बानो :वन विभाग बानो द्वारा मॉडल डिग्री कॉलेज बानो में भारत सरकार मिशन लाईव के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।कार्यक्रम में पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने के सम्बंध में जानकारी दी गई।प्रभारी बनपाल विवेक कुमार वर्मा ने छात्रों को शपथ दिलाया ।उन्होंने कहा पर्यावरण को साफ रखने के लिए हमें कई तरह की सावधानी बरतनी होगी। सिंगल यूज वाली प्लास्टिक का उपयोग न करें, इसकी जानकारी अपने आस पास के लोगो को भी दें ।जब घर पर कोई न हो तो बत्ती न जलाएं। पंखा आदि बिजली से चलने वाले मशीनों को बंद रखें।सतत खाद्य प्रणाली को अपनाएं।भोजन सादा व समय पर करें।अपने गली मोहल्ले को साफ रखें ।गदंगी के कारण बीमारी बढ़ती है।एल ई डी बल्ब का उपयोग कर ऊर्जा को बचाएं।जहां सम्भव हो सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें। इससे पर्यावरण के साथ साथ पैसों की बचत व ध्वनि प्रदूषण से भी कमी ला सकते हैं।मौके पर सुरेश टेटे, लखिन्द्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे।
सिमडेगा:- कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने क्षेत्र में किसानों की समस्या एवं कृषि ऋण से संबंधित बातों को रखने के लिए यूनाइटेड बैंक जो पंजाब नेशनल बैंक की मर्ज शाखा है वहां पहुंचकर किसानों की सभी प्रकार की समस्या सहित कृषि ऋण पर बात रखी ।विधायक ने बैंक की समस्या को लेकर यूनाइटेड बैंक जोकि पंजाब नेशनल बैंक है वहां के शाखा प्रबंधक से मिलकर किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा लोन के संबंध में बात की तथा केसीसी लोन माफी योजना पर भी बात रखी ऋण माफी का प्रमाण पत्र शाखा प्रबंधक को सौंपा गया ।शाखा प्रबंधक आश्वासन दिया कि अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। कोलेबिरा विधायक ने कहा कि यह मामला ठेठईटांगर प्रखंड अंतर्गत घुटबहार की है ।उन्होंने कहा झारखण्ड सरकार बहुत सारी जन उपयोगी योजना लाकर आम जनता को लाभ देने का कार्य कर रही है। बिजली बिल माॅफी योजना, कृषि ऋण माॅफी योजना, आदि अभी किसानों के लिए खाद्य आदि पर छूट देने की योजना लाने जा रही है। इसलिए किसान इसके लिए तैयार रहे। विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, जमीर अहमद उर्फ प्रिंस, जमीर हसन,अधीन लुगुन, आदि थे।
सिमडेगा:-राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत एस एस +2 उच्च विद्यालय सिमडेगा में किशोर किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम का आयोजन स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं सिनी संस्था द्वारा किया गया। जिसमें राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के छः कंपोनेंट्स पर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज एवं विशिष्ट अतिथि सिनी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर रैहान उपस्थित थे अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी बादल राज ने कहा कि वर्तमान में भारत की जनसंख्या पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है जो की हमारे लिए एक वरदान भी है। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुवे छः कंपोनेंट्स पर विस्तार पूर्वक से जानकारी दी साथ ही कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर लोगों को जागरूक भी किये साथ ही साथ उन्होंने परिवहन नियमों का पालन करने के लिए भी कहा ।मौके पर सिनी संस्था के जिला समन्वयक शुभब्रत बासु, सत्यजीत कुमार, भरत सिंह, महादेव प्रसाद, रोहित राज, तनु श्री आदि उपस्थित थे।
सिमडेगा:- सिमडेगा सदर थाना की पुलिस ने इस्लामपुर भट्टी टोली की एक लड़की के साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने वाले युवक को गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में सिमडेगा जेल भेज दिया युवक की पहचान फहीम अंसारी जो शाहबाजपुर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी है। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश ने बताया कि फहीम अंसारी पूर्व में सिमडेगा में फेरी का कारोबार करता था इसी बीच युवती के साथ उसकी दोस्ती हुई और उसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग हुआ और दोनों की सगाई परिवार वालों की मर्जी से हुई बाद में युवक द्वारा लगातार युवती एवं युवती के परिवार वालों से पैसे की मांग करने लगा तब जाकर परिवार वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया। युवती के परिजनों के द्वारा शादी से इंकार कर दिए जाने के बाद युवक द्वारा युवती के कुछ तस्वीर रख कर बार-बार पैसे की मांग कर उसे ब्लैकमेल करने लगा। बाद में तंग आकर परिवार वालों ने सिमडेगा थाना में शिकायत किया जिसके बाद सिमडेगा थाना कांड संख्या 49/23 धारा 376,506,509 के तहत मामला दर्ज किया गया और उक्त युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया।
