गुमला जिला प्रखंड भरनो ग्राम रायकेरा के रहने वाले शंकर उरांव के पिता स्व. चेढ़ेगा उरांव का 4 माह पूर्व को अपने खेत में काम करने के दौरान जंगली हाथियों द्वारा कुचलकर बुरी तरह से मार दिया गया था। चढ़ेगा उरांव के मृत्यु होने के बाद उनके पुत्र शंकर उरांव ने मुआवजा राशि लेने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जरूरत के सभी कागजात भरनो अंचल कार्यालय में जमा किया था, परंतु अभी तक अंचल कार्यालय के पदाधिकारी द्वारा काम को अंजाम नहीं दिया गया । शंकर उराव अंचल कार्यालय का चक्कर काट काट कर परेशान था। उन्हें हमेशा यह बोल कर वापस भेज दिया जाता था कि आपका कागजात गुमला वन विभाग भेज दिया गया है, जल्द से जल्द आपको मुआवजा राशि मिल जाएगा। परन्तु उसका कागजात गुमला नहीं भेजा गया था। आज हमलोगों ने गुमला वन प्रमंडल के पदाधिकारी श्री श्रीकांत जी से मिलकर सभी कागजात को जमा करवाया है, श्रीकांत जी ने कहा है कि इस माह के अंतिम में 3,75,000 का राशि दे दिया जाएगा।संगठित कामगार कांग्रेस की टीम ने श्रीकांत जी का आभार प्रकट किया।मुख्य रूप से उपस्थित, असंगठित कामगार जिला उपाध्यक्ष मो. पप्पू, शंकर उरांव, राजा आलम, मुन्ना लोहरा।
