प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बीरु में बाटें दो मरीज को पोषण किट

सिमडेगा:प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत बीरु में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में चिन्हित दो टीबी मरीजों के बीच पोषाहार का वितरण निक्षय मित्र डा पदम् प्रकाश साह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सिमडेगा एवं डॉ योगेंद्र चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डा पदम् प्रकाश साह, संतोष कुमार पंडा, वरीय चिकित्सा पर्यवेक्षक, सिमडेगा उपस्थित थे।मौके पर गाँव में चिन्हित दो टीबी मरीजों अनुप लकड़ा एवं सुनील बाः के बीच पोषण आहार का वितरण किया गया उन्हें पोषण आहार के रूप में आटा दाल, तेल, पाउडर दूध इत्यादि वितरित किया गया। कार्यक्रम में डा० पदम् प्रकाश साह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, सिमडेगा द्वारा बताया गया कि टी० बी० मरीजों को पोषण आहार लेना बेहद जरूरी है। उन्होने कहा कि पौष्टिक भोजन से शरीर में इम्युनिटी पावर बढ़ती है जो टीबी बीमारी के इलाज में काफी सहायक होती है। उन्होने कहा कि सही देखभाल और उचित उपचार से टीबी बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।

उन्होने कहा कि टी बी० बीमारी को दूर भगाने के लिए निक्षय मित्रों को आगे आना होगा, निक्षय मित्र द्वारा ही टीबी मरीजों को पोषण आहार का वितरण किया जाना है। अबतक सिमडेगा जिला में व्यक्तिगत रूप से कई लोगों द्वारा निक्षय मित्र बने हैं एवं टीबी मरीजों को उनके द्वारा पोषण आहार दिया जा रहा है। मौके पर उन्होने कहा कि समाज में फैल रही टीबी बीमारी से निजात पाने के लिए समाज में वैसे व्यक्ति जिनमें दो सप्ताह से अधिक खाँसी, वजन कम होना, धीमा बुखार, बलगम में खून आनाप कमजोरी का अनुभव होना आदि हो तो निकट के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर बलगम का जाँच करायें। टी० बी० मरीज पाये जाने के उपरांत स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा संबंधित मरीज को मुफ्त में टी० बी० दवाई दी जाती है साथ ही चिकित्सा अवधि तक उन्हें पाँच सौ महीना दिया जाता है। उन्होने लोगों से अपील की कि यक्ष्मा संबंधित बीमारी के लक्षण एवं इलाज के बारे में जानकारी गांव व समाज के अन्य लोगों तक पहुँचाने की अपील की। मौके पर कई ग्रामवासी भी उपस्थित थे।

46 बटालियन एनसीसी गुमला के कमान अधिकारी पहुंचे एसएस प्लस टू सिमडेगा

एनसीसी कैडेट्स वर्दी के महत्व को समझ उसके अनुरूप करे क्रियाकलाप: कर्नल नवीन कुमार

सिमडेगा:एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा में 46 बटालियन एनसीसी गुमला के कमान अधिकारी कर्नल नवीन कुमार का भव्य स्वागत झारखंडी पारंपरिक रीति रिवाज से किया गया।मौके पर अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। कमान अधिकारी ने अपने संबोधन की शुरुआत जय हिंद का नारा लगवा कर किया। उन्होंने बच्चों से कहा तुम्हें आज जितनी मौके और अवसर प्राप्त है उसके महत्व को समझ कर काम करना है। एनसीसी कैडेट्स को कहा वर्दी के महत्व को समझो और उसके अनुरूप अपना क्रियाकलाप करना है समाज आपको औरों से हटकर सम्मान देती है। उन्होंने यह भी कहा जीवन में कभी भी भेड़ की चाल में नहीं चलना अपितु सोच समझकर अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे बढ़ना यदि समझ में नहीं आए तो अपने माता-पिता और गुरुजनों की सलाह लेना। अपने अभिभाषण में हिंदी और मातृभाषा पर विशेष बल देते हुए कहा अंग्रेजी जानना ज्ञान की परिभाषा नहीं हो सकती है हमें अपने भाषा संस्कृति रीति रिवाज को विशेष महत्व देना चाहिए इसी में हम सब का कल्याण है और हमारे देश का विकास भी संभव है।

