रफ्तार का कहर:आरबीएल बैंक के कर्मी सिमडेगा शाखा से लौटने के क्रम में आरानी हुई घटना ,तीन की मौत

सिमडेगा:- सिमडेगा में एक बार फिर से रफ्तार के कहर देखने को मिला है जहां पर रफ्तार के कहर के कारण आरानी में 3 लोग की दर्दनाक मौत हो गई वही चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए कोलेबिरा शिवम हॉस्पिटल में रखा गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिसई निवासी ज्योतिस उरांव बसिया स्थित आरबीएल बैंक में कर्मचारी के रूप में कार्यरत था जो किसी आवश्यक काम से सिमडेगा बीरू कंपलेक्स स्थित आरबीएल बैंक में आया था और दिन भर काम निपटाने के बाद शाम को वह अपने घर लौट रहा था इसी दौरान विपरीत दिशा से एक ही मोटरसाइकिल में सवार सचिन केरकेट्टा,सहाय खेस एवं एक अन्य सवार होकर आ रहे थे इसी दौरान आमने-सामने में सीधी भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी जोरदार रही कि घटनास्थल पर ही ज्योतिष एवं सचिन की मौत हो गई जबकि सहाय एवं अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज हेतु वीरू स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर में रखा गया इधर घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल सिमडेगा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दया नंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुट गए इधर बुधवार की सुबह जब ज्योतिष की मां को इसकी सूचना दी गई तो तत्काल घर से दौड़ते भागते बसंती देवी सदर अस्पताल पहुंची और रो रो कर उसका बुरा हाल था। वहीं दूसरी ओर सचिन की मौसी अणिमा डुंगडुंग सदर अस्पताल पर पहुंची जहां पर उसका भी रो-रोकर बुरा हाल था मौसी ने बताया कि सचिन की मां और पिता जी दोनों का निधन हो चुका है और वह मौसी के यहां रहता था वहीं आरानी स्थित अपने बुआ के घर आया था जहां से उसके दो दोस्त मिले थे और उन्हीं के साथ लौट रहा था जिस दौरान घटना घटी। वह इधर सहाय खेस भी विरोध स्थित शांति भवन मेडिकल सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गयी इधर सदर अस्पताल सिमडेगा में तीनों के शव को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।

Related posts

Leave a Comment