बोलबा:प्रखंड के कुड़पानी में झारखंड पार्टी की ओर से ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एनोस एक्का , युवा जिलाध्यक्ष सन्देस एक्का,बिरसा माझी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री के गांव आगमन पर ग्रामीणों के अंदर खुशी देखने को मिला और उन्होंने पारंपरिक तरीके से नाचते गाते हुए अपने गांव में उनका स्वागत करते हुए बैठक का आयोजन किया चबूतरा में आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि आज भी इस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक बरकरार है इसकी वजह से लोग खेती करना छोड़ रहे हैं, अगले हाथियों का झुंड द्वारा लोगों के घरों को तोड़ने के साथ घर में रखे सामानों को भी नष्ट करते हैं जिसकी वजह से लोग परेशान हैं, इसके अलावा पीने की पानी सड़क आदि चीजों की भी समस्या है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि आपका हक अधिकार के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाया जाए और इसके लिए झारखंड पार्टी जमीन से जुड़कर काम कर रही है, आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से इस क्षेत्र में समस्याएं बड़ी हैं लेकिन अब उनके समाधान करने के लिए हमने कमर कस लिया है और आप सभी संगठित रहकर आगामी चुनाव में झारखंड पार्टी का सहयोग करें ताकि आपकी समस्याओं को पहली प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा सके। मौके पर संदेश एक्का ने कहा कि ग्रामीण परिवेश को बदलने के लिए युवाओं की आवश्यकता है और युवा राजनीति के माध्यम से भी अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं इसलिए समझ में फैली बुराइयों को दूर करते हुए आप आगे आकर समाज का भला करें। मौके पर मुख्य रूप से प्रचारक जॉर्ज तिर्की,प्रमोद खेस, सचिव सुमरन तिर्की सक्रिय कार्यकर्ता सहदेव सिंह, वॉलटर कुल्लू, सुमिलन किंडो, विजय किंडो, वार्ड सदस्य अल्बीसीया मिंज आशीष सिंह जयध्वनि कुल्लू, सोभीता समद ,रवि बड़ाईक का आदि मौजूद रहे।