वही अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने भी छात्र छात्राओं को मिलिट्री लाइफ के विषय में बताते हुए कहा लक्ष्य निर्धारित करो और अनुशासन के साथ आगे बढ़ो ताकि अपना और समाज दोनों का नाम रोशन कर सको। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अब्राहम केरकेट्टा के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। कर्नल नवीन कुमार को एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर सत्यजीत कुमार एवं अब्राहम केरकेट्टा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया सूबेदार ओंकार सिंह एवं बीएचएम संजीव कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी को अंग वस्त्र देकर सम्मान किया गया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन वही सत्यजीत कुमार के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कमांडिंग ऑफिसर के द्वारा बहुमूल्य समय हमारे विद्यालय को प्राप्त है इससे विद्यालय में नई ऊर्जा की संचार होगी और एनसीसी के कार्य और तेजी से होंगे। मंच संचालन संजीव कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक अजीत किड़ो, अमन राज, अनिल कुमार एवं विद्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

बानो थाना में शांति समिति की हुई बैठक ,शांति पूर्ण तरिके से मनाने का लिया निर्णय

बानो :होली महा पर्व को लेकर बानो थाना में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि होली का पर्व आपसी प्रेम का पर्व है मेल जोल के साथ खेले जो रंग नही लगाना चाहता हो उसे न लगाएं वही जिला परिषद बिरजो कंडुलना ने कहा ये पर्व आपसी द्वेष को भुला कर खेले।प्रमुख सुधीर डांग ने कहा रंग खरीदने के समय अच्छी कम्पनी रंग ही खरीदे जिससे त्वचा को कोई हानि न हो । थाना प्रभारी फिलिप मिंज ने कहा होली रंगों का त्योहार है।आपसी सहयोग से होली खेले। ध्यान रखें कि कोई हुड़दंग न करें।किसी को तकलीफ न हो जबरजस्ती न लगाएं, बृद्ध व बच्चों को रंग न लगाए कीचड़ का उपयोग करने से रोकें। इस समय पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही हैं ।आप सब हेलमेट पहने।

और लोगो को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें। वही थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व के दौरान माहौल खराब ना हो इस को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में लगातार गस्ती अभियान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति संप्रदायिक हिंसा भड़काऊ वाली पोस्ट ना कर पाए।बैठक में होली मिलन समारोह में नागपुरी गायक रूपेश बड़ाईक के गीत के साथ एक दूसरे को रंग लगाया। लोग एक दूसरे को रंग लगा कर बधाई दिया ।मौके पर चिकित्सा प्रभारी संजय कुमार रवि , एस आई जितेश कुमार, बीस सूत्री प्रखण्ड अध्यक्ष बिदेशिया बड़ाईक, बानो मुखिया विश्व्नाथ बड़ाईक ,सीता कुमारी, कृपा हेमरोम ,विश्वम्भर सिंह मो अंजुम ,नियरजन जोजोवर, सुजीत सिंह ,गोपाल सिंह आदि लोग उपस्थित थे।

हनुमान मंदिर वार्षिक महोत्सव के मौके पर कलश यात्रा के साथ शुरू हुई अखंड हरिकीर्तन

पाकरटांड:-पाकरटांड थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर की वार्षिक महोत्सव के मौके पर बुधवार की सुबह भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं युवतियां भगवा वस्त्र धारण करते हुए नदी से जल लेकर नगर भ्रमण करते हुए थाना स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे जहां पर कलश यात्रा का समापन हुआ किधर कलश यात्रा में यजमान के रूप में अंचलाधिकारी अमित कुमार सपत्नीक शामिल हुए हैं इधर कलश यात्रा के समापन के पश्चात अधिवास पूजन के साथ ही 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन प्रारंभ हुई अखंड हरिकीर्तन में पाकरटांड,कोबांग,तामड़ा,सिकरियाटाड,भेलवाडीह बसतपुर सहित आसपास के दर्जनों गांव की टीम शामिल है

जहां पर हरे राम हरे कृष्ण के जयघोष के साथ पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना दिया गया है वही समिति के सुदर्शन सिंह ने बताया कि आज अखंड हरिकीर्तन का समापन होगा इस मौके पर हवन पूजन एवं नगर भ्रमण के साथ भंडारे का आयोजन किया है जिसमें सभी लोगों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वही प्रखंड अध्यक्ष राधेश्याम प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि दीप नारायण दास,रामहरि प्रसाद,सीताराम प्रसाद, सहित आसपास के काफी संख्या में लोगों की भूमिका है।

