केरसई में बस स्टैंड सह मार्केट कंपलेक्‍स निर्माण कार्य का हुआ शिलान्‍यास

सिमडेगा

केरसई प्रखंड मुख्‍यालय में बनने वाले बस स्टैंड सह मार्केट कंपलेक्‍स निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास किया। शिलान्‍यास विधायक भूषण बाड़ा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। कार्यक्रम में जिप अध्‍यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, उपाध्‍यक्ष सोनी पैंकेरा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य प्रेमा बाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने कहा कि केरसई प्रखंड में बस पड़ाव नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। इसे ध्‍यान में रखते हुए जिला परिषद मद से बस पड़ाव का निर्माण किया जा रहा है। यहां बस पड़ाव का निर्माण होने से यात्रियों को बसों का इंतजार करने में सहुलियत होगी। खासकर गर्मी और बरसात के दिनों में यात्रियों को परेशान होना नहीं पड़ेगा। उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य को गति प्रदान किया जा रहा है। सिमडेगा जिले का विकास करना सरकार की प्राथमिकता में है। इसी के तहत महागठबंधन की सरकार काम कर रही है। हमारी सरकार क्षेत्र में अनगिनत जन कल्‍याणकारी योजनाएं चला रही है। ग्रामीण आगे बढ़ें और योजना का लाभ लें। मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,पीसीसी डेलीगेट प्रदीप केशरी,प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा,मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार,विधायक प्रतिनिधि मूँश खेस,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार,विधायक प्रतिनिधि शशि प्रसाद,20 सूत्री अध्यक्ष जॉर्ज वाल्टर सोरेंग,शंभू प्रसाद,नितेश कुमार,मनोहर प्रसाद,निलेश एक्का,नॉवेल मिंज,दीपक टोप्पो,बसारत अंसारी,अनिल ग्रेगोरी, विनय तिग्गा, जॉन,दुलार,अजयदान कुजूर,अनुज लकड़ा,हर्षित,कृष्ण मांझी,प्रतिमा कुजूर,नीला नाग,मंजू तिर्की,ज्योति आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment