सिमडेगा-सिमडेगा में शनिवार को जिला स्तरीय डीलर संघ की बैठक अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में ईश्वर प्रसाद की अध्यक्षता में की गई ।जिसमें डीलरों की विभिन्न प्रकार की समस्या सहित कई प्रकार के बिंदुओं पर चर्चा किया गया जिसके बाद पुरानी कमेटी को भंग करते हुए नया कमेटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया जिसमें अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद, उपाध्यक्ष सुश्री हर्षित बरला,सचिव मुकेश कुमार पंडा , उपसचिव मनोज प्रसाद एवं
कोषाध्यक्ष मुर्तजा हुसैन तथा
संरक्षक ईश्वर प्रसाद , मुक्तिनाथ पाठक, राजू साव एवं
मीडिया प्रभारी रोशन जयसवाल अभिजित साह को बनाया जबकि
कार्यकारिणी सदस्य मेराज आलम, वेरनादेत सोरेंग, किस्मती देवी, रवि प्रसाद ,लेतारेस टोपो, रजनीकांत प्रसाद ,एजाज हुसैन ,सरयू प्रसाद, निकोलसन कौगाड़ी, रामचंद्र सिंह, वीरसमुन्नी देवी ,लोकनाथ सिंह, रमेश साहु ,अनिल बड़ाईक ,आदित्य प्रसाद, श्याम सुंदर साहू ,जितेन्द्र कुमार, गंगा प्रसाद एवं जिले के सभी प्रखंडों से आये हुए सैकड़ों डीलर उपस्थित थे।
