भाजपा सिमडेगा जिला समिति के कार्यालय में हुई बैठक अटल जी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाएगी भाजपा

सिमडेगा:-भाजपा सिमडेगा जिला कार्यालय में बैठक जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने सभी मंडल अध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की हर वर्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जयंती पर सुशासन दिवस के रूप में मनाती आई है इस बार सुशासन दिवस के साथ-साथ प्रधानमंत्री जी के मन की भी बात है सभी कार्यकर्ता उस दिन अपने-अपने मंडल के बूथ में जाकर सुशासन दिवस मनाएंगे एवं मन की बात सुनेंगे।मुख्य अतिथि के तौर पर जिला के संगठन प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की झारखंड राज्य पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की देन है इस बात को हमें सुशासन दिवस के रूप में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचानी है।साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुननी है एवं कार्यकर्ताओं सहित आम जनता को भी सुनानी है।

सोशल मीडिया प्रभारी रवि गुप्ता ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यक्रम की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन महामंत्री दीपक पुरी ने किया मौके प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दुर्ग विजय सिंहदेव ,जिप सदस्य कृष्णा बड़ाईक ,मनिंदर बिंझिया सतीश पांडे वीरेंद्र पांडा, महेश साहू ,नवीन सिंह, प्रणव कुमार ,हीराराम ,तुलसी साहू घनश्याम , नरेंद्र बडाईक, श्रीलाल साहू सिंह, देवकीनंदन साय अजय सिंह ,कृष्णा बड़ाईक ,सतनारायण प्रसाद एवं जिला मीडिया प्रभारी कृष्णा ठाकुर आदि मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment