सिमडेगा
यूसी सामटोली में सिस्टर अगुस्टीना के धर्मसमाज जीवन का 60 वर्ष एवं सि. अनिमा के धर्मसमाज के 25 वर्ष पूरा होने पर जुबली समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों सिस्टरों को जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने बुके देकर बधाई दी। साथ ही दोनों सिस्टर के सुखमय एवं खुशहाल जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। जोसिमा खाखा ने कहा कि किसी भी धर्मसमाज के लिए ईश्वर की सेवा करते हुए जुबली वर्ष में प्रवेश करना एतिहासिक क्षण होता है। आज सिस्टर अगुस्टीना के धर्मसमाज जीवन का 60 वर्ष एवं सि. अनिमा के धर्मसमाज के 25 वर्ष पूरा हो चुका है और दोनों धर्मबहनें देश के लिए ईमानदारी से दायित्व निभा रहे हैं। मौके ओर दोनों सिस्टरों ने भी अपना अनुभव साझा किया। साथ ही अपनी सफलता के लिए ईश्वर के प्रति आभार जताया।
