खतियानी जोहार यात्रा को लेकर झामुमो ने किया जिला कार्यालय में समीक्षा बैठक

सिमडेगा: सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला कर्यालय सिमडेगा में जिला अध्यक्ष अनिल कन्डुलना की अध्यक्षता में विशेष बैठक रखा गया। इस बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि बुधवार को समय 11:00 बजे पार्टी कार्यालय में जिला के सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड समितियों के साथ 23 जनवरी को होने वाले मुख्यमंत्री की खतियानी जोहर यात्रा को लेकर विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की जाएगी।जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 23 को अलबर्ट एक्का स्टेडियम में दिन के 12:00 बजे पहुँचेंगे उन्होंने कहा इसके लिए प्रचार प्रसार की स्थिति की जानकारी हेतु यह बैठक बुलाया गया है।मौके पर सचिव सफीक खान, जिला उपाध्यक्ष अनिल तिर्की, आस्कर डांग, कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, संगठन सचिव कल्याण मिंज, विपिन कुल्लू, केन्द्रीय सदस्य मो. शाहिद, जिला बीस सूत्री सदस्य संजीव डांग, सुमन मिंज, संजय तिर्की, अनस आलम, बीरबल महतो, मो. सिकंदर, कंचन कबीर, राजेश बाड़ा, फ्रैंकलिन तिर्की एवं अन्य सहयोगी सदस्य रहे।

Related posts

Leave a Comment