सिमडेगा: जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2024 में सिमडेगा जिले के कुल 1620 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। यह परीक्षा शहर के छह परीक्षा केंद्रों – संत मेरिज हाई स्कूल, उर्सुलाइन कॉन्वेन्ट गर्ल्स हाई स्कूल, संत मेरिज इंग्लिश मीडियम स्कूल, संत अन्ना बॉयज स्कूल, डीएवी एवं केंद्रीय विद्यालय में आयोजित की गयी। डीईओ मोहन जी झा ने बताया कि जिला मुख्यालय के सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य बी पी गुप्ता ने बताया कि शहर के छह परीक्षा केंद्रों पर कुल 1620 (81.28%) परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जबकि पंजीकृत अभ्यर्थियों की कुल संख्या 1993 थी। जेएनवी के प्राचार्य बी पी गुप्ता ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा के सफल संचालन के लिए डीईओ मोहन जी झा, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सीएलओ, जेएनवीएसटी प्रभारी मनोज कुमार सहित सभी संबंधित पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
