जलडेगा में शिविर लगाकर बनाया गया 59 लोगों का प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस

जलडेगा:जलडेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश जी ने बताया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जिले में अधिक अधिक लोग आकर लाइसेंस बनवा सके इसके लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिवहन कार्यालय से आए बरनाबास सुरीन, राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को शिविर में कुल 59 लोगों का लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदन दिया। नाराजगी जताते हुए जिला परिवहन कार्यालय के दोनो कंप्यूटर ऑपरेटर ने कहा कि कैंप में इतना सेवा देने के बाबजूद भी उन्हे प्रखंड सह अंचल कार्यालय के द्वारा एक गिलास पानी तक नहीं दिया गया।

विधायक भूषण बाड़ा ने शून्यकाल में कई जर्जर सड़क को दुरुस्‍त कराने की रखी मांग

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने विस सत्र के माध्‍यम से जर्जर सड़कों का मरम्‍मत कराने की मांग की है। विधायक ने मानसून सत्र में कहा है कि बरसात के बाद जिले के अधिकतर कालीकरण पथ जर्जर हो चुकी है। इन सड़कों में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। खासकर जिला मुख्यालय से एस्‍ट्रोटर्फ स्‍टेडियम होते सामटोली पथ, अल्बर्ट एक्का मैदान से सिमडेगा कॉलेज तक का पहुंच पथ, सिमडेगा-कुरडेग पथ, पाकरटांड़-आसनबेड़ा पथ सहित कई सड़कों की स्थिति तो काफी दयनीय हो गयी है। इस सड़क में अब तक कई लोग हादसे का शिकार भी हो चुके हैं। वहीं अतः इन सड़कों का जल्द से जल्द मरम्मत कराने की मांग करता हूँ। सामटोली स्थित स्‍कूल जाने वाले स्‍कूली बच्‍चों को अवागमण में काफी परेशानी हो रही है। सड़क जर्जर होने से यहां से गुजरने वाले हजारो बच्‍चों के सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। विधायक सभी जर्जर सड़कों का जल्‍द मरम्‍मत कराने अथवा निर्माण कराने की मांग की है।

नई चेतना पहल के तहत नगर परिषद की ओर से महिलाओं की निकाली गई रैली

सिमडेगा: सिमडेगा शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के सामुदायिक भवन सलडेगा में मंगलवार को नई चेतना पहल बदलाव के तहत लैंगिक भेदभाव के विरुद्ध चर्चा का हुआ आयोजन। इस चर्चा बैठक का आयोजन एरिया लेवल फेडरेशन के द्वारा किया गया था जिसमें DAY-NULM की संसाधन सेवी विनिता कूजूर मुख्य रुप से उपस्थित थीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए घरेलु हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी देते हुए लैंगिक हिंसा को रोकने संबंधी व्यवस्थाओं के बारे सभी विस्तारपूर्वक बताया। वहीं अगुस्टीना सोरेंग ने महिलाओं को हर तरीके से हिंसा से पीङित महिलाओं को साथ देने और उनकी मदद को प्रेरित किया जिससे कोई भी महिला खुद को अकेला एवं तिरस्कृत न समझें और संगठित रहकर महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा के हित में सहयोगी बन सकें। लैंगिक भेदभाव को खत्म करने के लिए स्वयं के परिवार से शुरुआत कर लङके लङकियों के परवरिश में भेदभाव नहीं करने की अपील की। मौके पर गुङिया देवी,जानकी देवी, आशा देवी, सुमन देवी, छोटी आदि महिलाएं उपस्थित थीं।

भाजपा मंत्री तुलसी साहू ने बिजली विभाग के अभियंता से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू ने मंगलवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात किए और उन्होंने बिजली के विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे आम जानता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले में 25 केवी 63 केवी 100 केवी का ट्रांसफरमर जहां-जहां जला हुआ है सभी जगह का ट्रांसफार्मर अभिलंब बदला जाए जहां-जहां तार की स्थिति जर्जर है वहां ठीक कराया जाए बिजली बिल नियमित रूप से नहीं मिल रहा है एक बार इकट्ठा आम जनता को बिजली बिल देने में समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए प्रत्येक पंचायत में नियमित रूप से प्रत्येक माह बिजली बिल दिया जाए ताकि आम जनता समय पर अपना बिजली बिल का भुगतान कर सके।उन्होंने कहा बच्चों को पढ़ने लिखने के समय में या घर के कामकाज के समय में बिजली कटौती किया जाता है जिससे बच्चों को पढ़ने लिखने या घर के लोगों को अन्य कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसे समय बदलते हुए निर्धारित समय में ही बिजली की कटौती किया जाए ।कार्यपालक अभियंता के द्वारा सभी बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अस्वस्थ कराया गया है कि आम जनता की जो समस्याएं हैं आपके द्वारा जो समस्याओं से मुझे अवगत कराया गया उन सभी समस्याओं को मैं निराकरण कराने का प्रयास करूंगा।

जैन गुरुकुल टुकुपानी में मनाया चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान का जन्म उत्सव

