ओबीसी मोर्चा बसिया मण्डल कार्यसमिति सह समीक्षा बैठक सम्पन

बसिया:- भाजपा ओबीसी मोर्चा बसिया मंडल अध्यक्ष संदीप चौधरी की अध्यक्षता में आज दिनांक 15अप्रैल दिन शनिवार को बसिया के कोनबीर पंचायत स्थित सामुदायिक भवन में ओबीसी मोर्चा मण्डल कार्यसमिति सह समीक्षा बैठक सम्पन हुई! इस बैठक में पिछड़ा जाति को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा किया गया एवं राज्य के हेमंत सरकार के द्वारा गुमला, लोहरदगा, सिमडेगा सहित सात जिलों में ओबीसी के आरक्षण को शूण्य करने पर कड़ा विरोध करते हुए अगला चुनाव में सबक सिखाने की बात कही गयी! मौके पर भाजपा बसिया मंडल अध्यक्ष विजय सिंह पिंटू, महामंत्री अमर पांडेय, जिला परिषद् सदस्य विनोद भगत, ओबीसी मोर्चा मंडल महामंत्री बबलू ठाकुर, ललित गोप, धीरजानन्द पांडेय, राजकुमार सिंह, रामाशंकर पांडेय, बलदेव जयसवाल सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे !

शिक्षक संघ ने कोलेबिरा विधायक को विद्यालय का समय परिवर्तन को लेकर सौंपा ज्ञापन

सिमडेगा:भीषण गर्मी को देखते हुए आज कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगारी के आवास जाकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा ने मिलकर स्कूल समय अवधि में सहानुभूति पूर्वक विचार कर परिवर्तन करने की मांग रखी। उन्होंने विधायक को बताया कि अत्यधिक गर्मी होने के कारण बच्चे बेहोश हो रहे हैं और उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है जिला अध्यक्ष ने विधायक से मांग कि है कि पूर्व की वर्षों की भांति विद्यालय की समय अवधि 6:30 से 11:30 किया जाए ताकि सुखद मौसम में विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य हो सके और विद्यार्थियों की भी शारीरिक हानि ना पहुंचे इस संबंध में विधायक महोदय ने संगठन को आश्वासन देते हुए कहा है कि विद्यालय में शिक्षा के क्षेत्र में नए नए प्रयोग किए जाते हैं लेकिन कुछ खामियां रह गई है तो यह कोई बड़ी बात नहीं है इसे हम अवश्य सुधार कराने का कार्य करेंगे।

एडेगा पंचायत के पोग्लोया राजस्व ग्राम में जेएसएलपीएस के वी ओ स्तर पर वार्षिक आम सभा जमा हुआ बैठक

कोलेबिरा: एडेगा पंचायत के पोग्लोया राजस्व ग्राम में जेएसएलपीएस के वी ओ स्तर पर वार्षिक आम सभा जमा हुआ बैठक।आपको बताते चले की जेएसएलपी एस के दीदीयों के द्वारा आए गए सभी अतिथियों का स्वागत स्वागत गीत, हाथ धुलाई और फुल गुच्छ देकर किया गया। थाना से आए SI इंद्रजीत सर के द्वारा असुरक्षित पलायन , नशाबंदी, मानव तस्करी के बारे में दीदियों को विस्तृत जानकारी दिए तथा संभव सहयोग करने की बात बोले। बीपीएम महोदया प्रेरणा ज्योत संगा के द्वारा महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आप बहुत अच्छे से अपना कार्य कर रहे हैं इसी प्रकार अपना मन लगाकर कार्य करते रहें। इस बैठक में टपक सिंचाई , कौशल विकास परियोजना,RF, VRF, CIF बैंक लिंकेज , ऑडिट ग्रेडिंग, डायन कुप्रथा की दीदी को दिया गया सहयोग, प्रवासी मजदूरों को निर्गत किया गया लाल कार्ड आदि विषयों पर चर्चा किया गया। इस बैठक को सफल बनाने में VO की अध्यक्ष नेलानी मुंडू सचिव अलोका देवी कोषाध्यक्ष मंदोदरी देवी VOA नामलेन तोपनो सक्रिय पुष्पा देवी सदस्य सुशीला देवी, कमला, देवी धिरा देवी ,क्रांति देवी एलानी तोपनो आदि भारी संख्या में महिला उपस्थित थे इसी के साथ JSLPS के BC अफ़ान राणा, CC मनोज गोस्वामी , IPRP रजदेव सिंह और GCRP सुषमा देवी LH BRP विनीता देवी समिल थे।

