बैडमिंटन कोर्ट एवं जिम सेंटर का विधायक भूषण बाड़ा व विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी ने किया उद्घाटन

सिमडेगा:इंडोर स्टेडियम अंतर्गत बैडमिंटन कोर्ट एवं जिम सेंटर का शनिवार को उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने संयुक्‍त रुप से नारियल फोड़ कर एवं फीता काटकर किया। इसके बाद दोनों विधायक ने जिम में जाकर थोड़ा व्‍यायाम की। साथ ही बैडमिंटन भी खेला। इसके बाद खिलाडि़यों के लिए बहाल की गई अन्‍य सुविधाओं की जानकारी ली। बताया गया कि इंडोर खेल जैसे बैडमिंटन, कैरम, टेबल टेनिस, जीम, योगा आदि खेलो के लिए भव्य इंडोर स्टेडियम, एथलिट ट्रेक, क्रिकेट और बास्केटबॉल मैदान बनाया जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर डीडीसी अरुण वाल्टर सांगा, एसी अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, एसडीओ महेंद्र कुमार, डीएसडब्‍ल्‍यू राजेंद्र प्रसाद सिंह, डीएलओ अजय बड़ाईक, पाकरटांड़ जिप सदस्य जोसिमा खाखा, बीडीओ अजय कुमार रजक, सीओ प्रताप मिंज, कांग्रेस जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह, झामुमो नेता शफीक खान, प्रदीप केशरी,विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा,जमीर हासन,जमीर अहमद, प्रतिमा कुजूर,प्रखंड अध्यक्ष नवीन बिरेन तिर्की,सोनू नायक सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

युवाओं की प्रतिभा को दिया जा रहा है मंच: भूषण बाड़ा

विधायक भूषण बाड़ा ने कहा कि खिलाड़ियों को सम्‍मान देने के साथ उनकी प्रतिभा को निखारने का काम महागठबंधन सरकार कर रही है। खासकर जिले के ग्रामीण परिवेश के युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उनको राष्‍ट्रीय-अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर मंच दिलाने के लिए काम किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रखंडों में समय समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन कराय जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि खिलाड़ियों के अभ्‍यास के लिए ग्रामीण इलाकों में अनगिनत खेल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। हमारा मानना है कि ग्रामीण इलाकों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को हौशला बढ़ाने में कोई कसर नहीं होना चाहिए। उनको मिलने वाली सभी सुविधाओं को लाभ पहुंचाना है।

आउटडोर गेम्स के साथ इंडोर गेम्स को भी मिलेगा बढ़ावा: विक्‍सल कोंगाड़ी

विधायक विक्‍सल कोंगाड़ी ने कहा कि जिले में आउटडोर गेम्स के साथ-साथ इंडोर गेम्स को भी आगे बढ़ाने के लिए सरकार के द्वारा स्टेडियम का निर्माण किया गया है। इसमें बैडमिंटन, योगा, जिम आदि की सुविधा दी गई है। उन्‍होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की खेल प्रतिभा को निखारने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में टर्फ स्‍टेडियमों का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण के बाद ग्रामीण परिवेश के युवाओं की प्रतिभा सामने आ रही है और उनको एक मंच मिल रहा है।

विधायक भूषण बाड़ा और जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने ग्रीन राशन कार्ड धारियों को दिया राशन

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा और जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने शनिवार को प्रखंड के कई पीडीएस दुकानों में जाकर ग्रीन राशन कार्ड धारियों के बीच राशन का वितरण किया। इस दौरान विधायक बाघटांड़, सिकरीयाटांड़ चोगोटोली आदि गांवों में स्थित पीडीएस दुकान पुहंचे। साथ ही लाभुकों को राशन का पैकेट दिया। विधायक ने कहा कि खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छूटे हुए लोगों को ग्रीन कार्ड योजना से आच्छादित किया जा रहा है। महागठबंधन सरकार ग्रीन कार्ड योजना उन लोगों के लिए लाई है, जिनको राशन नहीं मिलता था। जो गरीब थे और राशन कार्ड की पात्रता तो रखते थे। पर राशन कार्ड नहीं होने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पाता था। उन्होंने कहा कि ग्रीन कार्ड योजना का उद्देश्य गरीब लोगों को मदद पहुंचाना है। विधायक ने कहा कि सभी कार्ड धारी को समय पर राशन उपलब्ध कराएं। कोई भी ब्यक्ति भूखा न सोए, इसको प्राथमिकता दें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि सभी जरूरत मंद लोगों का राशन कार्ड हो। राज्य के गरीब तक सरकार द्वारा दिए जा रहे अनाज को उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है।जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा लगातार जनता के लिए चिंतित रहते हैं। कोविड महामारी के बावजूद जिले का कोई भी ब्यक्ति को भूखा रहने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि छुटे हुए सभी लोगों को राशन कार्ड योजना से जोड़ें और समय पर सबके बीच राशन पहुंचाना सुनिश्चित करें। मौके पर बीडीओ शक्तिकुंज कुमार, विधायक प्रतिनिधि लुसियन मिंज, पंचायत समिति सदस्य प्रतिमा कुजूर,मुखिया जसिंता उरांव आदि उपस्थित थे।

सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत, शिक्षा जगत में शोक की लहर

सदर अस्पताल पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा व विधायक विक्सल कोंगाड़ी ने जताया शोक

सिमडेगा:ड्यूटी जा रही एक शिक्षिका रेशमा बा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक शिक्षिका रेशमा बा जोराम स्कूल में पदस्थापित थी। शनिवार की सुबह सिमडेगा के ठाकुरटोली स्थित आवास से ठेठईटांगर के जोराम स्कूल जा रही थी। इसी क्रम में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के बाड़ा पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात कार ने उसे पीछे से धक्का मार दिया। घायल अवस्था मे थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इधर घटना के बाद शिक्षा जगत में शोक की लहर है। बताया गया कि मृतक शिक्षिका कांग्रेस कार्यकर्ता सागर केरकेट्टा की बहन थी।

जिला परिषद सदस्य जोसिमा खाखा ने भी शिक्षिका के निधन पर गहरी शोक संवेदना ब्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत शिक्षिका के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्राथना की है।इधर घटना की जानकारी मिलने पर सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी, एसडीईओ बादल राज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेम शर्मा सहित कई लोग सदर अस्पताल पहुंचे। साथ ही परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर सम्भव सहयोग करने का अस्वाशन दिया। दोनों विधायक ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में वे दिवंगत परिजनों के साथ खड़ा है। विधायकों ने मृतक शिक्षिका के शव का जल्द पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया।

खुलासा : जलडेगा में पैसे लेकर बनाया जा रहा है फर्जी जन्म प्रमाण पत्र

गंदा है पर धंधा है ये, सूट आउट लोखंडवाला फिल्म का यह गाना जलडेगा स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों पर फिट बैठता है। दो सौ से हजार रुपये में यहां के कर्मी किसी का भी जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बना देते है। सवाल जबाब की बारी आती है तो खुद को पाक साफ बताने लगते हैं। कई बार देखा गया है कि पैसे के लालच में कर्मी सभी कागजात की जांच ठीक से नहीं करते हैं। जो पैसा नहीं देते हैं, उनके काम को महीनों लटकाया जाता है। जलडेगा प्रखंड में पैसा लेकर फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने का मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पतिअम्बा पंचायत के खरवागाढ़ा गट्टीगाढ़ा गांव निवासी हेलेना होब्बो, पति ओस्कर होबो और कोनमेरला पंचायत के बलडेगा गांव निवासी भगवती देवी पति राजेश सिंह का आवेदन फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के कारण अस्वीकृत कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोनों महिला श्रम विभाग में निबंधित मजदूर हैं, विभाग द्वारा संचालित निबंधित मातृत्व प्रसूति प्रसुविधा योजना के तहत निबंधित महिला मजदूरों के प्रथम और द्वितीय संतान जन्म होने पर उन्हें 15,000 रुपए का लाभ दिया जाता है। परंतु ये दोनो महिला मजदूर इस लाभ से वंचित हो गए क्यूंकि जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से इन्हे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दिया गया है। 

