कार्तिक उरांव कॉलेज में छात्रवृत्ति के लिए फर्जी बोनाफाइट बनने वाले छात्र को प्रोफेसर ने पकड़ा किया पुलिस के हवाले

गुमला:कार्तिक उरांव कॉलेज गुमला में छात्रवृत्ति फॉर्म भरने के लिए फर्जीवाड़ा करने का एक मामला प्रकाश में आया है जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर जूलॉजी ऑनर्स का छात्र राजकुमार साहू प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रोफेसर सुदामा से कागजात पर हस्ताक्षर करने पहुंचा था छात्र द्वारा पालकोट रोड स्थित ऑनलाइन सेवा केंद्र के संचालक से फर्जी के तरीके से बोनाफाइड तैयार किया गया था लेकिन प्रोफेसर द्वारा फर्जीवाड़ा को पकड़ लिया गया इस पर छात्र ने कागज छीनने का प्रयास किया इस पर छात्र और प्रोफेसर के बीच तीखी नोकझोंक हुई तत्पश्चात प्रोफेसर के द्वारा छात्रों को एक कमरे में बंद कर दिया गया और पूरे घटना की सूचना गुमला पुलिस को दी गई मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छात्र को हिरासत में लिया गुमला थाना के एएसआई बबलू बेसरा ने छात्र के अलावा ऑनलाइन केंद्र के संचालक को पूछताछ के लिए थाना ले गई जहां बोर्ड लिखा कर दोनों को छोड़ दिया गया वह प्रोफेसर सुदामा ने कहा कि फर्जी काम करने वाले कैफे के संचालकों पर कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि इससे छात्रों का मनोबल बढ़ जाता है और वह गलत रास्ता अख्तियार करते हैं

दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में दो पुलिसकर्मी सहित तीन घायल

ठेठईटांगर- थाना क्षेत्र के कसडेगा के समीप मंगलवार को दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर होने से 2 पुलिसकर्मी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को आसपास के राहगीरों की मदद से सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया गया ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भेड़ीकुदर निवासी निर्मल कुल्लू अपने दो बच्चों के साथ ठेठईटांगर की ओर जा रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से जा रहे बांसजोर थाना में कार्यरत नवीन पासवान एवं सोपाई सोरेंन नामक दो पुलिसकर्मी से सीधी भिड़ंत हो गई जिसके बाद 3 लोग घायल हो गए इधर सदर अस्पताल लाने के बाद तीनों का इलाज किया जा रहा है। बताया गया कि निर्मल कुल्लू का पैर टूट गया जबकि पुलिस कर्मी नवीन पासवान को छाती और चेहरे में चोट आई जबकि सोपाई सोरेन के हाथ में गंभीर चोट आई। इन सभी का इलाज सदर अस्पताल सिमडेगा में चल रहा है। और खतरे से बाहर है। बताया गया कि निर्मल के साथ दो बच्चे थे जो सुरक्षित हैं।

बानो एवं उस क्षेत्र के चिरप्रतीक्षित मांग हुई पूरी-यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का होगा बानो में ठहराव

दिल्ली/सिमडेगा- बानो एवं उस क्षेत्र के वर्षों पुरानी चिर प्रतीक्षित मांग अब पूरी हो गई है।रेलवे विभाग ने अब यशवंतपुर-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बानो स्टेशन में ठहराव होने की जानकारी दी है।जनता की मांग पर जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने विगत 08.07.21 को रेल मंत्री को इस बाबत पत्र लिखा था। जिसके जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को पत्र लिखकर ट्रेन के ठहराव की मांग पूरी होने की सूचना दी।इस मांग के पूरी होने पर बानो सहित क्षेत्र के सभी ग्रामीणों एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताते हुए केंद्रीय मंत्री का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया है।

जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए सिमडेगा के दो खिलाड़ी सहित झारखंड के तीन खिलाड़ी चयनित

सिमडेगा:-14फरवरी से 31मार्च तक बैंगलौर में आयोजित जूनियर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के राष्ट्रीय कैंप के लिए झारखंड के तीन पुरुष हॉकी खिलाड़ी चयनित किए गए हैं।इन तीन खिलाड़ियों में असीम तिर्की कोरोमिया महतो टोली और डेनिस केरकेट्टा नोंनगड़ा सिमडेगा जिला के हैं।वहीं बिरसा ओड़िया खूंटी जिला का है।तीनो खिलाड़ियों का इंडिया कैंप में चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह, उपाध्यक्ष मनोज कोनबेगी,  सहित हॉकी सिमडेगा सुनील तिर्की,पक्रसियूस टोप्पो, कमलेश मांझी, एलशन किड़ो,वेद प्रकाश,बसंत बा,बलबीर कुमार,प्रतिमा बरवा,  तारिणी कुमारी,  प्रतिमा तिर्की,करिश्मा परवार, सुखराम मांझी,मुकुट डुंगडुंग,नवीन मिज,विजय तिर्की, सहित हॉकी सिमडेगा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई और शुभकामना दी है।तीनो खिलाड़ियों के चयन होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ  सिंह ने कहा कि हमारे महिला खिलाड़ी तो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए इंडिया टीम में आ रहे है पर अब पुरुष खिलाड़ी भी अच्छा करने लगे है जिसका परिणाम है अब पुरुष टीम के कैंप में भी एक साथ तीन तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ है।साथ ही सब जुनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड बिहार में पहली बार चैंपियन हुई । हॉकी झारखंड के उपाध्यक्ष सह हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष ने तीनो खिलाड़ियों के चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा की सिमडेगा के कोरोमिया  जैसे जगह से अब खिलाड़ी इंडिया कैंप में आ रहे है जहा हॉकी सिमडेगा ने श्रमदान से मैदान बनाने की शुरुवात की थी।झारखंड में बालको में भी बहुत प्रतिभा है परंतु ज्यादातर खिलाड़ी रोजगार एवम अच्छी ट्रेनिग के कारण बाहर निकल जाते है।जिससे झारखंड के साथ साथ खिलाड़ियों को भी नुकसान हो रहा है,इस वर्ष जिस जूनियर नेशनल से झारखंड टीम के इन तीन खिलाड़ियों का चयन इंडिया कैंप में हुआ है उसी प्रतियोगिता में झारखंड के 10 खिलाड़ी बिहार  टीम से खेले ,चूंकि वे 10 खिलाड़ी आर्मी ब्वॉयज दानापुर में है।यदि सभी खिलाड़ी को झारख्ड में ही रोजगार मिलने लगेंगे तो परिणाम बहुत ही बेहतर होगा।

विभिन्न समस्याओं को लेकर मजदूर नेता ने बंगरू के भेड़ीकूदर गांव में लोगों से किया बैठक

सिमडेगा- सदर प्रखंड अंतर्गत भेड़ीकुदर गांव में ग्रामीणों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को मजदूर नेता राजेश सिंह ने बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से गांव की महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे। जहां पर महिलाओं ने बताया कि आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा गांव में कैंप आयोजित कर समस्याओं को प्रमुखता से सुनने का काम किया था। जहां पर पीने की पानी की समस्या को लेकर आवेदन दी गई थी। लेकिन आज तक उस मामले पर किसी प्रकार की कोई भी सुनवाई नहीं हुई ग्रामीणों का कहना है कि पीने की पानी के लिए काफी दूर जाना पड़ता है और गर्मी में खासकर यहां पर बहुत दिक्कत होता है ।यहां तक कि ग्रामीणों ने कहा कि गांव में आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास का लाभ नहीं मिला है जिसके चलते बारिश के मौसम में झोपड़ी में रहने में काफी दिक्कत होता है। गांव में वृद्धा पेंशन , विधवा पेंशन आदि चीजों की कमी है जिस पर प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है वही गांव के किसानों ने कहा कि यहां पर आत्मा विभाग द्वारा अगर सिंचाई की सुविधा की जाती तो क्षेत्र में भी सालों भर खेती होता और आर्थिक आय में सुधार होती। महिलाओं ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि चुनाव के समय नजर आते हैं लेकिन उसके बाद गांव की समस्याओं को सुनने के लिए कोई नहीं आता है और इसी का नतीजा है कि गांव के पुरुष वर्ग के लोग पलायन कर जाते हैं। बैठक में उपस्थित मजदूर नेता ने लोगों की समस्या सुनने के साथ ही कहा कि गरीब को पूछने वाला कोई नहीं है यहां के जनप्रतिनिधि से वोट की राजनीति करते हैं विकास की राजनीति नहीं करते हैं गांव में इतनी चीजों की कमी है लेकिन आज तक कोई झांकने नहीं पहुंचता है उन्होंने कहा कि जल्दी आपकी समस्याओं को जिले के उपायुक्त के समक्ष रख लूंगा ताकि आपकी समस्याओं का समय रहते निदान हो सके । मौके पर रोशनी देवी, सोमरा लोहारा ,जानकी देवी, फुल मनी देवी ,यशोदा देवी ,अनिल, मीणा सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित।

सिमडेगा:बीरू हाईस्कूल मैदान में क्रिकेट टूर्नामेंट की हुई शुरुआत

सिमडेगा:- सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत वीरू स्थित हाईस्कूल मैदान में मंगलवार को भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे। जहां पर उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खेल की शुरुआत की। इस दौरान पहला खेल मिंज ब्रदर बनाम मनजीत ब्रदर के बीच में शुरू हुआ। जिसमें मिंज ब्रदर ने 72 रनों से मनजीत 11 को पराजित करते हुए अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। वहीं मिंज ब्रदर की ओर से विनीत कुमार ने 62 रन की पारी खेली। लोगों को संबोधित करते हुए मजदूर नेता राजेश सिंह ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन करने से युवा गलत राह में नहीं भटकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन हमेशा होना चाहिए और यहां पर प्रत्येक वर्ष होता है जो बहुत ही खुशी की बात है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में वह इस खेल में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।जिससे कि खेल को और भी उत्साह प्रदान हो।

सिमडेगा शहर में प्रशासन ने चलाया गया अतिक्रमण हटाओ अभियान जेसीबी से किया तोड़फोड़,

सिमडेगा- सिमडेगा शहर को साफ सुथरा एवं स्वच्छ माहौल बनाने के लिए सिमडेगा डीसी के निर्देश पर मंगलवार को शहर में बलपूर्वक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 10 दंडाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। अतिक्रमण हटाओ अभियान सिमडेगा शहरी क्षेत्र के प्रिंस चौक से शुरू होकर मुख्य पथ होते हुए सिमडेगा बस स्टैंड, महावीर चौक ,मार्केट कॉन्प्लेक्स ,कचहरी ,टैक्सी स्टैंड सहित आसपास के क्षेत्रों में पहुंचकर सरकारी भूमि में किए गए अतिक्रमण वाले क्षेत्र को मुक्त कराते हुए जेसीबी के माध्यम से तोड़फोड़ की। सर्वप्रथम प्रिंस चौक के समीप बने दुकान के आगे अनावश्यक रूप से किए गए शेड निर्माण कार्य का जेसीबी के माध्यम से निकलने वाले सामानों को नगर परिषद की कर्मियों के द्वारा नगर परिषद ले गए। साथ ही अनावश्यक रूप से किए गए अतिक्रमण पर नगर परिषद की ओर से जुर्माना राशि वसूला गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू होने की सूचना के बाद सिमडेगा शहरी क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल में मच गया। शहरी क्षेत्र के फुटपाथों में लगाने वाले दुकानदार अपने अपने सामानों को इधर-उधर बचाने की फिराक में भागते हुए नजर आए। हालांकि प्रशासन के द्वारा लोगों को 19 जनवरी से ही अपील करते हुए 25 जनवरी तक सरकारी भूमि पर अतिक्रमण मुक्त करने को अपील किया था ।इसके अलावा 5 फरवरी को भी शहर में प्रशासन द्वारा पैदल मुवायना करते हुए लोगों को जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त शहर बनाने की अपील की थी ।लेकिन इसके बावजूद सिमडेगा की फुटपाथ दुकानदार एवं अन्य दुकानदार इस मामले को गंभीरता नहीं दिखाई जिसके बाद मंगलवार को प्रशासन ने सख्त रवैया अपनाते हुए सामानों को नष्ट कर उन्हें जप्त कर लिया। अंचल अधिकारी प्रताप मिंज ने जानकारी देते हुए बताया कि लोगों को बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग सुधरते नहीं है। इसके कारण शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और जाम होने की वजह से दुर्घटना और लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसको देखते हुए सिमडेगा उपायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई है। साथ ही उन्होंने कई सरकारी भूमि पर अंचल प्रशासन की बोर्ड लगाते हुए लोगों को उस में सूचना भी दिया है ।उन्होंने कहा है कि उक्त भूमि सरकार की है और वहां पर किसी प्रकार की अनावश्यक तरीके से कब्जा और खरीद बिक्री करने वालों के ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी ।साथ ही उन्होंने कहा है कि शहर में लगातार अब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा और जो भी व्यक्ति समय रहते अगर अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो उनके विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी में मुख्य रूप से मो शहजाद परवेज,बीडीओ अजय कुमार रजक, प्रिंस गॉडविन कुजूर,श्रम अधीक्षक पुनीत मिंज,सीओ प्रताप मिंज, खेल पदाधिकारी तुषार राय,नियोजन पदाधिकारी मक्सिमा, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

शहर की बदली बदली नजर आई फिजा
सिमडेगा में लंबे समय के बाद जिला प्रशासन के द्वारा जेसीबी लगाकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के साथ ही शहर के वह क्षेत्र जहां पर कभी भीड़ भाड़ का माहौल रहता है वह क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से बदला बदला नजर आया। ठेला खोमचा सहित अतिक्रमण किए गए सभी स्थान पूरी तरह से एक खाली नजर आया। जिसके कारण शहर काफी साफ सुथरा और चौड़ा नजर आया लोगों ने अपने-अपने दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटा लिया था। जिसके कारण शहर पुरा सुंदर लग रहा था हालांकि यह महज कुछ ही दिनों की बात है उसके बाद फिर से उन जगहों पर अतिक्रमण फिर से हो जाएगा।

जंगली हाथियों के हमले में मृत के पीड़ित व्यक्ति के परिवार को मुख्तार आलम ने की मदद

गुमला जिला प्रखंड भरनो ग्राम रायकेरा के रहने वाले शंकर उरांव के पिता स्व. चेढ़ेगा उरांव का 4 माह पूर्व को अपने खेत में काम करने के दौरान जंगली हाथियों द्वारा कुचलकर बुरी तरह से मार दिया गया था। चढ़ेगा उरांव के मृत्यु होने के बाद उनके पुत्र शंकर उरांव ने मुआवजा राशि लेने हेतु मृत्यु प्रमाण पत्र, पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं जरूरत के सभी कागजात भरनो अंचल कार्यालय में जमा किया था, परंतु अभी तक अंचल कार्यालय के पदाधिकारी द्वारा काम को अंजाम नहीं दिया गया । शंकर उराव अंचल कार्यालय का चक्कर काट काट कर परेशान था। उन्हें हमेशा यह बोल कर वापस भेज दिया जाता था कि आपका कागजात गुमला वन विभाग भेज दिया गया है, जल्द से जल्द आपको मुआवजा राशि मिल जाएगा। परन्तु उसका कागजात गुमला नहीं भेजा गया था। आज हमलोगों ने गुमला वन प्रमंडल के पदाधिकारी श्री श्रीकांत जी से मिलकर सभी कागजात को जमा करवाया है, श्रीकांत जी ने कहा है कि इस माह के अंतिम में 3,75,000 का राशि दे दिया जाएगा।संगठित कामगार कांग्रेस की टीम ने श्रीकांत जी का आभार प्रकट किया।मुख्य रूप से उपस्थित, असंगठित कामगार जिला उपाध्यक्ष मो. पप्पू, शंकर उरांव, राजा आलम, मुन्ना लोहरा।

बिहार में ईटा भट्ठा में छोड़े गए बच्चों को डीसी के निर्देश पर बिहार से लाया गया सिमडेगा

सिमडेगा:-सिमडेगा निवासी बजरंग साव के बच्चे को गरीबी के कारण बेचे जाने की सूचना पर उपायुक्त सुशांत गौरव ने संज्ञान लिया। बंगरू सिमडेगा निवासी बजरंग साव गरीबी के कारण काम करने के लिए गुमला चले गए थे इसके पश्चात् वहां से ईटा भट्टा में काम करने के लिए बिहार चले गए। इसी बीच इनकी पत्नी गुड़िया देवी का स्वास्थ्य खराब हो गया और बजरंग साव अपने दोनों बच्चों को बिहार के ईटा भट्टा में छोड़कर गुमला चले आए। वर्त्तमान में गुड़िया देवी टीबी से ग्रसित हैं एवं गुमला प्रशासन की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिहार में ईटा भट्ठा में छोड़े गए बच्चों को बिहार से गुमला लाया गया, जिन्हें उपायुक्त सिमडेगा के निर्देशानुसार जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सिमडेगा सुमित्रा बड़ाईक तथा वन स्टॉप सेन्टर की केन्द्र प्रशासक प्रियंका विश्वकर्मा द्वारा गुमला जाकर दोनों बच्चों को अपने संरक्षण में लेते हुए सिमडेगा लाया गया तथा उन्हें बाल गृह में संरक्षण दिया गया है। गुमला प्रशासन के सहयोग से दिल्ली भेजी गई नवजात शिशु को एक सप्ताह के अन्दर गुमला लाया जायेगा।

