बोलबा के आलिंगुड जतरा टोंगरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर सक्रांति

बोलबा :- प्रखण्ड के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट जतरा टोंगरी में शुक्रवार को मकर संक्रांति हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मकर सक्रांति के मौके पर हर साल की भाति इस साल भी प्रखण्ड के अलिंगुड जतरा टोंगरी शिव मंदिर में पूजा-अर्चना किया गया इस अवसर पर अलिंगुड पहार टोली, छडडीपा, गोइफोंगा एवं पालेमुंडा गाँव के ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से धार्मिक स्थल में जतरा मेला का आयोजन किया जाता रहा है इस साल भी कोरोना महामारी गाइड लाइन का पालन करते हुए पंडित नीलाम्बर पंडा से विधिवत पूजा पाठ कराया गया ।इस मौके पर समिति के द्वारा खिचडी महाप्रसाद का भी व्यवस्था कराया गया। जहा समिति के पदधारियों एवं सदस्य द्वारा जतरा टोंगरी का नाम बदलकर सर्वसमिति से ओमकारेश्वर धाम रखा गया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष विरनाथ सिंह ,सचिव सत्यानारायण सिंह, कोषाध्यक्ष शांति प्रसाद सिंह ,प्रमुख सह भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरजन बडाईक, गौरीशंकर सिंह ,किशोर कुमार सिंह ,नंदेश्वर सिंह, घनश्याम सिंह ,लोकेंदर सिंह ,लखन सिंह बिश्वा सिंह के अलावे काफी संख्या में समिति के सदस्य ग्रामीण मौजुद थे ।

Ji

Related posts

Leave a Comment