घाघरा:– प्रखंड मुख्यालय स्थित थाना चौक दुर्गा पूजा समिति के कोषाध्यक्ष अखिलेश्वर साहू को दुर्गा पूजा दुकान चंदा लेने के क्रम में अस्पताल रोड स्थित बंधन इलेक्ट्रॉनिक के संचालक ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में चंदा में शामिल लोगों ने अखिलेश्वर साहू को सीएचसी घाघरा में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां बेहतर इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने हमलावर दुकानदार की भी पकड़ कर धुनाई कर दिया। पुलिस घटनास्थल पहुँच हमलावर को हिरासत में लेकर थाना ले गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि अखिलेश्वर पूजा समिति के सदस्यों के साथ दुकान दुकान घूम कर पूजा के सहयोग के रूप में चंदा मांग रहे थे जैसे ही बंधन इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर चंदा करने के लिए सभी लोग पहुंचे और किसी बात को लेकर कहासुनी हुवी और बंधन अपने दुकान से चाकू निकालकर अखिलेश्वर पर हमला कर दिया। घटना के बाद घाघरा के लोगों में जैसे ही इस बात की जानकारी हुई भीड़ इकट्ठा होकर हमला करने वाले आरोपी के दुकान को आग के हवाले कर दिया। पूरे मामले को नियंत्रित करने के लिए एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार व थाना प्रभारी तरुण कुमार के अलावे घाघरा पुलिस मामले को शांत करने में लग गए है। इस संबंध में एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव से पूछने पर उन्होंने बताया कि चंदा को लेकर है विवाद हुआ जिसमें दुकानदार के द्वारा समिति के एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया है मामले का जांच किया जा रहा है आरोपी का इलाज पुलिस कस्टडी में हो रहा है।
Related posts
-
चैनपुर ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग पर उभरी नाराजगी
वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं:– जिप सदस्य मेरी... -
धरधरी जलप्रपात में युवक की मौत पुलिस ने बरामद किया शव
बिशुनपुर:– बिशुनपुर थाना क्षेत्र के सेरका गांव में मंगलवार की देर शाम एक दुखद घटना घटी,... -
घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी...