AIMIM सिमडेगा के पूर्व जिलाध्यक्ष झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर साहब से मिलकर सिमडेगा के बेसराज़ारा में हुई मोब्लिंचिंग से अवगत कराते हुए पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी से संसद में आवाज़ उठाने की बात कही जिससे की पीड़ित परिवार को न्याय के साथ साथ उचित मुआवजा और एक सरकारी नौकरी मिल सके। गौरतलब है पिछले 4 जनवरी को बेसराजारा गांव में संजू प्रधान नामक व्यक्ति को लकड़ी चोरी का आरोप लगाकर हजारों की भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर अधमरा करते हुए आग के हवाले कर दिया था इस मामले में 13 लोगों के ऊपर नामजद तथा 20 से 25 लोगों के ऊपर अज्ञात मामला दर्ज की गई थी जिसमें 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज चुके हैं।
