्वारा बाजार,हाट की रख रखाव, साफ सफाई व संचालन हेतू प्रबंधन समिति ग्राम सभा कार्यकारणी से पारित कर देख रेख की बात कहा।साथ ही नीजी उपयोग एवं सरकार द्वारा प्रायोजित योजना ,मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास,15 वें वित्त की योजना में बालू उठाव हेतू समस्या को रखा जिसपर अंचलाधिकारी द्वारा ग्राम सभा से पारित कर बालू उठाव हेतू प्रस्ताव कर उपयोग करनें को कहा। इसके अलावा कई बिंदुओं पर चर्चा हुई।
बानो : खतियान लागू करने ,स्थानीय नीति लागू कराने के उद्देश्य लोगो के बीच जागरुकता अभियान चलाने के साइकिल निकले धनबाद के गोविंदपुर साधुवाद गांव निवासी विकास कुमार महतो बानो पहुंचे । उन्होंने बताया कि वह सिंहभूम मनोहरपुर होते हुए बानो पहुंचा है।विकास कुमार महतो ने नवीन मेल संवाददाता बानो को बताया कि इसके पूर्व भी साइकिल द्वारा द्वारा पूरे भारत का145दिन में 13000 किलोमीटर यात्रा कर वापस घर आया हूँ पुनः 1 नवम्बर से झारखंड के सभी 24 जिला का भर्मण के निकला हूँ।
लोगो के बीच जागरूकता जगाने कि अपने भाषा संस्कृति, न भूले ।खतियान नीति लागू करे स्थानीय नीति लागू करें आज लोगो के बीच हमारे संस्कृति की जानकारी नही दी जाएगी तो आने वाली पीढ़ी अपने गाँव घर के नियम भूलते जायँगे।साइकिल पर आगे जागो झारखंड भारत यात्रा का स्टिकर लगाए मस्त गति से साइकिल से एक एक गाँव प्रखण्ड आगे बढ़ता जा रहा था।पीछे कैरियर में शान से तिरंगा लहराता हुआ झारखंड के युवा के शरीर को ऊर्जावान बनाता जा रहा था। बिकास कुमार महतो कहना है जहां रात होती हैं वहीं विश्राम कर लेते हैं।
सिमडेगा:एनडब्ल्यू जीईएल चर्च सेंट्रल डायोसिस के बिशप निस्तोर कुजूर मंगलवार को संत अगस्तुस उवि किनकेल पहुंचे। बिशप के विद्यालय परिसर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बिशप का स्वागत करने किनकेल पेरिसर के चैयरमेन अजहर मिंज, कोचेडेगा पेरिसर के चैयरमेन जस्टिन एक्का, सीएनआई चर्च के चेयरमेन मरकस मुखी, जिप सदस्य जोसिमा खाखा पहुंचे थे। सभी ने बिशप का जोरदार तरीके से स्वागत किया। बिशप ने उपस्थित शिक्षकों, बच्चों एवं अभिभावकों को क्रिसमस पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं के परिजन भी अपने बच्चों की शिक्षा में अपनी सक्रिय सहभागिता दे। कहा कि बच्चे लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें। नियमित रूप से विद्यालय आएं और अपने शिक्षक, माता पिता के प्रति आदर भाव रखें।
मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मनोज जयसवाल, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केसरी, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत लकड़ा, मुंस खेस, विजय बेक, शीतल तिर्की, एरिक, मुखिया बसंती लकड़ा, राजेश आदि उपस्थित थे।वहीं पाकरटांड जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि बच्चे हमारा भविष्य हैं,उन्हें बेहतर शिक्षा देने के लिए विधायक भूषण बाड़ा और सरकार द्वारा हर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।लक्ष्य के बिना मनुष्य का जीवन व्यर्थ होता है। सभी बच्चे जीवन में एक ही लक्ष्य बनाओ और दिन-रात उसी लक्ष्य के बारे में सोचो। स्वप्न में भी तुम्हें वही लक्ष्य दिखाई देना चाहिए। फिर जुट जाओ, उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए। धुन सवार हो जानी चाहिए आपको। सफलता अवश्य आपके कदम चूमेगी।कहा कि स्कूल प्रबंधक और अभिभावक बेटियों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास करें। क्योंकि बेटियां हमारी आत्मा हैं। इनकी उन्नति ही समग्रता में समाज की उन्नति है।
सिमडेगाः- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में उपायुक्त ने पोषाक वितरण, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण, स्मार्ट शाला, ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षक एवं बच्चों उपस्थिति, शिक्षा पदाधिकारीयों का स्कूल भ्रमण, बीआरपी/सीआरपी का स्कूल भ्रमण, पारा शिक्षकों का प्रमाण पत्र जाँच, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस आवासीय विद्यालय, मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, स्कूल ऑफ एक्सीलेंस एवं जाति प्रमाण पत्र से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1-8 तक कुल 48741 विद्यार्थियों की पोशाक वितरण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की। प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप अब तक शत् प्रतिशत बच्चों के बैंक खाता में डी.बी.टी. के माध्यम से राशि भुगतान नहीं कराया गया है, जिसके तहत् उपायुक्त ने बी.ई.ओ. एवं अकाउंटेंट पर कार्रवाई करते हुए अगले आदेश तक वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। जिले के जिस भी विद्यालय में रसोईया की रिक्ति स्थान है। उसे 30 दिसम्बर तक सभी विद्यालयों में चयन प्रकिया को पूर्ण कराते हुए अद्यतन प्रतिवेदन समर्पित करे का निर्देश दिया। प्रखण्ड स्तर पर स्टीयरिंग-सह-मॉनेटरिंग कमिटि की प्रति माह बैठक सुनिश्चित कराने की बात कहीं।
वित्तीय वर्ष 2022-23 पूरक पोषाहार की समीक्षा के क्रम उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन मिलने वाले मेनू के आधार पर बच्चों को आहार देने तथा अंडा एवं फल सभी विद्यालयों में बच्चों नियम रूप से उपलब्ध कराने की बात कहीं। साथ ही प्रत्येक दिन बच्चों को मिलने वाले मेनू की शिकायतों हेतु एक टोल फ्री न0 एवं एक विभागीय मोबाइल न0 जारी करते हुए सभी विद्यालयों में दीवाल लेखन कराने का निर्देश दिया। ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति की समीक्षा क्रम में उन्होंने बिना कारण बताये लम्बे समय से अनुपस्थित रहने वालें शिक्षकों पर उसके विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में रिक्ति पदों की नियुिक्त की प्रक्रिया को पूर्ण कराते हुए ससमय खाली पदों को भरने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिया। कक्षा 1 से 12 तक विद्यालय के बच्चों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की समीक्षा करते हुए कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिये बैठक में उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर सांगा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी, बी.ई.ओ., अकाउंटेंट, सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।
सिमडेगा: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा सिमडेगा में आगामी 18 दिसम्बर दिन रविवार को पूर्व छात्र समागम का विशाल कार्यक्रम आहुत होने जा रहा है उक्त कार्यक्रम में विद्यालय स्थापनाकाल से लेकर विगत सत्र तक में अध्ययन कर चुके समस्त भैया/बहनों का मधुर मिलन होगा।इस मिलन कार्यक्रम में पूर्ववर्ती और वर्तमान के छात्र छात्रों के इस अद्भुत समागम को अविस्मरणीय बनाने हेतु समस्त विद्यालय परिवार द्वारा व्यापक स्तर पर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू के द्वारा सभी विगत सत्रों छात्र छात्रों से इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया गया है।
सिमडेगा:उपायुक्त सिमडेगा आर. राॅनीटा की अध्यक्षता में एसटी एससी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त एवं समिति के सदस्यों सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा प्रथम एफ.आई.आर के अंतर्गत कुल 02 मामलों पर किए गए कार्रवाई के संबंध में विचार विमर्श करने के उपरांत दो पीड़ितों को प्रथम किस्त की सहायता राशि भुगतान कराने हेतु स्वीकृति दी गई।बैठक में विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोनगाड़ी, सांसद प्रतिनिधि, आईटीडीए निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, गैर सरकारी सदस्य सहित अन्य मौजूद थे।
