सिमडेगा:सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सलडेगा में प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू के अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय में हुए पिछले महीने के गतिविधियों की समीक्षा तथा आने वाले महीने के कार्यों की रूपरेखा तैयार की गई प्रधानाचार्य ने बताया कि 3 जुलाई को विद्यालय में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाया जाएगा। प्रधानाचार्य बैठक में विद्यालय के शिक्षा तथा अनुशासन के स्तर को बनाए रखने के लिए सभी शिक्षकों को विशेष ध्यान रखने के लिए ढेरों टिप्स दिए उन्होंने छात्रों की अनुपस्थिति कम करने हेतु विशेष प्रयास करने का बल देने के लिए कहा। इस अवसर पर जुलाई माह में विद्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में यथा गुरु पूर्णिमा उत्सव, बस्ता प्रतियोगिता, जिल्द लगाओ प्रतियोगिता तथा विज्ञान प्रदर्शनी के विषय में व्यापक चर्चा की गई। सर्वसम्मति से शिशु भारती, वाटिका भारती का गठन करने संबंधित तथा किशोर भारती और कन्या भारती के विस्तार पर भी चर्चा की छात्रों के संपूर्ण विकास हेतु उनके ज्ञान विज्ञान एवं मर्यादित और अनुशासित जीवन के लिए उचित प्रयास करने का निश्चय किया गया । बैठक में नामांकन संबंधित चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि कक्षा शिशु प्रवेश से कक्षा नवम तक का नामांकन 15 जुलाई तक जारी रहेगा इच्छुक अभिभावक कार्यालय आकर अपने बच्चों का नामांकन विद्यालय में करा सकते हैं। बैठक के दौरान, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विगत दिनों हुए कार्यशाला के विषय में शिक्षकों को जानकारी दी गई ।
