ठेठईटांगर:- क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े हाथियों के द्वारा लोगों को निशाना बनाने के साथ-साथ घर में रखे अनाज मकान सहित अन्य चीजों को भी तहस-नहस कर रहे हैं पिछले दिनों कई बार जंगली हाथियों का आतंक जारी रहा एक बार फिर से बीती रात ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कोंनपाला के गढ़ियाबहार गांव में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े हाथी के द्वारा प्रीतम प्रधान एवं माटिल्डा बा नामक किसान परिवार के घर को नष्ट करते हुए घर में रखे अनाज सहित अन्य सामानों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह क्षेत्र के जिप सदस्य अजय एक्का,मुखिया फ्रांसिसिका एक्का,पूर्व उप मुखिया दीपक लकड़ा, पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए हालचाल जाना जहां पर बताया कि शाम होने के साथ ही जंगली हाथी का झुंड गांव में पहुंच जाता है और गांव वाले किसी तरह भागकर जान बचाते हैं जिस पर जिप सदस्य एवं आए हुए जनप्रतिनिधियों ने विभाग से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही इसके अलावा वन विभाग के माध्यम से क्षेत्र में हाथी भगाने के लिए सामग्री एवं लोगों को प्रशिक्षण दिलाने की मांग करने की बात कही।