सर्टिफिकेट बनाने के लिए एएनएम ने मांगे थे 200 रुपए

खरवागाढ़ा गट्टीगाढ़ा गांव निवासी हेलेना होब्बो ने बताई की खरवागाढ़ा एएनएम शोभा एक्का ने जन्म प्रमाण पत्र बनाने के एवज में उससे 200 रुपए की मांग की थी, यही नहीं पैसा देने के बाद भी पीड़िता को जन्म प्रमाण पत्र के लिए कभी सिमडेगा तो कभी जलडेगा का चक्कर लगाना पड़ा, जिसके कारण उसका करीब पांच हजार रुपए खर्च हो गए। फिर भी एएनएम शोभा एक्का ने उसे फर्जी जन्म प्रमाण पत्र थमा दी। वहीं कोलोमडेगा की एएनएम शांता एक्का के द्वारा भी बलडेगा निवासी भगवती देवी को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र दिया गया है।

जन्म प्रमाण पत्र का बार कोड नहीं हो रहा है स्कैन

बारकोड की खास बात ये है कि हर एक प्रोडक्ट या प्रमाण पत्र का अपना यूनिक बार कोड होता है, जो कि किसी भी दूसरे बारकोड से मैच नहीं करता है। बारकोड एक अंतरराष्ट्रीय संस्था की ओर से दिया जाता है और इसे ऑनलाइन जनरेट किया जा सकता है। बारकोड दो तरह के होते हैं। एक तो साधारण बारकोड, जिसे 1डी बारकोड कहा जाता है, जिसमें समानांतर कई लाइनें होती हैं। जबकि, दूसरा बारकोड एक डिब्बा होता है, जिसे क्यूआर कोड कहा जाता है। क्यूआर कोड की खास बात ये है कि इसमें ज्यादा डेटा आता है और ये स्कैन करने में ज्यादा फ्रेंडली होता है। ठीक इसी प्रकार जन्म प्रमाण पत्र में भी बार कोड लगा हुआ है लेकिन फर्जी बार कोड होने के कारण वो स्कैन भी नहीं हो रहा है, स्कैन करने पर मोबाइल सफेद हो जाता है और आगे कुछ भी नहीं दिखाई पड़ता है।

बानो में प्रधानमंत्री आवास को लेकर बीडीओ ने की समीक्षा

बानो –प्रखण्ड विकास पदाधिकारी यादव बैठा  ने प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर प्रधानमंत्री आवास निर्माण में गति लाने की बात कहा।शनिवार को  बीडीओ यादव बैठा ने प्रधानमंत्री आवास दिवस को लेकर प्रखण्ड के कोंनसोदे ,सिम्हातु, बेडाइरगी, बडकाडुईल आदि पंचायतो का दौरा कर लाभुकों से मिले ।लाभुकों से मुलाकात कर कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया।आवास का निर्माण 30 जून तक हर हालत में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।जिन लाभुकों का आवास निर्माण में हो रही समस्याओं का निदान किया गया।मौके पर आसुतोष कुमार व सम्बंधित पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक व ग्रामीण उपस्थित थे।

बोलबा प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल दनगद्दी में पुलिस प्रशासन  चलाया सफाई अभियान

बोलबा:-  बोलबा प्रखण्ड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल दनगद्दी में पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ग्रामीणों ने मिलकर चलाया सफाई अभियान । इस मौके पर बताया गया कि बोलबा प्रखंड के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल दनगद्दी में प्रतिदिन लोगों की भीड़ रहती है । दूर-दूर से यहां सैलानियों भ्रमण के लिए आते हैं ।  जो काफी दिनों से साफ सफाई नहीं हुई थी ।  थाना प्रभारी अरुनिष रोशन के नेतृत्व में पर्यटक स्थल दनगद्दी की साफ सफाई किया गया । जिसमें प्लास्टिक , डिस्पोजल गिलास ,थाली को जलाया गया । इस मौके पर मुखिया विनोद बड़ाईक, सुरजन बड़ाईक,  गौरीशंकर सिंह, दिलीप सिंह एवं अन्य लोग मौजूद थे ।

झामुमो नेताओं के प्रयास से कोरोमिया महतोटोली गांव में पहुंचा बिजली ट्रांसफार्मर

ठेठईटांगर: प्रखंड अंतर्गत कोरोमिया पंचायत के महतोटोली गावं में ट्रांसफर्मर खराब होने के कारण विगत एक माह से बिजली नहीं थी l जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था l ट्रांसफर्मर ख़राब होने की सुचना लोगों ने झामुमो जिला अध्यक्ष अनिल कंडुलना को दी lअनिल कंडुलना ने बिजली विभाग से संपर्क कर तुरंत ट्रांसफर्मर की व्यवस्था कर दी, ट्रांसफर्मर पाकर कोरोमियाँ महतोटोली के लोगों में ख़ुशी की लहर छा गयी।जिला सचिव सफीक खान ने ग्रामीणों को जानकारी देते हुए कहा की कोविड के बाद ग्रामीण उपभोताओं की वित्तीय स्थिति ख़राब हो गयी है इस लिए झारखण्ड सरकार ने घरेलु बिजली उपभोगताओं को 100 यूनिट बिजली मुफ्त दे रहीं हैl वैसे उपभोक्ता जिसका बिजली बिल बकाया है उनके लिए भी सरकार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लायी है, जिसके तहत उपभोक्ताओं को बिजली बिल देने पर ब्याज माफ किया जायगा l अतः वैसे उपभोक्ता जो बिजली बिल नहीं दिए हैँ वे 30 जून तक बिजली बिल दे कर ब्याज माफ़ी योजना का लाभ उठायें l ट्रांसफमर दिलाने के समय मुख्य रूप से झामुमो जिला सचिव सफीक खान, जिला कोषाध्यक्ष नोवास केरकेट्टा, टी टांगर प्रखंड 20 सूत्री सदस्य श्री सुशील टोप्पो, सुनील सुरीन,रितेश बड़ाइक, प्रदीप समद, अशोक लकड़ा, जोहान टोप्पो,और तिनथुस टोप्पो आदि उपस्थित थे l

कोलेबिरा विधायक ने राजाबासा के कहुपानी गांव में ग्रामीणों की सुनी समस्या

ठेठईटांगर :प्रखंड अंतर्गत राजाबासा पंचायत के कहूपानी गांव में जन समस्या का समाधान के लिए विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी उपस्थित हुए। विधायक की उपस्थिति देख गांव वालो ने जोरदार स्वागत किया। साथ ही अपनी अपनी समस्या को आवगात कराया। जैसे की क्षेत्र में अभी गर्मी का समय है और बहुत जगह पानी का समस्या रहता है तथा बिजली सड़क आदि समस्याओं को विधयक के सामने रखा। विधायक ने सभी समस्यायों को सुना और कहा की आप लोगो का हर समस्या को अच्छी तरह से मैं समझ रहा हु। मेरे स्तर से जितना भी समस्या का समाधान होता है मैं करता हु। और रही बात पानी की तो अभी क्षेत्र का जितना भी चापाकल खराब हैं उसका सूची मुझे जमा करे ताकि जितना भी चापाकाल खराब है उसको जल्द से जल्द ठीक करवाया जाएगा और रही बात बिजली की तो उसका भी सूची मेरे पास जमा करे अभी बिजली का टेंडर किया जा रहा है जिस एरिया में बिजली नही पहुंचा है वहा बिजली पहुंचाया जाएगा। साथ ही जनता की हर छोटी बड़ी समस्या का भी समाधान कराने के लिए हमेशा जनता के साथ रहता हूं।मौके पर विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज, प्रखंड अध्यक्ष अशफ़ाक आलम, मुखिया वसंत समद, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि  मोहम्मद कारू आदि उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!