अज्ञात बीमारी से कोलमडेगा में 20 बकरियों की मौत

जलडेगा:जलडेगा के कोलमडेगा में अज्ञात बीमारी के कारण लगभग बीस बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। इधर, एक साथ बड़ी संख्या में बकरियों की मौत के बाद बकरी पालक परिवारों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। हजारों रुपए की बकरियां मौत का शिकार हो चुकी हैं, लेकिन बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं कई अन्य बकरियां भी बीमारी से ग्रसित है।

जिसके कारण पशुपालकों में इस बीमारी को लेकर काफी चिंता नजर आ रही है। पशुपालको ने बताया की अज्ञात बीमारी के कारण बकरियों की हो रही मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं लग पाया है। इस कारण पशुपालक काफी चिंतित नजर आ रहे हैं। लोगों ने पशुपालन विभाग से मदद की गुहार लगाई है।

जिम्मेदारों की अनदेखी: सड़क पर मौत का गड्ढा

पाइपलाइन लीकेज से टूटी सड़क, शिकायतों के बाद भी समाधान नहीं

जलडेगा प्रखंड के पतिअम्बा पीपल पेड़ मोड़ के पास जलडेगा लचरागढ़ मेन रोड पर बीच सड़क में गड्ढा होने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के बीच गड्ढा दुर्घटना को आमंत्रित कर रही है। लेकिन यह किसी को नहीं दिख रहा है। सब एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। टूट रही सड़क को लेकर प्रशासन गंभीर नहीं होने से आमजन को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बीच सड़क पर सप्लाई पानी पाइप लीकेज से गड्ढा बना हुआ है, लगातार शिकायतों के बाद भी अभी तक लीकेज को ठीक नही किया गया।पेयजल लाइन के पाइप टूट जाने से रोजाना उसमें से हजारों लीटर पानी सड़क से होकर खेत पर बह रहा है। सप्लाई खोलने के दौरान बहने वाले पानी से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसको लेकर वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों ने बताया कि बीच सड़क में टूटी पेयजल लाइन एक घुमावदार मोड़ के पास होने के कारण सड़क मे बना गड्ढा वाहन चालकों को दिखाई नहीं देता है। जिसके चलते वाहन टूटी सड़क के गड्ढे में गिरने से हादसे का शिकार हो सकते हैं।

क्या कहते हैं सीओ

मामले पर सीओ डॉ खगेन महतो ने कहा की संवेदक की लापरवाही और कार्य में अनियमितता के कारण आए दिन हमेशा पानी लीकेज की शिकायत सुनने को मिलती है। लेकिन यहां पानी लीकेज से मुख्य सड़क टूट रहा है, जो गंभीर मामला है, उन्होंने कहा की विभागीय अधिकारियों और संबंधित जेई एई से बात कर के मामले की जानकारी दिया जायेगा जिससे पानी लीकेज की समस्या खत्म हो सके।

मेडिकल प्रोटेक्शन सहित अन्य मांगों को लेकर सिमडेगा में डॉक्टरों का रहा कार्य बहिष्कार बंद रही सेवाएं

