बानो -सीएनआई चर्च बानो में डायोसिस सन्डे स्कूल दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में पुरोहित जैकलीन बोदरा ने सन्डे स्कूल के समूहों के बच्चों से कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह बढ़ती है।तुम जगत की ज्योति हो । कल का युवा ही देश को प्रगति की ओर ले जा सकता है।जीवन को बेहतर बनाने के लिये बाइबल में दिये गये वचनों का पालन कर जीवन मे आगे बढ़ सकते हैं। जिला परिषद बिरजो कंडुलना ने कहा बच्चों में उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक है।मौके पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, कहानी प्रस्तुति प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर सन्डे स्कूल के अधिछक अनूप मिंज ,उकौली मुखिया कृपा हेमरोम, आमुस कंडुलना आदि लोग उपस्थित थे।

