शिक्षक संघ ने कोलेबिरा विधायक को विद्यालय का समय परिवर्तन को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा:भीषण गर्मी को देखते हुए आज कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगारी के आवास जाकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने मिलकर स्कूल समय अवधि में सहानुभूति पूर्वक विचार कर परिवर्तन करने की मांग रखी। उन्होंने विधायक को बताया कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण बच्चे बेहोश हो रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिला अध्यक्ष ने विधायक से मांग कि है कि पूर्व की वर्षों की भांति विद्यालय की समय अवधि 6:30 से 11:30 किया जाए ताकि सुखद मौसम में विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य हो सके और विद्यार्थियों की भी शारीरिक हानि ना पहुंचे इस संबंध में विधायक महोदय ने संगठन को आश्वासन देते हुए कहा है कि विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में नए नए प्रयोग किए जाते हैं लेकिन कुछ खामियां रह गई है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है इसे हम अवश्य सुधार कराने का कार्य करेंगे।

Related posts

Leave a Comment