नेहरू युवा केंद्र एवं सदर अस्पताल द्वारा विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन

सिमडेगा:नेहरू युवक केंद्र सिमडेगा युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं सदर अस्पताल सिमडेगा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को डॉक्टर नवल कुमार सिविल सर्जन सदर अस्पताल सिमडेगा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।रैली सदर अस्पताल से महावीर चौक कचहरी परिसर होते हुए आगे बढ़ी साइकिल रैली का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश देना है ।साइकिल पर्यावरण के लिए फायदेमंद है साथ ही साथ साइकिल चलाना सेहत के लिए भी फायदेमंद है यह बातें सिविल सर्जन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा ।सरिता लुगुन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ठेठईटांगर  के नेतृत्व मे पंडरीपानी एवं सुषमा प्रधान राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सिमडेगा द्वारा जाम बाहर बेबी साइकिल रैली निकाली गई इस अवसर पर डॉ शिप्रा खातून एच सी एच ओ आयुष एस यू सी सदर अस्पताल सिमडेगा प्रदीप कुमार सिंह डीपीसी बीएस तिर्की डीपीसी सदर अस्पताल सिमडेगा देवेंद्र सोनी पौलुस कीड़ों विद्यासागर रेशमा कुमारी संजय पान नितेश साईं गौतम कुमार संगीता देवी गगन कुमार लक्ष्मी कुमारी एवं काफी संख्या युवा प्रतिभागी शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment