जलडेगा:पारा शिक्षक संघ जलडेगा के प्रखण्ड कमिटि के सदस्य व जिला महासचिव फिरनाथ बड़ाईक सिहारमुंडा जलडेगा के बिमार पारा शिक्षक फ्रांसिस जोजो के घर गुरुवार को पहुंचे।सभी ने फ्रांसिस जोजो का हाल चाल जाना और उनके बेहत्तर स्वास्थ्य की कामना किया।संघ की ओर से बिमार पारा शिक्षक फ्रांसिस जोजो के ईलाज हेतु सहयोग के रुप में उनके पत्नी के हाथों दस हजार रुपये का सहयोग राशि दिया गया।ताकि फ्रांसिस जी का ईलाज हो सके।ज्ञात हो कि रा.उ म वि सिहारमुण्डा, प्रखण्ड जलडेगा,जिला सिमडेगा के पारा शिक्षक पिछले कुछ दिनों से बिमार चल रहे हैं।पैसे के अभाव में उनका बेहत्तर ईलाज नहीं हो पा रहा है।पारा शिक्षक संघ ने डूबते को तिनके का सहारा देने का काम किया है।दुःखद पहलू यह है कि विगत लगभग 18-20 वर्षों तक झारखंड के नौनिहालों का भविष्य संवारने वाले पारा शिक्षकों को इस कदर बेसहारा होना पड़ता है।अल्प मानदेय में काम करने वाले पारा शिक्षक बिमारी या रिटायरमेंट के बाद बिल्कुल असहाय हो जाते हैं और उनका जीवन कष्टमय हो जाता है। सरकार को चाहिए कि इन पारा शिक्षकों की भविष्य संवारने का काम करे ताकि बिमारी या रिटायरमेंट के बाद सहयोग मिल सके।
