सिमडेगा: कोरोना की आशंका को देखते हुए बस स्टैंड में कोरोना जांच शिविर लगाया गया है। सीएस डा नवल कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मियों ने एंटीजेन रैपिड कीट के माध्यम से यात्रियों का कोरोना जांच किया। बताया गया कि जांच में कोई भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाया गया है। बताया गया कि बिहार के गया जिले कोरोना मरीज पाए जाने के बाद बस स्टैंड में कोरोना जांच की मांग की गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बस स्टैंड में शिविर लगाया गया। सीएस ने जिलेवासियो से सावधानी बरतने की अपील की है। उन्होने सभी लोगो से बुस्टर डोज लेने और नियमित रुप से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि जागरुकता और सावधानी ही कोरोना से लड़ने का सटीक हथियार है।
