बोलबा :बोलबा प्रखंड के समसेरा गाँव में अंचल अधिकारी बलिराम माँझी ने अबुआ आवास की स्वीकृति को लेकर ग्रामीणों के साथ किया बैठक इस मौके पर अंचल अधिकार बलिराम माँझी ने बताया कि वैसे लोग जो अब तक आवेदन नहीं दे पाए है और अबुआ आवास लेने योग्य है वे आवेदन जमा कर सकते हैं प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन गोस्वामी ने गाँव में सीटी बजाओ उपस्थिति बढ़ाओ कार्यक्रम की जानकारी दिया । इस मौके पर एसआई सुमन कुमार, एएसआई सुनील टोपनोबीआरपी सोनी देवी और रामानंद कुमार, सुरजन बड़ाईक के साथ ग्रामीण भारी संख्या में मौजूद थे ।
