बोलबा घघरी में सदस्य्ता अभियान एवं वनभोज में उपस्थित हुए विधायक विक्सल कोंगाडी

बोलबा:बोलबा प्रखंड के समसेरा के पिकनिक स्पॉट घघरी  में कांग्रेस पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर सभी पंचायत अध्यक्ष एवं हर बूथ कमेटी के अध्यक्ष के साथ बैठक किया गया साथ ही वन भोज ,का भी आयोजन किया गया जिसमे विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित हुए। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी के सहयोग से हमको विधायक बनाया है ।आपकी मेहनत नही रहता तो शायद आज हम विधायक नही बनते इसलये आप सभी का आभार व्यक्त करते है हम आज आप सभी लोगो का क्षेत्र का जो भी समस्या है उसका समाधान किया जायेगा। साथ ही विधायक ने सभी पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष को कहा कि अपने अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का सदस्य्ता अभियान चला कर हर बूथ में कम से कम 100 लोगो को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाये और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करे। अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा ने कहा कि आज आप सभी के सहयोग से आज कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है आज कांग्रेस पार्टी की जीत के चलते क्षेत्र में चैन सुकून है आज किसी को भी कोई तरह का परेशानी का सामना नही करना पड़ रहा है जब भाजपा की सरकार थी तब सभी लोगो को समस्या का सामना करना पड़ता था परंतु आप लोगो ने जिस तरह से आज अपना जुझारू विधायक को चुना और क्षेत्र में शांति आया। जिला अध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा आज हर बूथ में कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाये और संगठन को मजबूत करे जिला उपाध्यक्ष समी आलम ने भी कहा कि कार्यकर्ता और संगठन ने पार्टी मजबूत होती है इसमे आप सभी लोग जिस तरह का सहयोग किये हैं इसी तरह का सहयोग करे और कांग्रेस पार्टी की मजबुती को बनाये रखें।सदस्यता ग्रहण जेम्स सोरेंग, पवन डुंग कलफ टॉपने प्रकाश टेटे, लायखोंन तिर्की, मनीष तिर्की, शशि टोप्पो आदि ने कांग्रेस पार्टी का सदस्यता लिया ।मौक़े पर उपस्थित विधायक रावेल लकड़ा अनूप केशरी, दिलीप तिर्की, ललन सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय कुजूर, अन्टोनी केरकेट्टा, अमृत मिंज आदि उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment