जिओ सिम यूजर्स को अब बार-बार नहीं करना पड़ेगा रिचार्ज, कंपनी ने खत्म किया सबसे बड़ा झंझट

मुकेश अंबानी की कंपनी अपने यूजर को लुभाने के लिए लगातार कई ऐसे योजनाओं का लाभ देने का कार्य करती है जिससे कि अधिक से अधिक लोग लाभ ले सके ।जिओ सिम यूजर्स को नए साल में मिलने वाले तोहफे अभी खत्म नहीं हुए हैं। हाल ही में कंपनी ने जिओ हैप्पी न्यू ईयर की पेशकश की थी। वहीं, अब कंपनी अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल, कंपनी ने ग्राहकों को बार-बार रिचार्ज कराने का टेंशन खत्म करने का फैसला ले लिया है। इसके लिए कंपनी ने एक ऐसे फीचर पेश किया है, जिसके बाद जियो यूजर्स के सार रिचार्ज खुद-ब-खुद हो जाएंगे। मुकेश अंबानी की कंपनी जिओ ने अपने यूजर्स के लिए मोबाइल रिचार्ज की प्रोसेस को आसान बनाने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया से हाथ मिलाया है, जिसके बाद यूपीआई ऑटोपे की घोषणा की गई है। इसका लाभ जियो के करोड़ों यूजर्स को मिलेगा।यूपीआई ऑटोपे के आने के बाद अब जियो यूजर्स का रिचार्ज ऑटोमैटिक रिचार्ज तरीके से हो जाया करेगा।

p>

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए जिओ यूजर्स अपने पसंदीदा टैरिफ प्लान के लिए यूपीआई ऑटोपे का उपयोग करके मय जिओ ऐप पर सेट कर सकते हैं। इसके बाद जब भी रिचार्ज खत्म होगा UPI ऑटोपि की मदद से अपने आप आपके बैंक से पैसे कट कर रिचार्ज हो जाया करेगा।आपको बता दें कि ग्राहकों के लिए इस तरह की सर्विस शुरू करने वाली जियो इंडिया की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। इससे पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म निटफ्लिक्स ने ऑटो पे फीचर को अपने ग्राहकों के लिए पेश किया था। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी अपने ग्राहकों के लिए यूपीआई ऑटो पे फीचर की पेशकश कर सकती है।इस फीचर की खासियत है कि यूजर्स को 5,000 रुपए तक के रिचार्ज ट्रांजेक्शन के लिए अपना यूपीआई पिन दर्ज करने की जरूरत होगी। वहीं, यूजर्स कभी भी ऑटो-रिचार्ज को बंद कर सकते हैं या वह जिस प्लान को रिचार्ज करना चाहते हैं उसे बदल सकते हैं। जियो यूजर्स के पास ऑटो पे के जरिए अपनी जरूरत के मुताबिक टैरिफ प्लान के लिए ई-मैंडेट को हटाने का ऑप्शन भी होगा।

सीएम आवास में कोरोना विस्फोट कई लोग संक्रमित जाने कौन लोग पोजेटिव

रांची:-राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं हर तरफ कोरोना के मामले निकलकर सामने आ रहे हैं ऐसे में लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है अब इधर राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन के आवास में कोरोना का विस्फोट हुआ है जिसके बाद कई लोग मुख्यमंत्री के आवास में पॉजिटिव पाए गए।सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, उनके दोनों बच्चे, सीएम की साली और एक अंगरक्षक कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सभी लोगों में कोरोना का हल्का सिम्पटम था. जिसके बाद सभी लोगों का कोरोना

टेस्ट के लिए आज ही सैंपल लिया गया था. आरटीपीसीआर जांच में सभी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। गौरतलब हो झारखंड के सभी 24 जिलों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं इसके बावजूद अभी भी लापरवाही बढ़ी हुई है ।लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं बल्कि नियमों को ताक पर रखकर कार्यक्रम लगातार जारी है ऐसे में जिस प्रकार से मामले बढ़ रहे हैं कहीं राज्य में एक बार फिर से लॉक डाउन ना लग जाए।

इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने तामड़ा में बने मार्केट कंपलेक्स पर उठाया सवाल

सिमडेगा: कांग्रेस प्रदेश सदस्य सह इंटक प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की ने कुछ स्थानीय लोगों की शिकायत पर तामड़ा पंचायत भवन के बगल में बने मार्केट कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया।लोगों ने कहा कि लाखों रुपये की लागत से बने इस कॉलेक्स के लगभग 5 साल हो गए, फिर भी यहां के लोगो के लिए इससे कोई फायदा नहीं।मौके पर दिलीप ने कहा कि यह तो सिर्फ एक उदाहरण है ऐसे जिले में बहुत से उदाहरण हैं जिसमे लाखों रुपयों का बंदरबाट किया गया है। उससे भी अधिक विशेष बात यह है कि ग्रामीण विकास विभाग ने पच्चीस लाख की लागत से बनवाया गया। और इस भवन को बनाने वाले संवेदक मुकेश श्रीवास्तव द्वारा विभाग को अभी तक हैंडओवर नही किया गया है।जबकि संवेदक द्वारा पूरे पैसों की निकासी हो चुकी है। यह जिले का ऐसा संवेदक है जिसका काम हमेशा जांच के घेरे में रहा है। दिलीप ने यह भी कहा कि आपलोगों की आवाज ही ऐसे कामों को रोक सकता है। जिला प्रशासन ने ऐसे लोगो को अपने संरक्षण में रखा है।क्योकि मामला सामने आने के बाद भी कोई कार्यवाही नही होती। यह भवन बना और हैंडओवर हुए बिना ही फिर से रिपेरिंग की स्थिति में पहुँच चुका है। इसकी ढलाई भी देखी जाय तो बिना कंक्रीट के ही काम हो गया लेकिन जिस गांव को पूर्व उपायुक्त महोदय विजय कुमार जी ने गोद लिया और गोद के नाम से जनता के पैसे इस तरह से बर्बाद होते है तो फिर लोग किस तरह जनता उनसे कुछ उम्मीद करें। उससे अच्छा है प्रशासन ऐसे दिखावे करना बंद कर दे।और जल्द जांच करे कि अभी तक हैंड ओवर क्यो नही हुआ? साथ ही यह भी विचार करे कि इससे किसे लाभ हुआ? और बिना इस्तेमाल के रिपेरिंग की स्थिति है वह कैसे रिपेयर हो? और जो ग्रामीण विकास विभाग हैं वो अबतक क्या कर रही? जिनके द्वारा ऐसे लोगो को संरक्षण मिलता है। मौके पर श्रीकांत गुप्ता, गणेश यादव, दीपक केशरी, अंकित मिश्रा, निरंजन पूरी मौजूद रहे।

10 से 12 जनवरी के बीच 66 विद्यालयों में लगाया जाएगा टीकाकरण कैम्प

सिमडेगा :- नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल प्रिंस गोडविन कुजूर ने बताया कि 10 जनवरी से 12 जनवरी 2022 तक जिले के 66 विद्यालयों में कैंप आयोजित करते हुए 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने टीकाकरण की माइक्रो प्लानिंग की जानकारी देते हुए कहा कि कुरडेग प्रखण्ड में 1617 बच्चों का टीकाकरण करने का लक्ष्य दिया गया है वहीं कोलेबिरा प्रखण्ड में 4380, बोलबा में 1048, सिमडेगा में 9021, ठेठईटांगर में 3109, बानो में 2610, जलडेगा में 1937, पाकरटाँड़ में 1049, बाँसजोर में 868 एवं केरसई प्रखण्ड में 1054 विद्यालय के 15 से 18 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। सभी विद्यालयों के शिक्षकों को लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में टैग करते हुए ज़िम्मेवारी दी गई है।

जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण

सिमडेगा :- पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सभाकक्ष में जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें प्रति ग्राम जल सहिया समेत कुल 05 महिलाओ को जल गुणवत्ता निगरानी एवम अनुश्रवण से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही जल जीवन मिशन के विभिन्न घटकों का प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर जल जांच कर प्रतिभागियों को दिखाया गया एवं सेनेटरी सर्वे हेतु जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में कार्यपालक अभियंता श्री अनील कुमार, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, जिला समन्वयक जल जीवन मिशन एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन उपस्थित थें।

चिरी में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजनयुक्त 30 बेड डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर का उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने किया उद्घाटन




उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा आज कुडू प्रखण्ड के चिरी स्थित पीएसए ऑक्सीजन प्लांट और ऑक्सीजनयुक्त 30 बेड डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर का उद्घाटन किया गया। इस दौरान पीएसए ऑक्सीजन प्लांट का ड्राई रन (पूर्वाभ्यास) भी किया गया।इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोविड की वजह से बीते वर्ष पूरे देश में काफी तबाही हुई। लोहरदगा जिला भी इससे अछूता नहीं रहा। इस बार कोविड-19 रूप बदल कर ओमिक्रोन के रूप में सामने आया है। इस महामारी से लड़ने के लिए हम पूरी तरह तैयार व सजग हैं। हमलोगों ने सीसीएल की मदद से चिरी, भण्डरा और सेन्हा में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर लिया है। सदर अस्पताल में भी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट चल रहा है। जिला में जितनी जरूरत थी उसे देखते हुए पर्याप्त ऑक्सीजन की व्यवस्था कर ली गई है।

उपायुक्त ने कहा कि चिरी में कोविड-19 के मरीजों के लिए यह अस्पताल इसलिए प्रारंभ किया गया ताकि सदर अस्पताल में अनावश्यक भीड़ ना हो। इसे पूर्ण रूप से कोविड अस्पताल के रूप में समर्पित किया गया है। अस्पताल में डॉक्टरों व नर्सों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। अस्पताल परिसर में एसएसए योजना से पीसीसी पथ निर्माण, परिसर के चारों को पेवर ब्लॉक लगाये जाने का कार्य, भूमि समतलीकरण, पानी निकासी, चारों ओर फुटपाथ बनाने का कार्य किया जा रहा है। अस्पताल परिसर के लिए 200 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया है

दवाईयों की उपलब्धता पूर्ण: डॉ एसके सुबोध

सिविल सर्जन डॉ एसके सुबोध ने कहा कि ओमिक्रोन से लड़ने के लिए लोहरदगा जिला पूरी तरह तैयार है। सभी तरह की दवाईयां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं। चिरी स्थित इस स्वास्थ्य केंद्र का सौंदर्यीकरण और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धर उपायुक्त महोदय की अध्यक्षता में लिये गये निर्णय के कारण ही संभव हो सका है।

250 एलपीएम होगी क्षमता : डॉ शम्भूनाथ चौधरी*

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ चौधरी ने कहा कि इस ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 250 एलपीएम होगी। एक साथ 8 सिलिंडर में ऑक्सीजन भरा जा सकता है। वर्तमान में 30 बेड में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की गई जिसे और भी बढ़ाया जा सकता है। ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए लोहरदगा जिला व्यक्ति का टेस्ट, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट और इम्युनाइजेशन फार्मूला पर कार्य कर रहा है। आज के उद्घाटन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उपायुक्त के विशेष कार्य पदाधिकारी अमित बेसरा, सहायक योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा, एपीडेमियोलॉजिस्ट प्रशांत चौहान, डीपीएम नाजिश अख्तर, मेडिकल अफसर डॉ विवेक मधुर, सौरभ सहाय समेत सभी चिकित्सक व नर्स उपस्थित थे

विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के जोकबहार बिरंगा टोली पहुंचे विधायक भूषण बाड़ा

सिमडेगा: विधायक भूषण बाड़ा शनिवार को विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सदर प्रखंड के जोकबहार पंचायत के बिरंगा टोली पहुंचे। जहां उनका ग्रामीणों ने जोरदार तरीके से स्‍वागत किया। मौके पर ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्‍या रखी। साथ ही उनका समाधान कराने की भी गुहार लगाई। वहीं विधायक ने समस्‍याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी समस्‍याओं का ससमय निदान कराने का आश्‍वासन दिया। विधायक ने कहा कि महागठबंधन की सरकार सभी वर्गों को ध्‍यान में रख कर काम कर रही है। हमारी मंशा है कि सभी वर्गों का चहुमुखी विकास हो। सभी वर्ग कदम से कदम मिलाते हुए विकास के पथ पर आगे बढ़े। उन्‍होंने ग्रामीणों से भी जिले के विकास में अपना बहुमूल्‍य योगदान देने का आह्वान किया। विधायक ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्‍याणकारी योजनाओं की भी जानकारी देते हुए योजना का लाभ लेने के लिए आगे आने का आह्वान किया। वहीं कांग्रेस नेत्री जोसिमा खाखा ने भी ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नीति सिद्धांतों की जानकारी दी। साथ ही कांग्रेस से जुड़ने का आह्वान किया। मौके पर ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोज जयसवाल, बासेन मुखिया शिशिर मिंज, प्रदीप केसरी, तिलका रमण, जोकबाहर मुखिया मुक्ता तिर्की, उप मुखिया दुर्गा मुंडा, अंजली रानी डुंगडुंग, प्रिंसपल, ग्रेट सुरीन, प्रभात टोपनो, अरबिंद सुरीन, मार्टिन सुरीन आदि उपस्थित थे।


*तीन दिन में ही विधायक के प्रयास से गांव में लगा ट्रांस्फार्मर*
कार्यक्रम के बाद विधायक श्री ने गांव में अपने प्रयास से लगे 25 केवीए ट्रांसफार्मर का भी फिता काटकर उद्घाटन किया। बताया गया कि ट्रांस्‍फार्मर महिनों पूर्व ही जल गया था। जिसके बाद तीन दिन पूर्व ही ग्रामीणों ने विधायक से गांव के लगे ट्रांस्‍फार्मरके खराब होने की शिकायत की थी।

AIMIM सिमडेगा ने प्रदेश में मोब लिंचिंग पर सांसद में आवाज उठाने की कहि बात

AIMIM सिमडेगा के पूर्व जिलाध्यक्ष झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष शाकिर साहब से मिलकर सिमडेगा के बेसराज़ारा में हुई मोब्लिंचिंग से अवगत कराते हुए पार्टी के असदुद्दीन ओवैसी से संसद में आवाज़ उठाने की बात कही जिससे की पीड़ित परिवार को न्याय के साथ साथ उचित मुआवजा और एक सरकारी नौकरी मिल सके। गौरतलब है पिछले 4 जनवरी को बेसराजारा गांव में संजू प्रधान नामक व्यक्ति को लकड़ी चोरी का आरोप लगाकर हजारों की भीड़ के द्वारा पीट-पीटकर अधमरा करते हुए आग के हवाले कर दिया था इस मामले में 13 लोगों के ऊपर नामजद तथा 20 से 25 लोगों के ऊपर अज्ञात मामला दर्ज की गई थी जिसमें 7 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज चुके हैं।

सिमडेगा के 06 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन जूनियर भारतीय इंडिया टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए चयनित

सिमडेगा : 2021 का वर्ष झारखंड के हॉकी कि लिए स्वर्णिम वर्ष में गिना जा रहा था। पर 2022 का वर्ष भी झारखंड  हॉकी के लिए नए वर्ष का बड़ा तोहफा लेकर आया। नए वर्ष के  आगमन के साथ ही  झारखंड के सिमडेगा जिला के 6 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन जूनियर भारतीय महिला हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए चयनित किए गए ।ये सभी छह खिलाड़ी सिमडेगा जिला के सुदूरवर्ती गांव के हैं जिनमें प्रमोदनी लकड़ा ठेठाईटांगर प्रखंड के  कोरोमीया गांव की है वही रजनी केरकेट्टा ठेठाईटांगर प्रखंड के ही पाईकपारा की रहने वाली हैं तथा महिमा टेटे ओलंपिएन सलीमा टेटे की छोटी बहन सिमडेगा प्रखंड के बड़की छापर गांव की है वही केरसई प्रखंड के करगागुड़ी गांव के तीन खिलाड़ी दीपिका  सोरेंग,काजल बड़ा और ब्यूटी डुंगडुंग है ।ब्यूटी डुंगडुंग पूर्व से ही जूनियर इंडिया टीम की सदस्य रही हैं और दिसंबर के अंतिम  सप्ताह ही वह राष्ट्रीय कैंप बंगलौर से वापस आई है इसके अलावा दीपिका सोरेंग 2018 में भी जूनियर इंडिया टीम की राष्ट्रीय कैंप में शामिल रह चुकी थी।रजनी केरकेट्टा, प्रमोदनी लकड़ा, 2017 से  सब्जुनियर राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता से लगातार झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है वही महिमा टेटेऔर काजल बड़ा 201 8 से राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप से झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व कर रही है ये सभी खिलाड़ी इस वर्ष अक्टूबर माह में सिमडेगा में आयोजित 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 में उपविजेता झारखंड टीम की सदस्य थी और शानदार खेल का प्रदर्शन की थी जिसके बदौलत ही इन सभी खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में के कैंप के लिए हुआ है एक साथ झारखंड के 06=06 खिलाड़ियों का चयन होना इससे पूर्व भी दिसंबर 2021 के अंतिम सप्ताह में ही झारखंड के 6 महिला हॉकी खिलाड़ियों का चयन सीनियर भारतीय टीम के राष्ट्रीय कैंप में हुआ था ।यानी अब एक साथ अभी झारखंड के कुल 12 महिला हॉकी खिलाड़ी राष्ट्रीय कैंप में होंगे ।जिनमें से 10 खिलाड़ी सिमडेगा जिला के हैं। झारखंड के हॉकी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है इस वर्ष झारखंड की दो दो बेटियों ने ओलंपिक खेल का हिस्सा रही और अभी 12 खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम के कैंप के इन सभी खिलाड़ियों का चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष श्री भोलानाथ सिंह, हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी, कमलेश्वर मांझी,सुनील तिर्की, पक्रसियुस टोप्पो, वेदप्रकाश भोक्ता,प्रतिमा बरवा, तारिणी कुमारी , एलशन कीड़ो,बसंत बा,प्रतिमा तिर्की,करिश्मा परवार, फादर बेनेदिक कुजुर,फादर पौलुश बागे, टिंटूस बड़ा,सुभिला निज,सिसिलिया तिर्की,विजय तिर्की,बलबीर प्रसाद,मुकुट डुंगडुंग,नवीन मिज,सुखराम मांझी,सहित हॉकी सिमडेगा  के समस्त पदाधिकारियों एवम सिमडेगा जिला के उपायुक्त श्री सुशांत गौरव ,पुलिस अधीक्षक डा शम्स तबरेज,,जिला खेल पदाधिकारी श्री तुषार राय एवं अन्य पदाधिकारियों ने भी बधाई दी।कैंप के लिए चयनित प्रमोदनी लाकड़ा और काजल बड़ा  अप्रैल माह में कोरोना संक्रमित भी हो गई थी लेकिन  वे कोरोना को  मात देने के बाद  घर में खुद से और हॉकी झारखंड द्वारा सिमडेगा में आयोजित कैंप में खूब मेहनत की और अक्टूबर माह में आयोजित जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया और आज इंडिया कैंप में शामिल की गई हैं प्रमोदनी लकड़ा  को 2020 कोरोना काल में आवासीय हॉकी  प्रशिक्षण केंद्र गुमला से मैट्रिक लिखने के बाद निकाल दिया गया लेकिन वह हार नहीं मानी और घर में ही रह कर मेहनत करती रही हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारी उनके घर तक पहुंच कर उन्हें हमेशा प्रोत्साहित करते रहे उसके बाद उसने बरियातू रांची में 1500 रुपए प्रति माह हॉस्टल फीस  खुद से   देकर पढ़ाई के साथ हॉकी खेल रही है आज उसका चयन होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। प्रमोदनि  लकड़ा के गांव कोरोमिया में खिलाड़ियों की बहुलता  को देखते हुए उपायुक्त सिमडेगा  सुशांत गौरव के निर्देश पर वहां  हॉकी मैदान का न्निर्माण हो रहा है उसके अलावा महिमा टेटे के गांव बड़की छापर के साथ दीपिका,काजल और ब्यूटी डुंगडुंग के गांव  करगागुढ़ी सहित जिला में 12 हॉकी मैदान का निर्माण जिला प्रशासन के द्वारा हो रहा है ।उपायुक्त महोदय यह दूरदर्शी सोच  है कि जिस इलाके से खिलाड़ी निकल रहे हैं उन गांव  में खेल की सुविधाएं और बढ़ाई जाए ताकि और अत्यधिक खिलाड़ी निकल सके।

