जलडेगा में शिविर लगाकर बनाया गया 59 लोगों का प्रशिक्षु ड्राइविंग लाइसेंस
जलडेगा:जलडेगा प्रखंड सह अंचल कार्यालय में मंगलवार को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ओमप्रकाश जी ने बताया कि सड़क सुरक्षा की दृष्टि से जिले में अधिक अधिक लोग आकर लाइसेंस बनवा सके इसके लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला परिवहन कार्यालय से आए बरनाबास सुरीन, राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को शिविर में कुल 59 लोगों का लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदन दिया। नाराजगी जताते हुए जिला परिवहन कार्यालय के दोनो कंप्यूटर ऑपरेटर ने कहा कि कैंप में इतना सेवा देने के बाबजूद भी उन्हे प्रखंड सह अंचल कार्यालय के द्वारा एक गिलास पानी तक नहीं दिया गया।











