दिलीप तिर्की ने जलसाहियाओं की तकलीफों पर पेयजल विभाग में लगाई क्लास

सिमडेगा:कामगार कांग्रेस प्रदेश सचिव दिलीप तिर्की एवं जिला जलसहिया अध्यक्ष रेशमा परवीन एवं अन्य दीदियों के साथ पीएचडी विभाग के कर्मी रविशंकर प्रसाद मंडल, जिनके गलत षड्यंत्र के कारण अवैध तरीके से निकाले गए जलसहिया के लिए विभाग का किया गया घेराव। दिलीप ने मौके पर क्लास लगते हुए उक्त कर्मी से कई सवाल किए जिसका जवाब नही दे पाए। दिलीप ने कहा कि अपने पति को खोकर 2011 से बिना वेतन के  अबतक काम कर रही महिला के साथ ऐसा गलत करने पर आपको शर्म आनी चाहिए। दिलीप यह भी कहा कि स्थानीय मुखिया से मिल गलत तरीके से जलसहिया को आपलोग उसी में हस्ताक्षर करने का दबाव भी डालते हैं, और हस्ताक्षर नही करने पर षड्यंत्र कर इन्हें परेशान करते हैं। महिलाओं ने कहा कि ऑफिसियल ग्रुप में सूचना देकर गाँव मे सर्वे करने के लिए कहा जाता है कि शौचालय जहां नही बना उसकी सूची दें। जब हम घूम घूम के मेहनत से सूची तैयार करते हैं उसके बाद विभाग के कर्मी सूची नही लेते। और हमे परेशान करते हैं। ऐसे मामलों में दिलीप ने चेतावनी देते हुए कहा कि कार्यकलापों को सुधार ले अन्यथा आपके खिलाफ कार्यवाही के लिए हम पीछे नही हटेंगे साथ ही हजारों लोगों के साथ विभाग का घेराव करेंगे।दिलीप ने यह भी बताया कि वर्तमान जलसहिया के इस्तीफे के बिना ही नए जलसहिया को रख लेने के आरोप में।पिछली बार उपायुक्त  के द्वारा संज्ञान लेते हुए पुनः कुलुकेरा में ग्रामसभा आयोजन कराया गया था लेकिन वहां भी पीएचडी के रविशंकर प्रसाद मंडल के द्वारा ग्रामीणों को भडकाऊ बात बोला गया। जिससे ग्रामसभा पूर्ण नही हुआ। साथ ही पूरे जिले के जलसहियाओं ने बताया कि  इनका कार्यकलाप सही नही है। सिर्फ दबाव में हम सभों को काम कराना चाहते हैं। नही करने पर बस धमकियां मिलती है। मौके पर जिले की सैकड़ों जलसहिया महिलाएं मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Comment