बाबु वीर कुंवर सिंह जयंती पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने किया याद

सिमडेगा:बाबू वीर कुंवर सिंह जयंती के मौके पर रविवार को डाक बंगला सिमडेगा में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सिमडेगा की ओर से विजय महोत्सव का आयोजन किया इस मौके पर बाबू वीर कुंवर सिंह यह तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित की मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए संरक्षक डीडी सिंह ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है उन्होंने प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई लड़कर दुश्मन के दांत खट्टे कर दिए थे।बाबू वीर कुंवर सिंह को भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के महानायक के रूप में जाना जाता है. वे 80 वर्ष की उम्र में भी लड़ने तथा विजय हासिल करने की क्षमता रखते थे. अन्याय विरोधी व स्वतंत्रता प्रेमी बाबू वीर कुंवर सिंह कुशल सेनानायक थे. अपनी ढलती उम्र और बिगड़ती सेहत के बावजूद उन्होंने कभी भी अंग्रेजों के सामने घुटने नहीं टेके, बल्कि उनका डटकर सामना किया. शौर्य गाथा और राष्ट्र के लिए उनका समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा। इस मौके छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक गीत संगीत कविता एवं कई प्रकार की प्रस्तुति की जहां पर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वह इस दौरान पत्रकारों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम से पूर्व सिमडेगा कचहरी के पास बने वीर कुंवर सिंह पार्क पहुंचकर उनके प्रतिमा पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा सिमडेगा के सदस्यों के द्वारा माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी।मौके पर अध्यक्ष टीपी सिंह डीडी सिंह,गोर सिंह, अखिलेश सिंह,अरुण सिंह, गोरखनाथ सिंह,मितेश सिंह,सोनू सिंह,भोला सिंह, नवीन सिंह,जगदीश सिंह, शिवराज सिंह,आकाश सिंह,दिलीप सिंह, सहित समाज के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे।

बोलबा प्रखण्ड के आलिंगुड गाँव में मनाया गया वीर कुँवर सिंह जयंती

बोलबा :- बोलबा प्रखंड के अलिंगुड गाँव के  चबूतरे पर बीर कुंवर सिंह की जयंती मनाया गया। इस मौके पर समाज के सदस्य लखन सिंह ,गौरी शंकर सिंह एवम विश्वा सिंह ने संयुक्त रूप से बाबू बीर कुंवर सिह के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही उनके जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर बताया गया कि उनका जन्म बिहार के भोजपुर जिला के जगदीशपुर मे जन्म हुआ था। उन्होने अस्सी वर्ष की उम्र मे ईस्ट इन्डिया कंपनी के अंग्रेज़ी हुकूमत से लोहा लिया था। पहली स्वतंत्रता संग्राम 1857 के जिसे सिपाही विद्रोह कहा जाता है ।उसमे बिहार का प्रतिनिधित्व किया था।यही प्रयास  को आगे बढाते हुए भारत को 1947  मे अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली।आज भी हमारा समाज को उनके आदर्शों से शिक्षा लेनी है ।इस मौके पर कार्यक्रम मे लखन सिंह,गौरीशंकर सिंह,विश्वा सिंह,दीपक सिंह,नान्हू सिंह,विदुर सिंह,विजय कुमार सिंह,सोनू प्रधान एवम सुरेश महतो एवम अन्य समाज के सदस्य मौजूद थे ।