सड़क हादसे में दो छात्रों की दर्दनाक मौत पर विधायक भूषण बाड़ा ने जताया शोक

सिमडेगा
विधायक भूषण बाड़ा ने पालामाड़ा नदी पुल के समीप हुए सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की दर्दनाक मौत पर गहरी शोक संवेदना ब्यक्त किया है। विधायक दिवंगत छात्रों के आत्मा की शांति के लिए भी ईश्वर से प्रार्थना की है। वहीं घायल तीनो छात्रों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की भी ईश्वर से प्रार्थना की है। विधायक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे दिवंगत छात्रों के परिजनों के साथ खड़ा हैं। उन्होंने हर सम्भव मदद का भी भरोसा जताया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही विधायक ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केसरी, शिशिर मिंज को सदर अस्पताल भेजकर घायल छात्रों का बेहतर इलाज करवाने में मदद किया। वहीं रिम्स के चिकित्सकों को भी घायल छात्रों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया है। इधर घटना की सूचना मिलते ही विधायक अपनी धर्मपत्नी सह जिप सदस्य जोसिमा खाखा के साथ रांची से सिमडेगा के लिए रवाना हो चुके हैं। विधायक आज सुबह में ही रांची गए थे। लेकिन घटना की खबर सुनकर सभी काम छोड़ सिमडेगा के लिए निकल गए। शनिवार की देर शाम दिवंगत छात्रों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया। वहीं दिवंगत छात्र अनीस केरकेट्टा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में भी शामिल हुए। वहीं तीनों घायलों के इलाज की पल पल की भी जानकारी चिकित्सकों से ले रहे हैं।कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, शिशिर मिंज, जोनसन मिंज, अजित लकड़ा, नवीन बिरेन तिर्की, प्रतिमा कूजुर भी दिवंगत छात्र अनीस केरकेट्टा के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल हुए।

प्रयागराज के कलाकारों द्वारा तामड़ा टभाडीह सरना मंदिर में 10 दिवसीय रामलीला मंचन शुरू

सिमडेगा: सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत तामड़ा पंचायत के टभाडीह सरना मंदिर प्रांगण में देर शाम से 10 दिवसीय रामलीला मंचन की शुरुआत की गई रामलीला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से आए हुए विप्र मंडली के द्वारा किया जा रहा है पहला दिन की शुरुआत पंचायत के उप मुखिया अशोक कुमार गुप्ता पूर्व मुखिया हीराराम, विहिप के सत्संग प्रमुख प्रकाश दास, एवं गांव के लोगों के द्वारा विधिवत रूप से राम दरबार की आरती उतारते हुए नारियल फोड़कर की गई।

उत्तर प्रदेश से आए हुए कलाकारों के द्वारा पहला दिन राजा दशरथ से विश्वामित्र ऋषि के द्वारा अपने राम और लक्ष्मण को मांग कर ऋषि मुनियों के यज्ञ को सुरक्षित रखने का जीवंत रूप दिखाया गया इधर कलाकारों के द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुति भजन की की गई जहां पर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया इधर रामलीला देखने के लिए तामड़ा,टभाडीह,चीकसुरा,कामतारा, कुम्हारटोली,कुम्बाटोली सहित आसपास के कई गांव के लोग पहुंचे जहां पर काफी संख्या में महिलाओं की भीड़ उमड़ी बताया गया कि 10 दिनों तक यहां पर रामलीला मंचन का आयोजन होगा जिसके बाद समापन की जाएगी सरना मंदिर की समिति ने लोगों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक लोग आकर उक्त रामलीला का आनंद लें इधर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से वीरेंद्र यादव, मुन्ना केसरी ,कृष्णा केसरी, रोहित राय, पुनीत राय, दीनानाथ केसरी, संदीप केसरी,मनोज साहू, सहित काफी संख्या में युवाओं की सराहनीय भूमिका रही।

बानो निवासी मोहम्मद आदिल को मिला रोजगार मेले में रोलवे की नियुक्ति पत्र

बानो :बानो प्रखण्ड के बानो निवासी मो आदिल जैदी को रांची में आयोजित रोजगार मेला में रेलवे का नियुक्ति पत्र मिला  सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेला में रांची स्थित दरभंगा हाउस सी सी एल रांची में आयोजित की गई थी जिसमें बानो निवासी मो आदिल जैदी को प्रथम चयन में भारतीय रेलवे के लेबल -5 के अंतर्गत गुड्स ट्रेन के मैनेजर पद पर चयन किया गया है।इस पद के लिये रोजगार मेला में चक्रधरपुर डिवीजन के डीआरएम अरुण राठौर के हाथों नियुक्ति पत्र मिला ।आदिल जैदी का चयन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट स्तर के समाहरणालय संवर्ग में निम्न वर्गीय लिपिक के पद पर भी चयन हुआ है।मो आदिल जैदी अपने सफलता का श्रेय अपने परिजनों व गुरुजनों को दिया है।मालूम हो कि बानो निवासी मो मुर्तुजा रिजवी के पुत्र मो आदिल जैदी का प्राथमिक शिक्षा बानो में हुई तथा मैट्रिक की परीक्षा संत बियानी लचरागढ़ से किया ।उच्च शिक्षा रांची से किया ।उन्होंने अथक प्रयास के बाद एक साथ दो पदों में सफलता पाई है।मो आदिल को इस वर्ष की ईद हमेशा याद रहेगा ।पाक महीने में मिली ईदी  जिंदगी भर याद रहेगा।

शिक्षिका दुलारी केरकेट्टा के विदाई समारोह में विधायक हुए शामिल

कोलेबिरा :प्रखंड अंतर्गत संत अर्नाल्ड उच्च विद्यालय तुरबुंगा में आयोजित अनुमोदन पर धन्यवादी कार्यक्रम तथा शिक्षिका दुलारी केरकेट्टा के विदाई समारोह में बतौर अतिथि कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी शामिल हुए। विधायक ने कहा कि हमारे मिशनरी विद्यालयों ने इस क्षेत्र में शिक्षा के अलख जगाने में अहम भूमिका निभाए हैं। हमारे ग्रामीण क्षेत्र बहुत ही पिछड़ा हुआ करता था लेकिन मिशनरी विद्यालयों ने ही शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया तथा क्षेत्र के सभी वर्गों और सभी जातियों के लोगों के लिए काम किया और अब तक करते आ रहे हैं। शिक्षिका दुलारी केरकेट्टा के विदाई कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, उन्होंने 1988 से 2023 तक विद्यालय में सेवा कार्य किया है। विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें इस सेवा कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा आगे उत्तम स्वास्थ्य के लिए कामना किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उड़ीसा से आए हुए एस वी डी समाज के डायरेक्टर फादर किशोर कुजुर, राउरकेला विशप के सी थोमस, गुमला डायोसिस के ऐडमिनिस्ट्रेटर फादर ऐक्का, फादर सिपरियन कुल्लू, जिप सदस्य बसंती डुंगडुंग, कोलेबिरा प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष सुलभ नेल्सन डुंगडुंग, प्रतिनिधि श्यामलाल प्रसाद आदि उपस्थित थे।

अवैध बालू लदा हुआ ट्रैक्टर का ब्रेक फेल, रिक्सा चालक को टक्कर मारकर किया घायल

सिमडेगा: सिमडेगा सदर अस्पताल गेट के पास शनिवार को सुबह 11:00 बजे अवैध बालू लदा हुआ ट्रैक्टर का ब्रेक फेल होने की वजह से सड़क पर जा रहे रिक्शा चालक को जोरदार टक्कर मारते हुए ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी ।

टक्कर में रिक्शा चालक मनोज प्रसाद घायल हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पालामड़ा नदी से अवैध बालू का उठाव करा रहे ट्रैक्टर का सदर अस्पताल गेट के पास ब्रेक फेल हो गया वहीं सड़क में आगे की ओर जा रहे गन्ना जूस बेचने वाले मनोज प्रसाद को गन्ना रिक्सा सहित अपने चपेट में लेकर सदर अस्पताल के गेट पर जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।इधर मनोज को चोट लगी है जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रही है।