सिमडेगा:- सिमडेगा एसपी सौरभ ने बुधवार को एसपी कार्यालय सभागार में मासिक क्राइम गोष्ठी का आयोजन किया ।क्राइम गोष्ठी में जिले के सभी थाना प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे जहां पर उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को पिछले महीने दिए गए टास्क के बारे में जानकारी ली तथा वर्तमान में चल रहे कार्यों की जानकारी ली। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से विधि व्यवस्था अपराध नियंत्रण अनुसंधान से संबंधित छोटी-बड़ी बिंदुओं को थानावार पीपीटी के माध्यम से समीक्षा किया। समीक्षा के क्रम में उन्होंने जिन थाना क्षेत्रों में पुराने लंबित कांड हैं उन्हें जल्द से जल्द निष्पादित करने के निर्देश दिए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्रों में जो पुराने लंबित मामले हैं उन्हें खत्म करें ।जिस पर एसपी ने बताया कि सिमडेगा में जिस रफ्तार से केस का निपटारा किया जा रहा है। ऐसे में बहुत ही कम पुराने मामले बचे हैं जिनका जल्द से जल्द निपटारा कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सीसीए के तहत पुराने अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है ताकि सिमडेगा का माहौल शांत हो सके। छूटे हुए पुराने अपराधियों पर नजर रखते हुए उनके गतिविधियों पर ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि किसी प्रकार की कोई भी उसके द्वारा किसी प्रकार का दोबारा कोई घटना ना घटे। क्षेत्र में सघन वाहन जांच, सामुदायिक पुलिस पदाधिकारी के माध्यम से लोगों को जागरूक साइबरक्राइम के अलावा आजकल फेक वट्सप अश्लील वीडियो कॉलिंग के माध्यम से हो रहे लोगों के साथ ब्लैकमेलिंग इस पर भी जागरूकता फैलाने की बात कही। इधर एसपी ने कोलेबिरा में प्रेम प्रसंग मामले में हुए हत्या मामले में थाना प्रभारी प्रभात कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं जलडेगा में हुए अपहरण में त्वरित कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी हीरालाल महतो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। तथा इसके अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारियों को भी तथा शस्त्र बल के जवानों को भी प्रशस्ति पत्र देकर एसपी ने सम्मानित करते हुए सभी पुलिस पदाधिकारियों को बेहतर कार्य करने की बात कही ताकि भविष्य में उन्हें भी सम्मानित करने का मौका मिल सके। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डेविड ए ढोढराय, पुलिस उपाधीक्षक पतरस बरवा, पुलिस निरीक्षक रामानुज वर्मा ,सिमडेगा थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक रवि प्रकाश राम,सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पाकरटांड:- थाना क्षेत्र के टकबा जामटोली गांव में बीती रात जहरीले सांप के डसने से 42 वर्षीय महिला की इलाज के क्रम में सदर अस्पताल सिमडेगा में मौत हो गई ।इधर मौत की सूचना के बाद पुलिस द्वारा महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जामटोली गांव निवासी मेरी सुचिता लुगुन नामक 42 वर्षीय महिला जमीन पर सो रही थी इसी दौरान मंगलवार की अहले सुबह 3:00 बजे उसे जहरीले सांप ने डसा ।जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तब परिवार वालों ने उसे इलाज के बजाए झाड़-फूंक के लिए वेद के पास ले गए ।काफी देर तक झाड़-फूंक चलता रहा लेकिन उसकी स्थिति में किसी प्रकार की सुधारना हुई और स्थिति बिगड़ते गई। जिसके बाद सुबह उस महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा लाया गया जहां पर इलाज के क्रम में अत्यधिक शरीर में जहर का फैलाव होने की वजह से मौत हो गई। इधर सिविल सर्जन डॉक्टर नवल कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि सर्पदंश जैसे मामले में किसी प्रकार के अंधविश्वास में ना पड़े और झाड़ फूंक ना करवाते हुए उन्हें तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा लाए वहां पर एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है।
