पैतनो से टाटी रेलवे स्टेशन तक जर्जर पथ को लेकर कोलेबिरा विधायक ने उठाया सदन में मांग

सिमडेगा:कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने शीतकालीन सत्र पर आवाज उठाते हुए जलडेगा के पैतनो से टाटी रेलवे स्टेशन तक कालीकरण पथ जो 3 वर्ष पूर्व कार्य हुआ था उसे कहा कि घटिया निर्माण कार्य के कारण यह सड़क अत्यधिक खराब एवं जर्जर अवस्था में आ गया है ऐसे में अतः सदन के माध्यम से मांग करता हूं कि विभागीय जांच करते हुए इस पथ का यथाशीघ्र मरम्मती सृद्रढीकरण का कार्य किया जाए।विधायक ने बताया कि यह सड़क बहुत ही जर्जर स्थिति में है इस क्षेत्र के जनता मुझे बताया कि यहां पर कोई भी वाहन का आने जाने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था साथ ही आए दिन दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है जिसके कारण इस सड़क को लेकर चिंतित था और जिसे सदन में उठाया ताकि यह सड़क जल्द से जल्द बनाया जाए।

Related posts

Leave a Comment