ध्यान दिया जाय तो एजुकेशन हब बन सकता है सिमडेगा: शिल्पी नेहा तिर्की

संत जेवियर कॉलेज में पिछले तीन दिनों से चल रहे कॉलेज उत्सव का हुआ समापन, मांडर विधायक की रही विशेष उपस्थिति

सिमडेगा:संत जेवियर कॉलेज में पिछले तीन दिनों से चल रहे कॉलेज उत्सव मुदित का हुआ समापन। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मांदर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान महालेखाकार बेंजामिन लकड़ा उपस्थित थे। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वहीं विभिन्न प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि एक ही स्थान पर एक के बाद एक स्कूल कॉलेजों का होना इस का संकेत है कि अगर ध्यान दिया जाय तो सिमडेगा जिला एजुकेशन हब के रूप में उभर सकता है। उन्होंने कहा कि सौ वर्षों की गुलामी के बाद जब देश आजाद हुआ तब देश का टूटा फूटा बिखरा हुआ था। ऐसी स्थिति में देश को संभालना काफी चुनौती था। तब हमारे प्रधानमंत्री नेहरू जी ने उस चुनौती को स्वीकारा और दस साल तक प्रधानमंत्री के रूप में शासन करते हुए देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का काम किया। विधायक ने कहा कि आज देश मे सबसे अधिक जनसंख्या युवाओं का है। पर आज युवाओं की बढ़ती आबादी के अनुरूप रोजगार देने के लिए कोई तैयारी नहीं है। न हम तैयार हुए हैं न ही सरकार ही तैयारी कर पाई। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी सीमित है और उसी में सब अपना हिस्सा चाहते हैं। अब युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी लगाने के लिए दौड़ लगाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जीवन मे कुछ नया कीजिये। आपको अलग दिशाएं लेने की जरूरत है। आना वाला समय डिजिटल और टेक्नोलॉजी का है। बदलते दौर में टेक्नोलॉजी और डिजिटल अहम भूमिका निभा रही है। आज डिजिटल, टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा मार्केट है। विधायक ने कहा कि समय बहुत है सोंचने की भूल न करें। समय बहुत कम है। आपका 15 साल चुटकियों में गुजर चुका है। इसलिए आने वाला समय का सही उपयोग करें। समय को अपने कंट्रोल में रखें। 24 घंटे को कैसे खर्च करना आपको निर्णय लेना है। सोशल मीडिया से दूरी बनाएं। मौके पर रेक्टर फा पीयूष खलखो, सन्नी लकड़ा, प्राचार्य फा एफरेम बा, फा राजेश सांडिल, फा एमानुएल बरला, फा ब्रूनो टोप्पो सहित सभी शिक्षक और भारी संख्या में छात्र उपस्थित थे।

कार्यक्रम से चरित्र में आता है निखार: बेंजामिन

मौके पर बेंजामिन लकड़ा ने कहा कि खुशनसीब हैं आप सभी की सिमडेगा जैसे छोटे से शहर में आपको इतना मौका मिला रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से चरित्र निखरता है और ब्यक्तित्व का विकास होता है। उन्होंने कहा कि आईएएस, आईपीएस बनने के लिए खूब पढ़ने की जरूरत है। बेंजामिन ने पढ़ने के तरीके, एटलस देखने का तरीका और डिक्शनरी पढ़ने का तरीका संक्षेप में बताया।

