सड़क किनारे ट्रेलर की चपेट में आकर किशोरी युवती का कुचला पैर
ठेठईटांगर- थाना क्षेत्र के केरया पंचायत अंतर्गत एनएच-143 डेम्बूटोली के समीप शुक्रवार की दोपहर में ट्रेलर की चपेट में आकर एक किशोरी युवती का पैर पूरी तरह से कुचल गया।युवती की पहचान शीतल डांग के रूप में हुईं। घटना के बाद ट्रेलर तीव्र गति से घटनास्थल से फरार हो गया ।इधर आस-पास के लोगों की जब उस पर नजर पड़ी तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया इधर पंचायत के मुखिया शिवराज बड़ाईक ने तत्काल एंबुलेंस से संपर्क साधना चाहा लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद खुद के निजी वाहन के माध्यम से उन्होंने उसे इलाज हेतु रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर पहुंचाया ।जहां से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया ।जाम की सूचना मिलने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे एवं लोगों को काफी समझाने के बाद जाम खोला गया। इधर बताया गया कि ट्रेलर की चपेट में आने के कारण किशोरी का पूरी तरह से नीचे कुचल गया है। इधर पुलिस की तत्परता के कारण घटना को अंजाम देकर फरार हो रहे ट्रेलर को भी पकड़ लिया


