सिमडेगा: सिमडेगा में रफ्तार का कर रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।अलग-अलग स्थान में बुधवार को सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पहला मामला ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के जामपानी के पास की है जहां पर सड़क हादसे में 35 वर्षीय किशोर मांझी नामक व्यक्ति गिरकर घायल हो गया ,जिसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई। बताया गया कि वह अपने घर से तीन लोगों के साथ बाइक से धूमाटांड की ओर जा रहा था ,इसी दौरान तीनों बाइक से गिरे ,जिसमें सहदेव माझी, किशोर माझी एक अन्य साथी शामिल था ।किशोर को गहरी चोट लगे जिसकी इलाज सदर अस्पताल में चल रही थी, जहां पर उसकी मौत हो गई ।वहीं दूसरा मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोचेडेगा के पास की है ।जहां पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में 31 वर्षीय कैरबेड़ा गांव निवासी हेरमन टोप्पो नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए सिमडेगा लाया जहां पर इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों व्यक्ति के शव अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाते हुए शव परिजनों को सौंप दिया।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
मोटरसाइकिल वाहन चेकिंग के दौरान ड्राईवर को सड़क सुरक्षा के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया
चैनपुर: उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल, मोटरयान निरीक्षक के द्वारा चैनपुर के...