वीर शहीद तेलंगा खड़िया की पुण्यतिथि पर स्मारक समिति ने किया श्रद्धांजलि अर्पित

सिमडेगा:वीर शहीद तेलंगा खड़िया की पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को तेलंगा खड़िया स्मारक समिति के द्वारा सिमडेगा के घोड़बहार स्थित स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर समिति के मतियास कुल्लु उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा इनका जन्म गुमला जिले के सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में फरवरी 1806 में हुआ था। उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ जुरी पंचायत का गठन करते हुए अंग्रेजों से लोहा लेते हुए उन्हें परा किया था। बताया जाता है कि अंग्रेजो ने वीर शहीद तेलंगा खड़िया को मारने के लिए चार हजार रु. का प्रलोभन बोधन सिंह को दिया था। जिन्होंने 23 अप्रैल 1880 ई. में सरना पूजा स्थल पर गोली से मारकर वीर शहीद की हत्या कर दी थी। वीर शहीद तेलंगा खड़िया अंग्रेजो के द्वारा मालगुजारी, अत्याचार, शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई थी। जिससे अंग्रेज उनसे काफी खफा थे। उन्होंने सभी लोगो से आपसी मेल मिलाप के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में रहने की शिक्षा देते हुए अपने हक और अधिकार के लिए लोगो को संगठित होने की जरुरत बतलाई थी। आज संकल्प लेने का समय है कि हम उनके बताए मार्ग पर चलकर आपसी सौहार्द पूर्ण के माहौल में रहते हुए अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करें। इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू,लिबनुस टेटे,आदिवासी छात्र संघ के रोशन डुंगडुंग ,प्रवीण एक्का सहित काफी संख्या में समाज के लोग थे।

पीएलएफआई उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सिमडेगा:सिमडेगा के कोलेबिरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 16 अप्रैल को सड़क निर्माण कार्य मे लगे पोकलेन को आंग के हवाले करने मामले में 3 पीएलएफआई उग्रवादियों को गिरफ्तार करने ने सफलता हासिल की है।इस सम्बंध में रविवार को एसपी सौरभ ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि  कोलेबिरा थानान्तर्गत पीएलएफआई के विकास टाईगर के द्वारा विकास कार्य में लगे पोकलेन पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया था। घटनास्थल पर उग्रवादियों द्वारा एक पर्चा भी छोड़ा गया था। इस संदर्भ में कोलेबिरा थाना में विकास टाईगर एवं उसके अन्य सहयोगियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।

घटना के सम्बंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए पीएलएफआई के विकास टाईगर उर्फ श्याम टाईगर उर्फ नितीश गोप एवं उसके अन्य दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया ।गिरफ्तार अभियुक्तों ने पीएलएफआई के अशोक गोप के आदेश पर घटना को अंजाम देने एवं इस कांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार करने के साथ कोलेबिरा के बिजली ग्रिड साईड, इटकी में रोड निर्माण कार्य में आगजनी की घटना को अंजाम देने के साथ खूटी में एक लडकी की 2019 में की गई हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है। गिरफतार अभियुक्तों के पास से पीएलएफआई का पर्चा अलग अलग कंपनियों के मोबाईल सीम कार्ड, मोबाईल फोन एवं फर्जी आधारकार्ड की छाया प्रति एवं दो स्कूटी अभियुक्तों के पास से बरामद कर जप्त किया गया  इस काण्ड के उदभेदन में खूँटी पुलिस द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ  गिरफ्तार उग्रवादियों में नितीश गोप, उर्फ विकास  टाईगर ,नीरज गोप एवं सतीश उरांव शामिल है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए ढोढराय, पुलिस अंचल निरीक्षक रामानुज वर्मा कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार उपस्थित थे।

आदिवासी लोहरा समाज की हुई बैठक समस्याओं पर हुई चर्चा

कोलेबिरा:प्रखंड के नवाटोली बगीचा में  रविवार को आदिवासी लोहरा समाज की एक बैठक  हीरा राम आदिवासी लोहरा समाज के जिला उपाध्यक्ष के अध्यक्षता में हुई ।बैठक का मुख्य उद्देश्य गुमला जिला सिमडेगा जिला का संयुक्त वार्षिक सम्मेलन पर चर्चा एवं जाति प्रमाण पत्र निर्गत होने में हो रही परेशानी पर चर्चा किया गया। जिस पर बताया गया कि कई जगहों पर लोहार एवं लोहरा जाति अंकित होने की वजह से जाति प्रमाण पत्र बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिस पर उन्होंने जल्दी समस्या का समाधान करने की बात कही। बताया गया की बैठक 30 अप्रैल 10:00 बजे से नवाटोली बगीचा में ही रखी गई है जिसमे सिमडेगा जिला का पुनर्गठन पर भी चर्चा  किया जाएगा । बैठक में मुख्य रूप से डॉ महेंद्र भगत संदीप नाग ,कुसुमावती देवी ,दशरथ लोहरा ,राजू इंदवार, राजू इंदवार, मुनेश्वर तिर्की ,अशोक इंदवार ,सुरेंद्र जी , श्रवण लोहरा अन्य अन्य उपस्थित थे। 

राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव का सिमडेगा समिति का हुआ विस्तार

सिमडेगा:सिमडेगा में रविवार को राष्ट्रीय परशुराम सेना भार्गव के सिमडेगा जिला कार्यकारी कमेटी का विस्तार किया गया ।सर्वप्रथम उपस्थित  लोगो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर  भगवान परशुराम जी  के तस्वीर पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया।जिसके उपरांत कमेटी विस्तार किया गया जिसमें बुद्धिजीवी मंच जिला अध्यक्ष लाल बाबा को बनाया जिला कार्यकारी जिलाध्यक्ष चंदन प्रसून  ,सिमडेगा जिला कार्यकारी सचिव उदय पाठक, सिमडेगा जिला संरक्षक रणधीर रंजन, सिमडेगा जिला संगठन प्रभारी धनंजय सिंह सिमडेगा जिला महामंत्री  निरंजन सिंह इस दौरान सभी ने ब्राह्मणों को एक साथ लेकर चलने के लिए  एकजुटता दिखाते हुए संगठन को आगे भी विस्तार करने  की जिम्मेदारी दी गयी एवम  कार्यकारी सदस्य  के रूप में कैलाश तिवारी राधेश्याम दास अन्य सदस्य उपस्थित रहे । 

गरजा गांव में वन अधिकार समिति की हुई बैठक वन अधिकार कानून 2006 पर हुई चर्चा

सिमडेगा-सदर प्रखंड के गरजा पंचायत के गरजा  ग्राम में रविवार को  वनाधिकार समिति की बैठक अपलुस एक्का की अध्यक्षता में किया गया।इस बैठक में झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन जनसंगठन एवं ग्राम सभा मंच के मीडिया प्रभारी खुशीराम कुमार को बुलाया गया था।इस अवसर पर खुशीराम कुमार ने कहा कि वनाधिकार कानून 2006 एक केंद्रीय कानून है जो जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सम्पूर्ण भारत देश में लागू है। जिसे हमें हर हाल में पालन करना होगा।ये कानून हमारे लिए रक्षा कवच के रुप में है और हमें हमारे पूर्वजों ने जल जंगल जमीन को बचाने के लिए लंबी लड़ाई लड़ते हुए हमारे लिये विरासत के रूप में छोड़ गए हैं,इसलिए हमें अपने जंगलों की जैव विविधता की रक्षा करने के साथ साथ सरंक्षण,संवर्धन और प्रबंधन करते हुए रक्षा करना होगा जिससे कि पृथ्वी के साथ साथ पर्यावरण बची रहे। आज कल हम सब  रासायनिक खादों के उपयोग करने के कारण तरह तरह की बीमारियों से ग्रसित होना पड़ रहा है इसलिए जंगलों के खर पतवार से जैविक खाद बनाने की विधि को जानना होगा और जैविक खाद का उपयोग अपने खेत टांड में करना होगा।धन्यवाद ज्ञापन अनिल डुंगडुंग ने किया। इस बैठक मेजसवंती देवी, इच्छा कुमारी, सावित्री देवी, सिलास किड़ो,पौलुस बाड़ा, सामुएल बाड़ा, सुधीर बाड़ा निर्मला बाड़ा, नूतन एक्का,सुशीला बाड़ा, मार्टिन टोप्पो, अलेक्सियूस किड़ो, सुशील टेटे, ज्योति किड़ो, प्रीति डुंगडुंग,शबनम देवी, ग्रेसमनी टोप्पो, तारा देवी, सकुन्तला देवी, अंजलि देवी, एतवारी देवी, झुनि देवी, नीलिमा एक्का, पेत्रुस सोरेंग, कलिंदर प्रधान, कस्तु प्रधान, राधा देवी,बंधु लोहरा, चामू पहान, राहुल लोहरा, बसंत बड़ाईक, किरपाल नायककलिंदर नायक सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन द्वारा बाल विवाह रोकथाम एवं ट्रैफिकिंग को लेकर चलाया जागरूकता