बोलबा के कुड़पानी गांव के समस्याओं के समाधान हेतु पूर्व मंत्री ने की बैठक

बोलबा:प्रखंड के कुड़पानी में झारखंड पार्टी की ओर से ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान हेतु बैठक का आयोजन किया गया। मंगलवार को आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री एनोस एक्का , युवा जिलाध्यक्ष सन्देस एक्का,बिरसा माझी मौजूद रहे। पूर्व मंत्री के गांव आगमन पर ग्रामीणों के अंदर खुशी देखने को मिला और उन्होंने पारंपरिक तरीके से नाचते गाते हुए अपने गांव में उनका स्वागत करते हुए बैठक का आयोजन किया चबूतरा में आयोजित बैठक के दौरान ग्रामीणों ने बताया कि आज भी इस क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, क्षेत्र में लगातार जंगली हाथियों का आतंक बरकरार है इसकी वजह से लोग खेती करना छोड़ रहे हैं, अगले हाथियों का झुंड द्वारा लोगों के घरों को तोड़ने के साथ घर में रखे सामानों को भी नष्ट करते हैं जिसकी वजह से लोग परेशान हैं, इसके अलावा पीने की पानी सड़क आदि चीजों की भी समस्या है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। पूर्व मंत्री ने कहा कि अब वह समय आ गया है कि आपका हक अधिकार के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज उठाया जाए और इसके लिए झारखंड पार्टी जमीन से जुड़कर काम कर रही है, आज क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की लापरवाही की वजह से इस क्षेत्र में समस्याएं बड़ी हैं लेकिन अब उनके समाधान करने के लिए हमने कमर कस लिया है और आप सभी संगठित रहकर आगामी चुनाव में झारखंड पार्टी का सहयोग करें ताकि आपकी समस्याओं को पहली प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जा सके। मौके पर संदेश एक्का ने कहा कि ग्रामीण परिवेश को बदलने के लिए युवाओं की आवश्यकता है और युवा राजनीति के माध्यम से भी अपने क्षेत्र का विकास कर सकते हैं इसलिए समझ में फैली बुराइयों को दूर करते हुए आप आगे आकर समाज का भला करें। मौके पर मुख्य रूप से प्रचारक जॉर्ज तिर्की,प्रमोद खेस, सचिव सुमरन तिर्की सक्रिय कार्यकर्ता सहदेव सिंह, वॉलटर कुल्लू, सुमिलन किंडो, विजय किंडो, वार्ड सदस्य अल्बीसीया मिंज आशीष सिंह जयध्वनि कुल्लू, सोभीता समद ,रवि बड़ाईक का आदि मौजूद रहे।

जेएसएससी सीजीएल परीक्षा पेपर लीक मामले में आजसू पार्टी ने निकाला मसाल जुलूस                   ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌                                                          ‌‌‌‌‌‌‌‌                                                    

सिमडेगा:आजसू पार्टी सिमडेगा द्वारा  छात्र संघ जिला अध्यक्ष फूलसिंह बड़ाईक के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाला गया। इस मशाल जुलूस में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और झारखंड जेएसएससी सीजीएल परिक्षा में हुए पेपर लीक की सीबीआई जांच एवं छात्रों के साथ न्याय हो, इसके लिए जम कर नारे बाजी की गई ।जुलूस सिमडेगा थाना के पास से निकल कर सिमडेगा शहर के हृदय स्थल महावीर चौक तक गई।मौके पर आजसू पार्टी सिमडेगा जिला सचिव विकास बड़ाईक ने कहा की 8 सालों के लंबे इंतजार के बाद छात्रों के, उनके माता-पिता अभिभावकों के चेहरों पर खुशी दिखी थी की अब हमारे बच्चे झारखंड के अधिकारी-पदाधिकारी बनेंगे परन्तु झारखंड को लुटने वाले लोगों ने झारखंड के होनहार छात्रों के भविष्य का सौदा पच्चीस-पच्चीस लाख में कर दिया। जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक कि घटना में कहीं ना कहीं कार्यपालिका और विधायिका दोनों फेल हुई है। हम इस घटना की घोर निंदा करते हैं और 6.50 लाख परिक्षार्थियों के वेदना एवं उनके भावनाओं के साथ न्याय के लिए झारखंड के महामहिम राज्यपाल और माननीय मुख्यमंत्री से इस पेपर लीक घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं और इस घटना के विरोध में छात्र प्रतिनिधियों,छात्र नेताओं एवं अभ्यर्थियों के द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से शांति पूर्ण  विरोध प्रदर्शन करने वालों पर कि गई एफआईआर वापस होनी चाहिए। इस घटना में सम्मिलित  दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और उनके संपत्तियों को जब्त करते हुए परिक्षा देने वाले छात्रों को मुआवजा दिया जाना चाहिए ताकि भविष्य में झारखण्ड के स्मिता को धूमिल करने वाली इस तरह की कुकृत्य घटना न हो और कड़ी मेहनत करके अपने बच्चों को पढ़ाने वाले माता-पिता के साथ न्याय हो।मौके पर केंद्रीय सदस्य गायत्री नन्दन मौर्य, जिला प्रवक्ता शिवनाथ डेहरी,जिला सक्रिय सदस्य संतोष बड़ाईक, ठेठईटांगर प्रखण्ड अध्यक्ष पंकज पाण्डेय, सिमडेगा प्रखण्ड सचिव देवेन्द्र साहु,सफिरा बरवा,सरोज नाग,चन्द्रभान प्रसाद संजीत तिर्की, सौरभ कुमार नाथ,गौरव कुमार नाथ, अमर ठाकुर दीपक कुमार, कुंवर ग्वाला,आकाश यादव,धर्मेंद्र सिंह, अभिषेक प्रधान, अभिषेक बड़ाईक, शिल्पी कुमारी, वर्षा कुमारी,मेघा कुमारी, आवेश महतो,जयन्त कुमार,सुनित कुमार, गौतम कुमार, सन्नी कुमार, नेलशन कुमार,माधुरी बिलुगं,सोनी देवी एवं सैकड़ों के संख्या में नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे

लचरागढ़ और ऐडेगा में रूर्बन मिशन द्वारा संचालित योजनाओं का डीडीसी ने किया निरीक्षण 

कोलेबिरा: प्रखंड अंतर्गत ऐडेगा कलस्टर के ऐडेगा और लचरागढ़ पंचायत में रूर्बन मिशन द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण करने डीडीसी सन्दीप कुमार दोराईबुरु पहुँचे इस मौके पर लचरागढ़ के प्रिंस चौक स्थित बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन,इंदटांड़ स्थित इंडोर स्टेडियम,जिम,मोडल स्कूल स्थित स्मार्ट क्लास रूम वहीं एडेगा पंचायत के पोगलोया बड़का टांड स्थित बांसकला केंद्र,रागी प्रोसेसिंग युनिट,मिट्टी कला केंद्र, बैंगल सेंटर,का निरीक्षण किया। मौके पर डीडीसी बहुउद्देश्य सामुदायिक केंद्र के बगल स्थित मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र ब्राह्मण टोली की जर्जर स्थिति को देखते हुए तुरंत इसे दुरुस्त करने का बीडीओ कोलेबिरा को निर्देश दिए मौके पर बीडीओ कोलेबिरा ने बताया कि सभी जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण कर लिया गया है बहुत जल्द इनकी मरम्मती होगी  वही डीडीसी ने कहा यहां काफी सारी योजनाएं रूर्बन मिशन के तहत चल रही हैं जिसमे मल्टीपरपज हॉल, इनडोर स्टेडियम,बंबू क्राफ्ट,जिम,मिट्टी कला केंद्र राजी प्रोसेसिंग यूनिट इत्यादि जगहों का विकसित किया सभी जगह पर जाकर अच्छा लगा बहुत सारी योजनाओं में काफी काम हुई है।कुछ में काम चल रही है,इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन पूर्व में ही ऑनलाइन माध्यम से हुई है पर अभी तक हैंडोवर नहीं हो पाया है। इसपर  उन्होंने ने कहा कि इसमें क्या कंपोज हुआ या नहीं देखना पड़ेगा जो भी प्रक्रिया है उन्हें तत्काल पूर्ण करते हुए जल्द ही हैंडोवर कर दिया जाएगा ।मौके पर एडेगा पंचायत मुखिया जिरेन डांग,मुखिया लचरागढ़ जिरेन मड़की,पंचायत सचिव गुणवंत साहू,पंचायत सचिव सुदर्शन जोजो,रोजगार सेवक बिजय कुमार सोनी,एवं ऐडेगा पंचायत की सखी मंडल की दीदीयां,जगन्नाथ पंडा,भाजपा मंडल महामंत्री रोहित साहू, विनय अग्रवाल,सुरेश द्विवेदी,फुलकारिया डांग, अविनाश साहू,उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!