सिमडेगा:हाल के दिनों में राज्य के अलग-अलग अस्पतालों में चिकित्सकों के साथ हुए दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसे लेकर सिमडेगा में भी आक्रोश देखने को मिला। मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट समेत अन्य मांगों के पूरा नहीं होने से नाराज सिमडेगा के चिकित्सक बुधवार को ओपीडी हड़ताल पर रहे। सदर अस्पताल समेत जिले के सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों की ओपीडी बंद रही, जिससे मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी में चिकित्सक अपनी सेवाएं देते नजर आए। आईएमए और झांसा के बैनर तले जिले के तमाम चिकित्सक हड़ताल पर बैठे रहे और अपनी मांगो के समर्थन में आवाज बुलंद की। सिमडेगा सदर अस्पताल में सभी डॉक्टर एक साथ बैठकर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करते हुए अपने हक अधिकार की मांग की। झांसा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ पदम प्रकाश शाह ने कहा कि पूरे राज्य में चिकित्सकों पर लगातार हमले हो रहे हैं, बावजूद इसके सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं कर रही है, ऐसे में नहीं चाहते हुए भी उन्हें मरीजों को कष्ट देकर हड़ताल पर जाना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होने से राज्य के तमाम चिकित्सकों में असुरक्षा की भावना है, जिसके कारण सुरक्षित माहौल नहीं मिलने से मरीजों का बेहतर ढंग से इलाज भी नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि 5 सालों से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करने की मांग हो रही है लेकिन सरकार ने आश्वासन के सिवा अब तक डॉक्टरों को कुछ भी नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री से वार्ता हुई थी जहां पर उन्होंने इस चीज का आश्वासन दिया था लेकिन वर्तमान समय में जो परिस्थिति है वह किसी से छुपा हुआ नहीं आज गढ़वा हो रांची हो जामताड़ा हो या फिर अन्य जगह हो सभी जगहों पर जनप्रतिनिधि हो या आम जनता के द्वारा डॉक्टरों को प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है जो कि कहीं ना कहीं डॉक्टरों का मनोबल तोड़ने का काम कर रहे हैं उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों को अनदेखा किया तो आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन की जाएगी इसके अलावा हमारी 50 तक की हॉस्पिटल क्लीनिकल स्टेबलस से बाहर की मांग है जिससे कि छोटे-छोटे हॉस्पिटल में कार्यरत लोगों को दिक्कत ना हो। इधर ओपीडी बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा हालांकि इमरजेंसी सेवाएं शुरु रही जिसमें लोग अपने इलाज कराते हुए देखे गए इधर इस मौके पर मुख्य रुप से झांसा के राज्य अध्यक्ष डॉ पदम प्रकाश शाह सिमडेगा सिविल सर्जन डॉ नवल कुमार उपाधीक्षक डॉ राजेश कुमार,झांसा के सचिव सिलवंत एक्का, योगेंद्र चौधरी,सुषमा प्रभा टोप्पो, डॉ भानु प्रताप साहू, शाहिद सदर अस्पताल एवं प्रखंड स्तरीय सभी चिकित्सा पदाधिकारी पूरी तरह से हड़ताल पर रहे।

33 सालों तक निस्वार्थ सेवा देने के लिए हमेशा याद करेगा कॉलेज परिवार : सत्यव्रत ठाकुर

सिमडेगा : पार्वती शर्मा इंटर महिला कॉलेज सिमडेगा के सभागार में प्रो अर्जुन प्रसाद के सेवा निवृत होने के उपरांत उनके विदाई में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.कार्यक्रम के दौरान प्रो अर्जुन प्रसाद व द्वितीय वर्ष की छात्राओं को को सर्वप्रथम प्रथम वर्ष की छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत व नृत्य के द्वारा सभागार तक लाया गया.इसके बाद स्वागत गीत गाकर एवम बुके देकर उनका स्वागत किया गया. प्रो अर्जुन प्रसाद को कॉलेज के प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर के द्वारा शॉल ओढ़ाकर एवम बुके देकर स्वागत किया गया. इसके बाद प्रथम वर्ष की छात्रा ऐमन रजा के द्वारा छात्राओ के सम्मान में सम्मान पत्र पढ़ा गया.वहीं कॉलेज के व्याख्याता के अर्जुन प्रसाद के सम्मान में याख्याता दुर्गविजय सिंह देव के द्वारा सम्मान पत्र पढ़ा गया.वहीं शिक्षक आर के काशी के द्वारा द्वारा भी अर्जुन सर के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई.शिक्षकेत्र कर्मचारी मनोरमा सुनीता मिंज, के द्वारा भी अर्जुन प्रसाद के कार्यों के बारे में विस्तार से बतलाया गया.अर्जुन प्रसाद लगभग 33 वर्षों से पार्वती शर्मा इंटर कॉलेज में अपनी सेवा देने के उपरांत आज सेवा निवृत हुए.प्रो अर्जुन प्रसाद ने बतलाया कि उन्होंने ने अपने सेवा के दौरान लगातार कई वर्षों तक निशुल्क सेवा देकर कॉलेज को जिंदा रखा.