बांसजोर: कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन एवं छोटा नागपुरी कल्याण निकेतन सिमडेगा एवं बाँसजोर के थाना प्रभारी के सहयोग से रविवार को बाल विवाह की रोकथाम एवं अक्षय तृतीया और ईद के मद्देनजर थाना में बैठक आहूत किया गया ।इस बैठक में थाना प्रभारी के साथ थाना के कर्मचारी मौजूद थे जिसमें सभी को बाल मजदूरी यौन उत्पीड़न 18 साल से कम आयु की बच्चियों एवं बच्चों को लेकर के जागरूकता अभियान के तहत सभी को जागरूक किया गया और उनको बताया गया कि उनके लिए उनकी हक उनकी भूमिका और प्रखंड के बच्चियों को बाल विवाह से रोका जाए और गांव ,टोला, कस्बा, में वो जागरूकता के साथ में लोगों को टोल फ्री नंबर चाइल्ड लाइन 1098 पर कॉल करके और कैलाश सत्यार्थी के माध्यम से संपर्क करके बच्चियों को बाल विवाह और दूसरों के चंगुल में फंसे बच्चियों में माताओं को मदद पहुंचाया जा सके साथ ही साथ आने जाने वाले बसों का भी निरीक्षण किया गया जिसमें अक्षय तृतीया  एवं ईद के मद्देनजर  किसी बच्चियों को  शादी के नाम पर जिला से दूसरे राज्य के लिया ट्रैफिकिंग न हो पाये और लोगो में जागरूकता पैदा हो । इस दरमियान सभी को यह संदेश दिया गया कि कोई भी अभिभावक कम उम्र के लड़के और लड़कियां का लड़कियों का बयान ना करें इस प्रक्रिया में बांसजोर थाना चाइल्डलाइन सब सेंटर का सराहनीय भूमिका रहा इस मौके पर थाना प्रभारी रमेश यादव ,रामकृष्ण महतो सनी उरांव ,चौकीदार विलियम सुरीन संस्था के सचिव प्रियंका सिन्हा चाइल्डलाइन के टीम लीडर मनोज कुमार ,प्रखंड समन्वयक निरंजन कुमार ,चाइल्ड लाइन सदस्य प्रदीपपाल  एक्का, प्रदीप कुल्लू जोसेफ लुगुन मोहन ,विजय बड़ाईक उपस्थित थे।

सीएनआई चर्च बानो में डायोसिस सन्डे स्कूल दिवस का हुआ आयोजन

बानो -सीएनआई चर्च बानो में डायोसिस सन्डे स्कूल दिवस मनाया गया।कार्यक्रम में  पुरोहित जैकलीन बोदरा ने सन्डे स्कूल के समूहों के बच्चों से कहा कि  इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में उत्साह बढ़ती है।तुम जगत की ज्योति हो । कल का युवा ही देश को प्रगति की ओर ले जा सकता है।जीवन को बेहतर बनाने के लिये बाइबल  में दिये गये वचनों का पालन कर जीवन मे आगे बढ़ सकते हैं। जिला परिषद बिरजो कंडुलना ने कहा बच्चों में  उत्साह बढ़ाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आवश्यक है।मौके पर बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता, कहानी प्रस्तुति प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मौके पर सन्डे स्कूल के अधिछक अनूप मिंज ,उकौली मुखिया कृपा हेमरोम, आमुस कंडुलना आदि लोग उपस्थित थे।

बोलबा प्रखंड मुख्यालय में पंचायती राज दिवस के मौके पर निकाली गई स्वच्छता पर जागरूकता रैली

बोलबा:-  बोलबा प्रखंड मुख्यालय में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर स्वच्छता पर जागरूकता रैली निकाली गई इस मौके पर बताया गया कि पंचायती राज दिवस के मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा पाकर बाहर मोड से स्वच्छता पर जागरूकता रैली निकाली गई जो प्रखंड कार्यालय से थाना परिसर होते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय तक रैली निकाली गई  इस मौके पर कई नारे लगाए गए पेंटिंग प्रतियोगिता किया गया । बोलबा प्रखण्ड को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया ।  इस मौके पर समसेरा पंचायत के मुखिया सुरजन बड़ाईक, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के वार्डन कमला कुमारी एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

Translate »
error: Content is protected !!