पत्थर से कुचलकर 32 वर्षीय व्यक्ति की हत्या

केरसई:- केरसई थाना क्षेत्र अंतर्गत पाकर टोली गांव में पत्थर से कुचलकर 32 वर्षीय व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई व्यक्ति की पहचान पाकर टोली निवासी प्रमोद महतो के रूप में हुई घटना की सूचना थाना प्रभारी को दी गई जिसके बाद थाना प्रभारी अंशु कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा भेजा थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार वह शुक्रवार को दोपहर से घर से गायब था उसके बाद अचानक शनिवार की सुबह उसका शव देखा गया बताया जा रहा है कि उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचला गया है पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है।

हादसों से भरा रहा शनिवार तीन लोगों की मौत कई लोग हुए घायल

सिमडेगा:- सिमडेगा जिले में लगातार रफ्तार का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है सड़क हादसे की वजह से प्रत्येक दिन अलग-अलग जगहों पर लोगों की जान जा रहे इसके बावजूद किसी प्रकार के लोगों में जागरूकता दिखाई नहीं दे रही है शनिवार को भी सिमडेगा में दिनभर हादसों का शनिवार रहा जहां पर अलग-अलग जगहों पर 3 लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई जबकि कई लोग घायल रहे पहला मामला रेंगारिह थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघचट्टा के पास की है जहां पर सड़क हादसे में 26 वर्षीय नेल्सन केरकेट्टा नामक युवक घायल हो गया है जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज के क्रम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।पत्नी ने बताया कि वह किसी काम की वजह से घर से निकला था और इसी बीच बाघचट्टा स्कूल के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल हो गया

  एवं इलाज के क्रम में मौत हो गयी। इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया वहीं दूसरी भीषण हादसा मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत तामड़ा के पालामाड़ा नदी के पास की है जहां पर 5 स्कूली छात्र कार सहित सड़क से तीव्र गति में नियंत्रण खोकर खेत में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय राहगीरों एवं पुलिस की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा पांच घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के क्रम में संत मैरी स्कूल  सामटोली के छात्र अनीस केरकेट्टा की मौत हो गयी वही इसके अलावा साजन यादव ,विवेक कुमार, चंद्रकांता राम,साहिल साहू को चोट लगी जी ने सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाज कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राजधानी रांची रेफर कर दिया ।इधर राजधानी रांची ले जाने के क्रम में दूसरा गंभीर रूप से घायल विवेक कुमार की भी मौत हो गई बताया गया कि वह भी संत मेरिज स्कूल का छात्र था ।

इसके अलावा तीन अन्य साथियों की इलाज राजधानी रांची में चल रही है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुंज नगर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद रामजी यादव का पुत्र साजन यादव अपने घर से कार लेकर अपने साथियों के साथ तामड़ा तरफ घूमने के लिए निकला लेकिन इसी बीच नदी के पास पहुंचते ही उनका कार नियंत्रण खो बैठा और सड़क से नीचे जाकर पलट गई कटनी की वजह से कार के अंदर दबे रहे और उन्हें निकालकर सदर अस्पताल लाया गया।

शिक्षा विभाग सदर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित परिवार का जाना हालचाल

इधर स्कूली छात्रों की सड़क हादसे में घायल होने की सूचना के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन जी झा ,जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार सदर अस्पताल सिमडेगा पहुंचे उन्होंने सभी घायलों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही इसके अलावा पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए ढाढस बढ़ाया।

एंबुलेंस को लेलर दिखी लापरवाही

सिमडेगा में हुए भीषण हादसे की बीच अस्पताल प्रबंधन पूरी तरह से संवेदनहीन हो गया है। सड़क दुर्घटना में घायल छात्र के परिजन और अन्य कई लोग भी घायलों को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजने के लिए परेशान थे लेकिन एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पा रहा था अस्पताल परिसर में ही एक एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस खड़ा नजर आ रहा थी उसके बावजूद अस्पताल के कर्मी कुछ भी जवाब नहीं दिया। इस दौरान मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन एवं एंबुलेंस समय पर नहीं मिलने की बात को लेकर काफी नाराजगी व्यक्त की हालांकि इसके बाद अर्जुन मुंडा किस वजह से मिले एंबुलेंस एवं 108 एंबुलेंस तथा एक निजी एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को राजधानी रांची भेजा गया।

Translate »
error: Content is protected !!