सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री तुलसी कुमार साहू ने मंगलवार को बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से उनके कार्यालय में जाकर मुलाकात किए और उन्होंने बिजली के विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे आम जानता के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि जिले में 25 केवी 63 केवी 100 केवी का ट्रांसफरमर जहां-जहां जला हुआ है सभी जगह का ट्रांसफार्मर अभिलंब बदला जाए जहां-जहां तार की स्थिति जर्जर है वहां ठीक कराया जाए बिजली बिल नियमित रूप से नहीं मिल रहा है एक बार इकट्ठा आम जनता को बिजली बिल देने में समस्या उत्पन्न हो रही है। इसलिए प्रत्येक पंचायत में नियमित रूप से प्रत्येक माह बिजली बिल दिया जाए ताकि आम जनता समय पर अपना बिजली बिल का भुगतान कर सके।उन्होंने कहा बच्चों को पढ़ने लिखने के समय में या घर के कामकाज के समय में बिजली कटौती किया जाता है जिससे बच्चों को पढ़ने लिखने या घर के लोगों को अन्य कार्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है जिसे समय बदलते हुए निर्धारित समय में ही बिजली की कटौती किया जाए ।कार्यपालक अभियंता के द्वारा सभी बातों को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अस्वस्थ कराया गया है कि आम जनता की जो समस्याएं हैं आपके द्वारा जो समस्याओं से मुझे अवगत कराया गया उन सभी समस्याओं को मैं निराकरण कराने का प्रयास करूंगा।

