विष्णु साहु बने सिमडेगा जिला पिछड़ा  वर्ग संघर्स समिति के अध्यक्ष

सिमडेगा:एस एस स्कूल सिमडेगा मे जगदीश प्रसाद के अध्यछता पिछड़ा वर्ग संघर्स समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक में समिति के केन्द्रिय अध्यक्ष उदासन नाग ने कहा कि सरकार ने झारखण्ड के सात जिला जिसमे सिमडेगा, लोहरदगा,गुमला,खुटी,चाइबासा,लातेहार,और रांची के रोष्टर मे ओ बी सी का आरक्षण 0%कर दिया है जिसके कारण यहां के ओबीसी के युवक युवतियो को नोकरी में जगह नहीं मीलेगी वहीं गांव की सरकार के चुनाव मे ओबीसी वर्ग के लोगो का एकल पद के अधिकार सहित कइ अधिकार को पहले ही छीन कर समाप्त कर चुकी है ।इस प्रकार ओबीसी समाज को दोयम दर्जा का नागरिक बना दिया है।हमे एक जुट हो कर इसका बिरोध कर अपने अधिकार को वापस लेना है।बैठक मे जिला समिति का गठन किया गया जिसमे जगदीश साहु को केन्द्रिय समिति के मुख्य संरछक रामक्यास राम को जिला समिति के मुख्य संरक्षक,अरबिन्द प्रसाद,कुवंर गोप,नरेश गुप्ता,एवं धर्मेन्द्र को संरक्षक ,विष्णु साहू को अध्यक्ष,पुना बेसरा को महा सचिव,घनस्याम सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया ।बैठक मेशिक्षा मंत्री स्व जगरनाथ महतो के निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक ब्यक्त किया गया ।बैठक में अमित रंजन,जगतपाल प्रसाद,जवाहर साहु,इन्दुमती देबी,भोला साहु, दिलीप नाथ साहु,सचीन साहु,अनुप प्रसाद,नरेश कुमार,रामबहादूर साहु आदि मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment