ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय के समीप डीडीसी ने टीकाकरण अभियान को लेकर किया समीक्षा

ठेठईटांगर:-उप विकास आयुक्त अरुण वाल्टर संगा ने ठेठईटांगर प्रखंड कार्यालय स्थित परिसर में टीकाकरण महा अभियान की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की। जहां प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी, कर्मी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, स्वयंसेवक, सेविका, सहायिका, कर्मचारी, महिला समूह, डीलर, शिक्षक, स्वास्थ्य पदाधिकारी, मेडिकल टीम उपस्थित थे। 21 जनवरी को महा अभियान चलाते हुए प्रथम डोज के शत-प्रतिशत लाभार्थी को टीका से आच्छादित करने का निर्देश दिया साथ हीं कार्यो के प्लानिंग को लेकर महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तैयारियों में कोई कमी ना रहे, लक्ष्य ऐसा भेदे की शत-प्रतिशत लोगों को टीका से आच्छादित किया जा सके, यह अभियान की सबसे बड़ी सफलता होगी।

Related posts

Leave a Comment