बानो: मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ नर्सिंग,बानो में नर्सिंग दिवस मनाया गया। मौक़े पर संस्थान के सभागार में बानो अंचल अधिकारी खगेन महतो, विशिष्ट अतिथि उषा शर्मा, जयश्री साहू,कोपरेटिव बैंक बानो शाखा प्रबंधक विकास कुमार कर्ण, निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । कार्यक्रम में फ्लोरेंस नाइटेंगल की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित संस्थान की प्राचार्य संगीता कुमारी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ खगेन महतो ने लेडी ऑफ लैंप फ्लोरेंस नाइटेंगल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को संबोधित किया तथा उनके जीवन से जुड़ी विभिन्न सकारात्मक बातों को अपने जीवन पर उतारने की बातें कही। वही संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने संस्थान के विगत वर्षों की उपलब्धियों को गिनाते हुए इस बात पर बल दिया कि संस्थान की छात्राएं सिमडेगा जिला ही नहीं वरन पूरे भारतवर्ष में अपने अहर्निश सेवा से संस्थान का नाम रोशन कर रही हैं तथा नर सेवा को ही नारायण सेवा बताया । कोविड काल के दौरान नर्सों की भूमिका पूरे विश्व में अहम रही। स्कूल के डिप्टी डायरेक्टर बिल्लू अग्रवाल ने नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। रवि वर्मा, जगतमनी बैद शाखा प्रबंधक विकास कुमार कर्ण ने भी अपने विचार रखे। वहीं मौक़े पर संस्थान की सचिव निभा मिश्रा ने अतिथि को शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। उपप्राचार्या प्रभा सुरीन, ट्यूटर अल्बीना टोपनो, रश्मि बाड़ा, निभा खलखो, लीलावती कुमारी, लीलावती साहु , मटिल्डा तिर्की , प्रिया कुमारी महतो, जगतमनी वैद, कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
परमेश्वर ने ही कलीसिया की सेवा करने के लिए जनप्रतिनिधि के रूप में मुझे भेजा:एनोस एक्का
केरसई:जीईएल चर्ज कोंनजोबा पादरीपन स्तरीय पहला युवा सम्मेलन आयोजन बघडेगा में हुई। जहां पर मुख्य रूप से पादरी श्रीमती संजीता पुपेन मिंज, पादरी अमोन पूर्ति, पादरी ओहमा लकड़ा, तथा मुख्य अतिथि के रूप में पादरी सैहुँन मिंज, एवं पादरी सीएबी नाग तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड सरकार में पूर्व मंत्री रहे एनोस एक्का उपस्थित हुए। सर्वप्रथम आए हुए आगंतुक अतिथियों का भव्य तरीके से प्रार्थना गीत स्वागत गीत के साथ स्वागत किया गया जिसके बाद माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर विशेष रूप से धार्मिक अनुष्ठान एवं विशेष प्रार्थना का आयोजन हुआ। लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा प्रभु यीशु ने हमें इस दुनिया में परोपकार लोगों का भला समाज सेवा एवं एक दूसरे के सुख दुख में काम आने के लिए भेजा है। हम सभी कलीसिया के सेवक हैं और कलीसिया की सेवा करने के लिए लगातार प्रयासरत समाज का धर्म गुरु समाज को सही रास्ता दिखाने के लिए होता है । ईश्वर ने कलीसिया के दास के रूप में उन्हें भेजा है। मुझे ईश्वर ने कलीसिया की सेवा जनप्रतिनिधि के रूप में करने के लिए भेजा है और मैं उसे कर रहा हूं। 15 वर्षों तक लोगों के बीच से दूर रहा। इस दौरान क्षेत्र में कई उतार-चढ़ाव आए कई ऐसे कार्य अधूरे रहे जिसकी क्षेत्र में आवश्यकता है। परंतु अब मैं आ गया हूं जिससे कि आप कलीसिया समुदाय की सेवा कर सकूं। युवा सम्मेलन पर चर्चा करते हुए कहा युवा समाज की रीढ़ हैं ।आज युवा इस देश के कर्णधार के रूप में आगे बढ़कर समाज अपने जिले और देश का नाम रोशन कर रहे हैं उन्हें सभी युवाओं को आवाहन करते हुए समाज की सेवा करते हुए आगे आने की बात कही। मौके पर संदेश एक्का ने भी लोगों संबोधित करते हुए कहा किसी भी समुदाय का अगुआ होना परमेश्वर की इच्छा से होता है इसलिए हम सभी को उनके दिए गए आदेशों का पालन करनी है । इस मौके पर झारखंड पार्टी से निस्तार कुजूर, अमन खेस्स,संध्या डांग, नुवेल हेरेंज, चिराग बाड़ा रसाल खलखो आदि उपस्थित रहे।
