बानो –प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यादव बैठा ने प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गति लाने की बात कहा।शनिवार को बीडीओ यादव बैठा ने प्रधानमंत्री आवास दिवस को लेकर प्रखण्ड के कोंनसोदे ,सिम्हातु, बेडाइरगी, बडकाडुईल आदि पंचायतो का दौरा कर लाभुकों से मिले ।लाभुकों से मुलाकात कर कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।आवास का निर्माण 30 जून तक हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।जिन लाभुकों का आवास निर्माण में हो रही समस्याओं का निदान किया गया।मौके पर आसुतोष कुमार व सम्बंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक व ग्रामीण उपस्थित थे।