सिमडेगा:कोलेबिरा में एक मदरसा में इमाम द्वारा एक नाबालिक का दुष्कर्म की घटना होने पर भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की दोषी इमाम को फांसी की सजा होनी। जिन पर समाज को दिशा दिखाने की जिम्मेवारी होती है वैसे लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते हैं तो यह बहुत ही गंभीर बात है इसका मैसेज समाज में अच्छा नहीं जाता साथ ही प्रशासन वैसे लोगों पर भी कार्रवाई करें जो मामले को दबाना चाह रहे थे और रफा-दफा करने के चक्कर में थे।
आगे प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा की हेमंत सरकार के साडे 3 वर्षों के शासन में झारखंड जंगलराज की ओर बढ़ चला है बहू बेटी सुरक्षित नहीं है गठबंधन सरकार के गठन के बाद अब तक छ हज़ार से अभी झारखंड में दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी है लॉयन ऑर्डर पूरी तरह फेल है उग्रवादियों की घटनाएं बढ़ गई है और मुख्यमंत्री घूमने में अपना समय बर्बाद कर रहे है।
सिमडेगा:- सिमडेगा एसपी सौरभ ने मंगलवार की सुबह 10:00 बजे एसपी कार्यालय सभागार में जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ मासिक के क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने सभी थाना प्रभारियों से थाना बार दिए गए पिछले महीना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप में अब तक किए गए कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी ली उन्होंने प्रोजेक्टर पीपीटी के माध्यम से थानावार अपराध नियंत्रण विधि व्यवस्था और अनुसंधान नियंत्रण से संबंधित सभी थाना प्रभारियों से जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने पिछले महीना में दिए गए थाना प्रभारियों को दिशा निर्देश के आलोक में अब तक के किए गए कार्यों पर संतुष्टि जताई साथ ही उन्होंने कार्यों को और बेहतर करने के लिए दिशा निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने दो पुलिसकर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा अन्य पुलिसकर्मियों को भी बेहतर कार्य करने की बात कही ताकि आने वाले महीने में उन्हें सम्मानित किया जा सके। मौके पर सिमडेगा एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हाल ही के दिनों में जेल से छूटे हुए अपराधियों पर नजर रखें और क्षेत्र में छोटी-बड़ी सभी प्रकार की गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर होने की आवश्यकता है। क्षेत्र में सोशल मीडिया के माध्यम से उन्माद फैलाने वालों पर भी नजर रखें साथ ही साइबर क्राइम पर विशेष फोकस बनाते हुए स्थानीय लोगों को इस पर जागरूक करें। पुणे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत शुरू किए गए पुलिस अंकल ट्यूटोरियल में बेहतर कार्य करते हुए सभी बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए सभी कम्युनिटी पुलिस पदाधिकारियों के लिए भी दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिसंबर महीने में क्रिसमस सहित अन्य पर्व त्यौहार को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट मोड पर काम करें सभी क्षेत्रों में लगातार घटती अभियान जारी रहे छेत्र में कहीं पर भी क्रिसमस गैदरिंग तथा अन्य प्रकार के कार्यक्रम हो रहे हैं तो उन पर विशेष नजर रखें ताकि किसी प्रकार की कोई भी आपराधिक गतिविधि ना हो।
सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अपराध नियंत्रण को लेकर वाहन जांच अभियान चलता रहे साथी देसी शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए देसी शराब के कारोबार को पूरी तरह से बंद करवाएं। उन्होंने कहा कि लगातार आम जनमानस के बीच मधुर संबंध स्थापित करते हुए पुलिस और पब्लिक के बीच में दूरी को खत्म करें जिससे कि लोगों का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। इस मौके पर उन्होंने कई अन्य दिशा-निर्देश भी जारी किए।