केरसई प्रखंड मुख्यालय में बनने वाले बस स्टैंड सह मार्केट कंपलेक्स निर्माण कार्य का मंगलवार को शिलान्यास किया। शिलान्यास विधायक भूषण बाड़ा ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेंग, उपाध्यक्ष सोनी पैंकेरा, जिप सदस्य जोसिमा खाखा, जिप सदस्य प्रेमा बाड़ा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डेविड तिर्की उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने कहा कि केरसई प्रखंड में बस पड़ाव नहीं होने से यात्रियों को काफी परेशानी होती थी। इसे ध्यान में रखते हुए जिला परिषद मद से बस पड़ाव का निर्माण किया जा रहा है। यहां बस पड़ाव का निर्माण होने से यात्रियों को बसों का इंतजार करने में सहुलियत होगी। खासकर गर्मी और बरसात के दिनों में यात्रियों को परेशान होना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्य को गति प्रदान किया जा रहा है। सिमडेगा जिले का विकास करना सरकार की प्राथमिकता में है। इसी के तहत महागठबंधन की सरकार काम कर रही है। हमारी सरकार क्षेत्र में अनगिनत जन कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। ग्रामीण आगे बढ़ें और योजना का लाभ लें। मौके पर कांग्रेस जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,पीसीसी डेलीगेट प्रदीप केशरी,प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा,मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार,विधायक प्रतिनिधि मूँश खेस,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र कुमार,विधायक प्रतिनिधि शशि प्रसाद,20 सूत्री अध्यक्ष जॉर्ज वाल्टर सोरेंग,शंभू प्रसाद,नितेश कुमार,मनोहर प्रसाद,निलेश एक्का,नॉवेल मिंज,दीपक टोप्पो,बसारत अंसारी,अनिल ग्रेगोरी, विनय तिग्गा, जॉन,दुलार,अजयदान कुजूर,अनुज लकड़ा,हर्षित,कृष्ण मांझी,प्रतिमा कुजूर,नीला नाग,मंजू तिर्की,ज्योति आदि उपस्थित थे।
—- करोड़ो की लागत से श्रीरामरेखा धाम में बनेगा डाक बंगला, विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने किया शिलान्यास
सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा और जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने मंगलवार को श्रीरामरेखा धाम में करोड़ो की लागत से बनने वाले डाक बंगला भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। जिला परिषद मद से निर्मित डाक बंगला भवन का शिलान्यास के मौके पर धाम के महंत की अगुवाई में विधिवत पूजा अर्चना भी की गई। विधायक ने विधिवत पूजा अर्चना कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक भूषण बाड़ा ने रामरेखा धाम की सुंदरता का बखान करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम ने खुद अपने हाथों से इसे सजाया है। उन्होंने कहा कि रामरेखा की पहचान विश्व स्तर पर हो इसके लिए प्रयास शुरु कर दिया गया है। अब धाम के विकास की रफ्तार तेज कर दी गई है। पहले अतिथिशाला का निर्माण हुआ। फिर बीरू से रामरेखाधाम तक सड़क चौड़ीकरण करने की योजना सरकार से स्वीकृति दिलाई गई। अब धाम में डाक बंगला भवन का निर्माण भी शुरू हो रहा है। आने वाले दिनों और भी बहुत कुछ योजनाएं धाम में लाने की योजना है। इस सम्बंध में उन्होंने लगातार विधानसभा में रामरेखा धाम का विकास कराने, रामरेखा के पहाड़ी में रोपवे निर्माण कराने की भी मांग कर चुके हैं। मौके पर विधायक ने धाम का विकास कराने के लिए धाम का भी निरीक्षण किया। मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित रहे
धाम के विकास में न हो कोई भेदभाव: जिप सदस्य जोसिमा खाखा जिप सदस्य जोसिमा खाखा ने कहा कि श्रीरामरेखा धाम के विकास में कोई राजनीतिक या भेदभाव नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विधायक भूषण बाड़ा के प्रयास से धाम तक सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके अलावे और भी कई विकास के कार्य धाम में किया गया है। जो खुशी की बात है। सड़क चौड़ीकरण होने से आने वाले श्रद्धालुओं को धाम पहुंचने में आसानी होगी।
विधायक ने जिले के अमन, चैन और खुशहाली के लिए भी मांगी दुआ विधायक श्रीरामरेखा धाम के पवित्र गुफा में स्थित भगवान के विग्रहों का दर्शन पूजन कर जिले के अमन, चैन, खुशहाली और तरक्की के लिए भगवान से प्रार्थना की। मौके पर विधायक ने धाम के महंत से आर्शीवाद लेते हुए रामरेखाधाम के विकास के संबंध में चर्चा की।
शिलान्यास कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद शिलान्यास कार्यक्रम में बीडीओ शक्तिकुंज कुमार, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आकाश सिंह, मुखिया बिनीता खाखा, उपाध्यक्ष अजीत लकड़ा,जिला प्रवक्ता रणधीर सिंह,पीसीसी डेलीगेट प्रदीप केशरी,विनय तिग्गा,तेजकुमार लकड़ा,जोधन नायक,चंदन सिंह,ओमप्रकाश साहू,ईश्वर प्रसाद,पावन मित्तल,बैजनाथ केशरी,लोलाश तिर्की,पंचायत समिति प्रतिमा कुजूर,भूषण राम सुभाष साहू,नीला नाग,मंजू तिर्की,ज्योति,उप प्रमुख फोलोरा मिंज आदि मौजूद थे।