जिला स्थापना समिति की बैठक का हुआ आयोजन,टाभाडीह एवं नवाटोली विद्यालय में शिक्षक स्थानांतरण के मामले को मंजूरी दी गई

सिमडेगा:- उपायुक्त सुशांत गौरव की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक का आयोजन हुआ। सेवा संपुष्टि के मामले में 2012 एवं 2015 के नियमावली का प्रतिवेदन 24 घण्टे के अन्दर समर्पित करने का निर्देश दिया। सेवा सम्पुष्टि से संबंधित लंबित मामले के निष्पादन की दिशा में उलझे रहने की समस्या को देखते हुए उपायुक्त ने कहा कि समिति के माध्यम से निष्पादन की कार्रवाई में विलम्ब न करें। सेवा सम्पुष्टि से संबंधित मामले की जांच करते हुए स्पष्ट प्रतिवेदन स्थापन समिति की बैठक में सुपूर्द करने को कहा। जिसके अनुसार मामले के निष्पादन की दिशा में अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होने विद्यालय में शिक्षको की वस्तु-स्थिति का अवलोकन करते हुए समीक्षा की। टाभाडीह एवं नवाटोली विद्यालय में शिक्षक स्थानांतरण के मामले को मंजूरी दी गई। उन्होने नोडल पदाधिकारी शिक्षा विभाग को सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा करते रहने का निर्देश दिया साथ हीं स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य विभाग अन्तर्गत रिक्त 13 पदो के विरूद्ध 28 आवेदन प्राप्त हुये है, जिसमें कुल योग्य अभ्यर्थियों की संख्या 14 है। 13 फरवरी को परीक्षा निर्धारित है। पेयजल एवं स्वच्छाता विभाग, जिला समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग अन्तर्गत नियुक्ति कार्य की समीक्षा की। बानो कस्तुरबा विद्यालय में छात्रों को गणित की शिक्षा देने हेतु शिक्षक बहाल की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। छात्र-छात्रों के अनुसार विद्यालयों में शिक्षिक-शिक्षिकाओं की संख्या पर प्रकाश डाला गया। उन्होने विद्यालयवार वैकेन्सी से संबंधित फाईनल सूची समर्पित करने का निर्देश दिया। एमएसीपी, एसीपी मामले के निष्पादन हेतु प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को पत्र प्रेषित करने की बात कही। सेवा पुस्त से मिलान कर लेखा पदाधिकारी के मन्तव्य के साथ अगामी बैठक में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। पंचायत सचिव, दलपति से संबंधित मामले के निराकरण की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बीआरसी वाले मामले में दोषी कर्मियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। नोडल पदाधिकारी को बीईईओ, बीपीओ संग बैठक कर बीआरसी संचालन की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। समय पर वेतन रिलीज नहीं होने की समस्या का हुआ समाधानप्रखण्ड स्तर पर कर्मियों के वेतन भुगतान मामले की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के माध्यम से यह सुनिश्चित करें कि आवंटन के विरूद्ध सभी कर्मियों को समय पर वेतन भुगतान की कार्रवाई की जाये। उन्होने 6वें एवं सातवे वेतन मान की भी समीक्षा की।  उपायुक्त ने शिक्षा विभाग अन्तर्गत पढ़ना-लिखना अभियान की समीक्षा के क्रम में कहा कि तीन हजार शिक्षकों को निरक्षर को साक्षर बनाने की जिम्मेवारी देने को कहा। जो निरक्षर है, उन्हे काॅपी और पेन का फोल्डर तैयार कर देने की बात कही। साथ हीं निरक्षर से साक्षर बनने की गाईडलाईन की प्रति भी उपलब्ध कराने को कहा। कार्यालयों में लिपिक एवं कर्मी प्रतिनियुक्ति करने पर चर्चा की गई।उन्होने कहा कि जाति, आवायीस एवं आय प्रमाण पत्र निर्गत में विलम्ब न हो, साथ हीं तत्काल प्रमाण पत्र की सुविधा का आम-जनों के बीच प्रचार-प्रसार कराने की बात कही, कहा कि अंचल कार्यालय, पंचायत भवन एवं अनुमण्डल कार्यालय, थाना में तत्काल प्रमाण पत्र निर्गत होने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दिवाल लेखन कराने की बात कही। इसके अलावे अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें।बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, स्थापना उप समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थें।

Translate »
error: Content is protected !!