ठेठईटांगर:टुकुपानी के जैन गुरुकुल में 23 वें तीर्थंकर पार्श्वनाथ भगवान का मंगलवार को जन्म उत्सव मनाया गया। इस दौरान मंगलाचरण के साथ ही सभा को सम्बोधित करते हुए कथावाचक डॉ. पद्मराज स्वामी महाराज ने कहा हम सबके जीवन में कष्ट अवश्य आते हैं। जो व्यक्ति उत्कृष्ट श्रद्धा के साथ प्रभु पार्श्वनाथ के नाम का सुमिरण करता है वह कष्टमुक्त हो जाता। कष्टों से निजात पाने के दो ही उपाय हैं, एक तो यह कि हम अपनी शक्ति को बढ़ाएं और कष्टों पर विजयी बनें। दूसरा यह कि उनका नामस्मरण करें जो सभी कष्टों से मुक्त हो चुके हों। इसी श्रेणी में परमात्मा के नाम की गणना है।मौके पर स्वामी ने भगवान की अष्ट प्रकारी पूजा सम्पन्न करवाई। मारवाड़ी महिला समिति एवं ओमप्रकाश अग्रवाल की तरफ से जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण किया गया महिला समिति के इस कार्य की स्वामी ने भरपूर सराहना की गुरुमा ने सुमधुर भजनों से भक्ति रस की छटा बिखेर दी।

प्रसाद वितरण में पवन जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। मौके पर ओमी अग्रवाल, पवन जैन, अशोक जैन, सत्यभामा बंसल, माया अग्रवाल, रेखा जैन, सावित्री अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, ऊषा जैन, शुशीला खोवाला, सुषमा बंसल, शारदा बंसल, गायत्री शर्मा, सीमा अग्रवाल, शकुंतला अग्रवाल, ऊषा मित्तल, कमलेश बोन्दिया, सारिका जैन, कुसुम शर्मा, सन्तोष अग्रवाल, अनु देवी, रेखा रानी, श्रीमती सीताराम अग्रवाल, श्रीमती कैलाश अग्रवाल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

सुबह 11 बजे तक बंद मिला कोनमेरला पंचायत भवन,मुखिया ने जताई नाराजगी

जलडेगा :प्रखण्ड के कोनमेरला पंचायत सचिवालय एवं सचिवालय में संचालित प्रज्ञा केंद्र दिन के ग्यारह बजे तक नहीं खुला था। पंचायत सचिवालय में कार्यरत मुखिया समेत कार्यरत सभी कर्मी अनुपस्थित थे। पंचायत सचिवालय बन्द होने के कारण लोग परेशान थे। मौके पर मौजूद भुण्डुपानी निवासी रैयान कन्डुलना समेत एक युवक ने बताया कि फसल राहत योजना संबंधित केवाईसी कराना था लेकिन पंचायत सचिवालय बन्द है। एक ग्रामीण ने बताया कि उसे जाति आवासीय आय प्रमाण पत्र आवेदन जमा करना था लेकिन प्रज्ञा केंद्र भी बंद है। इधर मुखिया अनिमा तोपनो से बात करने पर उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव प्रखण्ड मुख्यालय बैठक में भाग लेने गए हुए थे एवं रोजगार सेवक क्षेत्र भ्रमण पर थे। और मैं निजी कार्य से व्यस्त थी, लेकिन उन्होंने प्रज्ञा केंद्र संचालक की कार्यशैली को गलत बताया, उन्होंने कहा कि प्रज्ञा केंद्र संचालक सुनील साहू को नियमित प्रज्ञा केंद्र खोलने का नोटिस भी दिया जा चुका है, लेकिन वो बात नहीं सुनता है।

अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने केशलपुर स्कूल का किया निरीक्षण सुविधाओं की ली जानकारी

पाकरटांड:- अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी श्री बादल राज ने मंगलवार को राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय केसलपुर का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने प्रातकाल पुलिस अंकल टुटोरिअल कक्षा में दसवीं बोर्ड के बच्चों को अंग्रेजी पढ़ाया उसके बाद विद्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने प्रार्थना में भाग लेकर कक्षाओं में पठन-पाठन की भी निरीक्षण करते हुए जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्यालय में संसाधनों की कमी के बावजूद जिस प्रकार से यहां पर संचालन की व्यवस्था जा रही है उसकी उन्होंने तारीफ की। विद्यालय के बच्चों को उन्होंने अपना परिचय देने को कहा बच्चों का जवाब सुनकर उन्होंने विद्यालय की प्रशंसा की। बच्चों से बातचीत और कक्षा में अनुश्रवण में उन्हें बच्चों को पढ़ाई के कई टिप्स दिए उन्होंने मध्यान भोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए किचन गार्डन के विकास पर सुझाव दिया साथ साथ उन्होंने विद्यालय के खेल के मैदान का निरीक्षण करते हुए उन्होंने चार पांच खेलों के कोर्स के विकास के लिए निर्देश दिया। विद्यालय में गार्डन के विकास का सुझाव देते हुए विद्यालय के संचालन की तारीफ की।

क्रिसमस एवं नववर्ष को लेकर बानो थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

बानो:क्रिसमस एवं नव वर्ष को लेकर बानो थाना परिसर में मंगलवार को प्रमुख सुधीर डांग,थाना प्रभारी प्रभात कुमार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई।थाना प्रभारी ने उपस्थित जन प्रतिनिधियो से अनुरोध करते हुए कहा कि त्योहार को ख़ुशी पूर्वक मनाया जाय लेकिन आपके आस पास अवैध रूप से शराब बनाये जाने पर प्रतिबंध लगाने में सहयोग करें उन्होंने कहा कि पुलिस प्रसासन इसके लिए कृत संकल्प है ।अवैध शराब बनाने को रोकने के लिये छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है,नशे में बाइक चलाने पर दुर्घटना बफह गई है जिससे कितनी जिंदगी समाप्त हो जारही है पुलिस प्रशासन से जो सहयोग चाहिए मिलेगा ।1 जनवरी को प्रखण्ड के सभी पिकनिक स्थल में थाना के पुलिस पदाधिकारी,निगरानी रखी जाएगी ।वाहन चालक हेलमेट पहन कर चले ।मौके एस आई कामेश्वर उरांव ,बीस सूत्री अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक ,डॉ रबि कुमार ,सुरेंद्र उरांव , समिति के गंधर्व सिंह, बानो मुखिया विश्व्नाथ बड़ाईक मो अंजुम अंसारी, मो हनान, मो फैज मो शाबिर, विजय नंद उपाध्याय, ब, सोय मुखिया सोमारी कैथवार , कॉन्सोदे मुखिया सीता कुमारी, आदि लोग उपस्थित थे।

क्रिसमस एवं नववर्ष को लेकर बानो थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

बानो:क्रिसमस एवं नव वर्ष को लेकर बानो थाना परिसर में मंगलवार को प्रमुख सुधीर डांग,थाना प्रभारी प्रभात कुमार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक हुई।थाना प्रभारी ने उपस्थित जन प्रतिनिधियो से अनुरोध करते हुए कहा कि त्योहार को ख़ुशी पूर्वक मनाया जाय लेकिन आपके आस पास अवैध रूप से शराब बनाये जाने पर प्रतिबंध लगाने में सहयोग करें उन्होंने कहा कि पुलिस प्रसासन इसके लिए कृत संकल्प है ।अवैध शराब बनाने को रोकने के लिये छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है,नशे में बाइक चलाने पर दुर्घटना बफह गई है जिससे कितनी जिंदगी समाप्त हो जारही है पुलिस प्रशासन से जो सहयोग चाहिए मिलेगा ।1 जनवरी को प्रखण्ड के सभी पिकनिक स्थल में थाना के पुलिस पदाधिकारी,निगरानी रखी जाएगी ।वाहन चालक हेलमेट पहन कर चले ।मौके एस आई कामेश्वर उरांव ,बीस सूत्री अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक ,डॉ रबि कुमार ,सुरेंद्र उरांव , समिति के गंधर्व सिंह, बानो मुखिया विश्व्नाथ बड़ाईक मो अंजुम अंसारी, मो हनान, मो फैज मो शाबिर, विजय नंद उपाध्याय, ब, सोय मुखिया सोमारी कैथवार , कॉन्सोदे मुखिया सीता कुमारी, आदि लोग उपस्थित थे।

उपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की हुई समीक्षा

सिमडेगाः- उपायुक्त सिमडेगा आर. राॅनीटा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन हुआ।बैठक में उपायुक्त ने जिले में आधार निर्माण से सम्बंधित कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने जिला व प्रखण्ड पंचायतों में कितना सीएससी सेन्टर है जिसकी जानकारी ली। साथ ही प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर संचालित आधार सेवाओं की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने जिले में 5 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों का अनिवार्य बायोमैट्रिक अपडेट कराने हेतु स्कूलों में जब अभिभावकों की संगोष्ठी का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों का बायोमैट्रिक अपडेट कराने से संबंधित सूचना देने की बात कहीं। समिति के द्वारा बताया गया कि सभी सिमडेगा जिले के निवासी द्वारा आधार कार्ड बनवाया गया है जिसमें यदि 5 से 10 वर्ष हो चुका और अब तक उस आधार कार्ड में कभी भी कोई अपडेट नहीं कराया गया है तो उनका आधार कार्ड रद्द हो जायेगा। जिसके तहत् उपायुक्त ने ग्रामीणों के बीच अपना एक पहचान पत्र के साथ प्रज्ञा केंद्र पर आधार कार्ड अपडेट कराने, सुधार कराने एवं आधार कार्ड पर मोबाइल नम्बर जुड़वाने से सम्बंधित कार्यों की प्रखण्ड, पंचायत व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने जिले में संचालित आधार सेवाओं को सभी पंचायत व गांव स्तर पर सफल संचालन कराने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश दिये।

Translate »
error: Content is protected !!