रूर्बन मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं की ई-मुलाकात के माध्यम से उपायुक्त ने की समीक्षा

सिमडेगा :- उपायुक्त सुशांत गौरव ने रूर्बन मिशन अन्तर्गत संचालित योजनाओं का 7 जनवरी को धारातल पर निरीक्षण के उपरांत ई-मुलाकात के माध्यम से कल 8 जनवरी को पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक की। उन्होने कहा कि सरकार के द्वारा रूर्बन मिशन के तहत् पर विकासशील एवं प्र्रगतिशील कार्य किये जा रहे है, जिसका सीधा लाभ स्थानीय ग्रामीणों को मिलेगा। धारातल पर क्रियान्वयन के उपरांत उपयोगिता ऐसी हो, जिसकी सफलता की कहानी आम-जन के बीच मिशाल बने। आने वाले समय में लोगों की जरूरतों की पूर्ति करने एवं रोजगार सृजन की दिशा में भी रूर्बन मिशन के विकास के कार्य निखर कर सामने आयेंगे।उन्होने स्थल के भौतिक निरीक्षण की समीक्षा की। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए मॉडल आगनबाड़ी के कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित कार्यों को 20 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया। फिस शेड एवं  केज एडेगा जलाशय में लगाया जायेगा। 31 जनवरी तक कार्य को पूर्ण करने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। पशुपालन योजना के तहत् 44 लाभुक को शेड सहित पशु योजना का लाभ देने की कवायद की जा रही है। फूल की खेती का बीज आ चुका है। ग्रामीणों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। निर्मित वर्मी कम्पोस्ट में उन्नत तरीके से जैविक खाद् का निर्माण कराने की दिशा में आत्मा एवं केभीके वैज्ञानिक को ट्रेनिंग आयोजित करने का निर्देश दिया। रागी प्रोजेक्ट के बेहतरीकरण की दिशा में विस्तृत चर्चा की गई। मड़ुआ कलेक्शन एवं उपकरण अधिष्ठापन की दिशा में महत्वपूर्ण निर्देश दियें। बिक्रय केन्द्र के माध्यम से सामग्री का बिक्रय सुनिश्चित करें। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को लचड़ागढ़ में जलापूर्ति योजना को दुरूस्त करने का निर्देश दिया। मिट्टी कला एवं बम्बुक्राफ्ट हेतु भवन निर्माण के कार्य को एनआरईपी के माध्यम से कराने का निर्देश दिया। लचड़ागढ़ में इन्डोर स्टेडियम का निर्माण स्पेशल डिविजन के माध्यम से कराने की बात कही। उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कोलेबिरा को 30 जनवरी तक सभी सम्पन्न कार्यों के लाभुक समिति एवं एजेन्सी के द्वारा किये जाने वाले कार्यों का कार्य योजना की समीक्षा करते हुए सफलतापूर्वक धारातल पर संचालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।बैठक में विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थें।

Translate »
error: Content is protected !!