आज उन्ही शिक्षकों के सेवा के बदौलत आज कॉलेज जिंदा है.इससे पहले कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्राओं को भी फाइल व पेन देकर कॉलेज परिवार के द्वारा शुभ कामना देते हुए उनके उजवल भविष्य के लिए बधाई दी गई. साथ ही उन्हें अच्छे अंक लाकर बेहतर रिजल्ट प्राप्त करने की बात कही गई. मौके पर कॉलेज के पुरण बडाईक,रवि पाढ़ी,सतीश सिंह, कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉलेज की छात्रा अमृता कुमारी, आनिमा कुमारी,प्रतिमा कुमारी,सानिया आफरीन,प्रिया लकड़ा,सुमंती कुमारी,लाली भोय,झरणावती कुमारी,भगवती कुमारी,आरती कुमारी ,कृति रानी डुंगडुंग,सबीना लुगुन,सहित अन्य की अहम भूमिका रही.कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य सत्यव्रत ठाकुर के द्वारा किया गया.

कोलेबिरा थाना प्रभारी ने मानव तस्करी, साइबर क्राइम, एवं सड़क सुरक्षा एवं नशाखोरी को लेकर बच्चों को किया जागरूक

कोलेबिरा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा के लचरागढ़ के संत वियनी हाई स्कूल लचरागढ़ विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को मानव तस्करी साइबर क्राइम एवं सड़क सुरक्षा एवं नशाखोरी के प्रति जागरुक किया गया। वही मौके पर उनके द्वारा बच्चों को बताया गया कि मानव तस्करी में किसी भी तरह बच्चे बच्चियों को ठग फुसलाकर शहर से बाहर ले जाया जाता है और शहर में बेच दिया जाता है जिससे हम सबों को बचना है और किसी के कहने पर या किसी भी अनजान व्यक्ति से संपर्क दूरी बनाकर रखें और इस तरह का कार्य से बचे रहना होगा। वहीं दूसरी ओर साइबर क्राइम आजकल बहुत ज्यादा बढ़ गई है लोगों को के अकाउंट से सारे सारे रुपया गायब कर दिए जा रहे हैं अनजान कॉल से दूर रहे किसी अनजान व्यक्ति को अपना एटीएम कार्ड का नंबर एटीएम कार्ड का सीवीवी नंबर आधार नंबर पासबुक नंबर कभी भी ना दें और अनजान कॉल से दूरी बनाकर रखें।

सड़क सुरक्षा को देखते हुए जब भी गाड़ी चलाने की नौबत आए तो सड़क के हर नियमों का पालन जरूर करें अगर दो पहिया वाहन में चलाते हैं तो हेलमेट पहन कर अवश्य चलाएं और चार पहिया वाहन चलाते है तो सिट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही गाड़ी के सभी कागजात लेकर चलें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की शराब का सेवन कभी न करें और घर मौहल्ला में अगर कोई व्यक्ति शराब का सेवन करता है तो उन्हें अवश्य रोकें।

जंगली हाथी द्वारा गड़ियांबहार गांव में दो घरों को किया क्षतिग्रस्त

ठेठईटांगर:- क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े हाथियों के द्वारा लोगों को निशाना बनाने के साथ-साथ घर में रखे अनाज मकान सहित अन्य चीजों को भी तहस-नहस कर रहे हैं पिछले दिनों कई बार जंगली हाथियों का आतंक जारी रहा एक बार फिर से बीती रात ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत कोंनपाला के गढ़ियाबहार गांव में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड से बिछड़े हाथी के द्वारा प्रीतम प्रधान एवं माटिल्डा बा नामक किसान परिवार के घर को नष्ट करते हुए घर में रखे अनाज सहित अन्य सामानों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद बुधवार की सुबह क्षेत्र के जिप सदस्य अजय एक्का,मुखिया फ्रांसिसिका एक्का,पूर्व उप मुखिया दीपक लकड़ा, पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए हालचाल जाना जहां पर बताया कि शाम होने के साथ ही जंगली हाथी का झुंड गांव में पहुंच जाता है और गांव वाले किसी तरह भागकर जान बचाते हैं जिस पर जिप सदस्य एवं आए हुए जनप्रतिनिधियों ने विभाग से जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने की बात कही इसके अलावा वन विभाग के माध्यम से क्षेत्र में हाथी भगाने के लिए सामग्री एवं लोगों को प्रशिक्षण दिलाने की मांग करने की बात कही।

Translate »
error: Content is protected !!