जलडेगा :प्रखंड के कोलोमडेगा जीईएल चर्च में सोमवार को धूमधाम के साथ मिशन पर्व का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एनोस एक्का शामिल हुए। इस दौरान चर्च परिवार की ओर से उन्हें माला पहनकर स्वागत किया गया।मौके पर झापा जिलाध्यक्ष मतीयस बागे उपस्थित थे। अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने मिशन पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा इसी दिन कलिसिया की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि प्रभु ने हम सबों को आपसी प्रेम एवं सौहार्द के साथ रहने का संदेश दिया था। उन्होंने कहा कि जीवन का मूल उद्देश्य आपस में प्रेम के साथ जीवन यापन करना है। आपसी भेदभाव, मनमुटाव, जात-पात को समाज से दूर करने की जरूरत है। आप सभी कलीसिया को मजबूत करने के लिए सहयोग करें और समाज में हमेशा एक दूसरे का सहयोग करें जिस प्रकार आप संगठित होकर चर्च में प्रार्थना करने आते हैं उसी प्रकार समाज की हर छोटी बड़ी समस्याओं को संगठित रहकर दूर करने का प्रयास करें ताकि समाज की सभी समस्या पूरी जड़ से समाप्त हो सके। परमपिता परमेश्वर ने हमें जिस उद्देश्य से पृथ्वी पर भेजा है उसकी पूर्ति हो इसका विशेष ध्यान रखें आप स्वार्थी ना बने इस प्रकार परमपिता परमेश्वर दूसरों की सेवा में अपने प्राणों को त्याग दिया था बाद में वह पुनः जी उठे थे।इधर दोपहर के बाद भजन होड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंत में पुरस्कार वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
