बसिया स्टेडियम में आयोजित सामुदायिक सोशल पुलिसिंग के तहत फुटबॉल मैच में कामडारा की टीम 2-1से हुई विजयी।

सामुदायिक सोशल पुलिसिंग के तहत पुलिस अधीक्षक गुमला के निर्देश के पर बसिया प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।मैच कि शुरुआत कुरकुरा बनाम कामडारा के बीच हुआ जिसमें कामडारा की टीम एक गोल से जीत कर फाइनल में आई वहीं दूसरे मैच में बसिया एवं पालकोट के बीच हुए मुकाबले में बसिया की टीम 3-0 से मैच जीत कर फाइनल में पहुँची जहां कामडारा एवं बसिया के बीच हुए फ़ाइनल मैच में कामडारा कि टीम 2-1 से विजयी रहा।विजेता टीम जिलें में आयोजित मैच में भाग लेंगी।मौके पर इस्पेक्टर एस एन मंडल,बसिया थानेदार छोटू उरांव,कामडारा थानेदार कौशलेंद्र कुमार,पालकोट थानेदार राहुल कुमार झा,कुरकुरा थानेदार मो. साजिद अली, एसआई मिनिकेतन कुमार ने विजेता टीम के खिलाडियों को शुभकामनाएं दी।मौके पर एस एन मंडल ने कहां कि थाना क्षेत्र में तभी शांति व्यवस्था कायम की जा सकती हैं जब पुलिस एवं पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित हो।मौके पर अजय सिंह,रोशन साहू, अमित तिवारी,फिरू उरांव, सुलाब सिंह,राहुल मिंज,परवेज अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे।

गुमला जिला के आम जनता के रग- रग में कांग्रेस बस्ती है : रोशन बरवा

गुमला:अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी निरेशानुशार पूरे झारखंड प्रदेश में आज सभी जिला मुख्यालयों में डिजिटल सदस्यता अभियान का सुरुआत हुआ जिसमें जिला कांग्रेस कमिटी गुमला द्वारा सिसई रोड स्थित बड़ाईक पेट्रोल पम्प के समीप स्टॉल लगाकर डिजिटल सदस्यता अभियान का सुरुआत जिला अध्यक्ष रोशन बरवा के नेतृत्व में किया गया जिसमें गुमला, बसिया, रायडीह, के लोगों ने डिजिटल माध्यम से सदस्य बने l
जिला अध्यक्ष रोशन बरवा ने कहा कि गुमला जिला कांग्रेस पार्टी का गढ़ रहा है यहां के आम जनता में कांग्रेस रग रग में बस्ती है गुमला जिला में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सभी बूथों में जाकर डिजीटल के माध्यम से सदस्य कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाएंगे और जो लक्ष्य गुमला जिला में मिला है उस लक्ष्य को पूरा करने का काम करेंगे आम जनता व पार्टी के पुराने कार्येकर्ताओ और सभी कांग्रेसी इस सदस्यता अभियान से जुड़कर पार्टी के विचारधारा को आम जनमानस तक पहुंचाने का काम करें और पार्टी को मजबूत बनाये कांग्रेस ही ही देश की लोकतंत्र की रक्षा कर सकता है और सभी जाति धर्मों को ख्याल रख सकता है डिजिटल माध्यम से आज 25 सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की जिसमे अमर टोप्पो, मनोज कुमार महली, अमर कुजूर उगेश कुमार, दिनेश खड़िया, सगीर राय, सरवर आलम, प्रकाश बाखला, उदय सिंह, इनायत शाह, गुलशन टेटे, रितबंजन साहू, संगीता देवी, सुमन बरवा, पीयूष राय, अभिषेक कुमार, मुरली मनोहर, चमारी देवी, आश्रिता लकड़ा, आदि लोगों ने सदस्यता ली इस मौके पर वरीय उपाध्यक्ष अकील रहमान, राजनील तिग्गा, युवा अध्यक्ष आज़ाद अंसारी,पप्पू होता, रोहित उरांव, मोo कलाम ,मोख्तार आलम, चिल्गु उरांव,अभय चौधरी, बिकाश साहू अल्बर्ट तिग्गा, पतरस होरो, बैबुल अंसारी, फेकू राम, मुरली मनोहर प्रसाद उपस्थित थेl

रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान

ठेठईटांगर:रेफरल अस्पताल ठेठईटांगर में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को लेकर डॉ रिया प्रकाश ,थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश ने बच्चों को पल्स पोलियो का ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पंचायत के मुखिया बंधु मांझी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे मौके पर डॉ रिया प्रकाश ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर पोलियो की दो बूंद अवश्य पिलाएं इससे पोलियो से संबंधित बीमारी जड़ से समाप्त होता है और सिमडेगा जिले को जल्द से जल्द पोलियो मुक्त बनाने में मदद मिलेगी। साथ ही बताया गया है कि ठेठईटांगर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांव सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी छूटे हुए लोगों को डोर टू डोर जाकर पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए मेडिकल टीम का गठन किया गया है जो गांव-गांव जाकर छूटे हुए लोगों को दवा पिलाएगी।

महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकलेगी शिव बारात, रुद्राभिषेक एवं महाप्रसाद भंडारे का होगा आयोजन

ठेठईटांगर:- प्रखंड मुख्यालय के शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि पूजा समिति के द्वारा शनिवार देर शाम महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बैठक किया गया जिसमें निर्णय लिया गया महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर 1 मार्च दिन मंगलवार को सुबह छिंदा नदी से महिलाएं माताएं बहनों के द्वारा नगरभ्रमण तत्पश्चात शिव मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा , एवं संध्या में रुद्राभिषेक शिव बारात महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। महाशिवरात्रि पूजा समिति के सदस्यों ने बताया महिलाएं माताएं बहने अधिक से अधिक संख्या में भोलेनाथ का जलाभिषेक के लिए 1 मार्च दिन मंगलवार को सुबह 6:00 बजे शिव मंदिर परिसर मैं जमा हो, या छिंदा नदी  पहुंचे साथ में कलश लेते आये।महाशिवरात्रि  पूजा समिति के सदस्यों ने ग्राम वासियों से अपील की है जलाभिषेक रुद्राभिषेक शिव बारात महाप्रसाद भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।

सिमडेगा:बोलबा के दुर्गा मन्दिर में पूर्णाहुति के साथ 24 घण्टे का अखण्ड हरिकर्तन समाप्त

बोलबा:-प्रखंड मुख्यालय स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित 24 घंटे के हरि कीर्तन का समापन बड़े ही भव्य एवं आकर्षक तरीके से किया गया । केलाघाघ बाबा कल्याण कुमार मिश्र अपने सहयोगी उदय कुमार पाठक के साथ व्यवसाय वीरेंद्र कुमार मंडल के नेतृत्व में पिले तथा लाल साड़ियों में माताएं बहने भव्य हरि कीर्तन का समापन किया गया पूरे विधिवत तरीके से केलाघाघ बाबा ने अपने हाथों से यह पूजन संपन्न कराया सैकड़ों की संख्या में भीड़ में शामिल श्रद्धालुओं ने महा आरती एवं हवन पूजन में अपनी भागीदारी दिखाई बीते दोपहर 12:45 पर अखंड हरिकीर्तन के स्वर हरे रामा हरे कृष्णा रामा रामा हरे हरे के धुन पर लोगों ने भगवान की पूजा अर्चना की सुबह से ही उपवास तथा निर्जल रहकर महिलाओं एवं भक्तों ने पूजा अर्चना किया हरि नाम का जाप शुरू होते ही सभी माता बहनों ने नाचते झूमते कीर्तन गाना शुरू किया इस हरि नाम के जाप को संपन्न करने में बाबा पारस मणि दास तथा भोला शंकर दास जापी के रूप में अपना योगदान दिए जो निरंतर हरी नाम का जाप करते रहे कई वर्षों पूर्व यह हरिकीर्तन अपूर्ण कुछ कारणों से हो गया था जिसे बड़े ही विधि विधान के साथ इस वर्ष 24 घंटे का हरि कीर्तन करते हुए पूर्ण किया गया इस हरिकीर्तन को सफल बनाने में प्रखंड के लोगों ने अपनी अहम भूमिका निभाई ।

बोलबा घघरी में सदस्य्ता अभियान एवं वनभोज में उपस्थित हुए विधायक विक्सल कोंगाडी

बोलबा:बोलबा प्रखंड के समसेरा के पिकनिक स्पॉट घघरी  में कांग्रेस पार्टी के द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर सभी पंचायत अध्यक्ष एवं हर बूथ कमेटी के अध्यक्ष के साथ बैठक किया गया साथ ही वन भोज ,का भी आयोजन किया गया जिसमे विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी उपस्थित हुए। लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप सभी के सहयोग से हमको विधायक बनाया है ।आपकी मेहनत नही रहता तो शायद आज हम विधायक नही बनते इसलये आप सभी का आभार व्यक्त करते है हम आज आप सभी लोगो का क्षेत्र का जो भी समस्या है उसका समाधान किया जायेगा। साथ ही विधायक ने सभी पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्ष को कहा कि अपने अपने क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी का सदस्य्ता अभियान चला कर हर बूथ में कम से कम 100 लोगो को कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाये और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करे। अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष रावेल लकड़ा ने कहा कि आज आप सभी के सहयोग से आज कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को जीत मिली है आज कांग्रेस पार्टी की जीत के चलते क्षेत्र में चैन सुकून है आज किसी को भी कोई तरह का परेशानी का सामना नही करना पड़ रहा है जब भाजपा की सरकार थी तब सभी लोगो को समस्या का सामना करना पड़ता था परंतु आप लोगो ने जिस तरह से आज अपना जुझारू विधायक को चुना और क्षेत्र में शांति आया। जिला अध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा आज हर बूथ में कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनाये और संगठन को मजबूत करे जिला उपाध्यक्ष समी आलम ने भी कहा कि कार्यकर्ता और संगठन ने पार्टी मजबूत होती है इसमे आप सभी लोग जिस तरह का सहयोग किये हैं इसी तरह का सहयोग करे और कांग्रेस पार्टी की मजबुती को बनाये रखें।सदस्यता ग्रहण जेम्स सोरेंग, पवन डुंग कलफ टॉपने प्रकाश टेटे, लायखोंन तिर्की, मनीष तिर्की, शशि टोप्पो आदि ने कांग्रेस पार्टी का सदस्यता लिया ।मौक़े पर उपस्थित विधायक रावेल लकड़ा अनूप केशरी, दिलीप तिर्की, ललन सिंह, विधायक प्रतिनिधि संजय कुजूर, अन्टोनी केरकेट्टा, अमृत मिंज आदि उपस्थित थे

सिमडेगा पुलिस परिवार की ओर से उपायुक्त सुशांत गौरव को स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर दिया बिदाई

सिमडेगा:- सिमडेगा पुलिस परिवार
की ओर से समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में रविवार को उपायुक्त के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। पुलिस कप्तान डॉ शम्स तबरेज ने उपायुक्त को शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया वहीं उपायुक्त को मोमेंटम भेंट की जिसमें उपायुक्त के सम्मान में कुछ बातें लिखी हुई थी, कि आपकी अपनी जिला पुलिस टीम, आपके स्नेह, विश्वास एवं आस्था के लिए कृतज्ञ है। आपके मार्गदर्शन, सहयोग एवं प्रेरणा से हमारा मनोबल सदैव ऊँचा रहा, जो बेमिसाल उपलब्धियों की शक्ल में आज आपके सामने है। शायराना शब्दों में लिखा हुआ है – ढूंढेंगे अगर मुल्कों-मुल्कों…मिलने को नहीं, नायाब हो आप..अपार शुभकामनाओं के साथ सिमडेगा जिला पुलिस परिवार। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उपायुक्त ने हर पुलिस पदाधिकारी के दिल में जगह बनाया है। इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आपके बल पर हमारा बल बना रहता है। हम सब एक दूसरे के लिए स्टैण्ड करें, टीम भावना को बनायें रखें। सदर थाना प्रभारी इंसपेक्टर दयानन्द कुमार ने स्वागत भाषण के क्रम में कहा कि उपायुक्त महोदय के कार्यकाल में सिमडेगा जिले में एक नई विकास की लहर बह रही थीं, जो सपना जिले का था, वो एक-एक कर धरातल पर तेज गति से होता नजर आता था, उन्होने स्पोर्टस कम्पलेक्स निर्माण की मिशाल पेश की। थाना में बेहतर सुविधा बहाल की दिशा में भी सराहनीय कार्य किया गया। मेरे 29 वर्षों की पुलिस नौकरी में अबतक किसी उपायुक्त ने सीधे थानेदार को थाना के रंग-रोगन के लिए पैसा नहीं दिया परन्तु सुशांत गौरव महोदय के द्वारा कार्य के प्रति उदारता को देखते हुये सीधे थाना को राशि हस्तगत की गई, इसे देख मेरे मन को प्रसन्नता का अभास हुआ। इसी तरह उपायुक्त के ऊर्जावान कार्यकाल की सभी ने प्रशंसा की। मौके पर संबोधित करते हुए उपायुक्त ने भावुक होकर कहा कि सिमडेगा पुलिस बल ऐसे ही नहीं कहा जाता है क्योंकि इस पुलिस बल में हर सिपाही से लेकर उच्च स्तरीय पदाधिकारियों की संयुक्त प्रयास है जिसे आम जनों के बीच पुलिस का विश्वास बढ़ा है उनका की अधिकांश लोग किसी भी मामले को लेकर थाना जाते हैं इस विश्वास है कि थाना में सभी प्रकार की सुनवाई होगी उन्होंने कहा कि सिमडेगा एसपी के नेतृत्व में इसी प्रकार कार्य करते रहें जिससे कि लोगों का सिमडेगा पुलिस पर विश्वास बना रहे ।मौके पर आईटीडीए निदेशक, अपर अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थें।

सदर अस्पताल सिमडेगा में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की डीसी ने किया शुरुआत

सिमडेगा:- जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का रविवार को सदर अस्पताल में शुभारंभ हुआ। उपायुक्त सुशांत गौरव ने बच्चे को पल्स पोलियो की दो बूंद खुराक पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा अभियान की सफलता के लिए आज 27 फरवरी को 90 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का रखा गया है। तीन दिवसीय इस अभियान में जिले के 0 से 5 वर्ष के बच्चोें को शत-प्रतिशत पोलियो की खुराक से आच्छदित करने की दिशा में उपायुक्त के दिशा-निर्देश में कार्य प्लान तैयार किया गया है। आज बूथ लेबल पर पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जायेगी। 28 फरवरी एवं 1 मार्च को डोर टू डोर छुटे हुये लोगो को दवा पिलाई जायेगी। कुल 81102 बच्चों को दवा पिलाया जायेगा। कुल 696 टीम अभियान की सफलता की दिशा में लगाये गये है। इस मौके पर कुपोषण उपचार केन्द्र में इलाजरत बच्चों एवं महिला वार्ड के मरिजों के बीच प्रोटीन पाउडर वितरण किया गया। नगर परिषद् अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, आईटीडीए निदेशक, अपर अपर समाहर्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सदर अस्पताल के डॉक्टर, पूर्व विधायक व अन्य उपस्थित थें। सिविल सर्जन डॉ पीके सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिमडेगा जिले में सभी पंचायत से लेकर गांव तक पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मी दिन-रात जुटे हुए हैं ताकि सिमडेगा जिले को शत-प्रतिशत पोलियो रोधी दवा पिलाने के मामले में अव्वल प्राप्त कर सकें।

सिमडेगा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत रोजगार का हो रहा सृजन

सिमडेगा:- भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत् जिले के लोगों को रोजगार की योजना से आच्छादित करना है। पाकरटांड़ प्रखण्ड के सिकरियाटांड़ निवासी सतीष कुल्लू ने पीएमईजीपी योजना के तहत् 10 लाख का युनिक बैंक से रोजगार के लिए ऋण लिया। रविवार को फरवरी को कुल्लू इंटरप्राइजेज की शुरूआत की गई। पेबर ब्लॉक ईंट निर्माण के रोजगार को अपनाया। इसी प्रकार पीएमईजीपी योजना के तहत् केरसई में चीरौंजी प्रोसेसिंग युनिट एवं ठेठईटांगर में फ्लाई ऐश ब्रिक्स जल्द हीं शुरू होगा। उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव जिला उद्योग विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की मासिक समीक्षा करते हुये आम-जनों को रोजगार मुहैया कराने की दिशा में बैंक के माध्यम से किये जाने वाले गतिविधियों का निवारण करते हुये रोजगार का साधन मुहैया कराने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें थें। पीएमईजीपी लोन योजना के तहत् मिलने वाले बिजनेस लोन की खास बात यह है की, इसमें सरकार द्वारा 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी मिलती है। जागरूकता के माध्यम को सशक्त करते हुये लोगों में योजना के प्रति जागरूकता आई, व्यक्ति आत्मनिर्भर बन रोजगार के साधन को चुन रहें है। ईओडीबी मैनेजर सलमान खुर्शीद ने आम-जन से अपील की कि रोजगार शुरू करने में सहायता या पीएमईजीपी योजना का लाभ लेने हेतु जिला उद्योग विभाग को सर्म्पक करें। कुल्लु इंटरप्राइजेज के उद्घाटन कार्यक्रम में ईओडीबी मैनेजर सलमान खुर्शीद, फादर जेवियर केरकेट्टा, मुखिया, संचालक सतीष कुल्लू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थें।

अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में निर्वाचन से सम्बंधित समाहरणालय में हुआ बैठक

सिमडेगा:- अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में निर्वाचन से संबंधित समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन हुआ, फोटो सिमलर इन्ट्री, ब्लैक एण्ड व्हाईट गुणवता फोटो, डेमोग्राफिक्ल सिमलर इन्ट्री और लॉजिकल एरर, सतत् अद्यतनिकरण का फॉर्म प्रोसेसिंग, अनुभाग बनाने से संबंधित, राष्ट्रीय मतदाता जागरूक प्रतियोगिता, निर्वाचक साक्षरता क्लब सहित अन्य निर्वाचन से संबंधित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है। इस प्रतियोगिता में जिले के ज्यादा से ज्यादा छात्र, व्यक्ति को हिस्सा लेने का अपील किया। बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है। इस प्रतियोगिता में सभी आयु वर्ग के व्यक्ति भाग ले सकते हैं, प्रतियोगिता आयोजित करने का उद्देश्य लोगों की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करना है। लोगों की सूचनात्मक क्षमता को प्रतियोगिता के माध्यम से आगे लाना है। प्रतियोगिता की पांच श्रेणियां हैं जिसमें क्विज कंटेस्ट, सॉन्ग कंटेस्ट वीडियो मेकिंग कॉन्टेस्ट पोस्टर डिजाइन कंटेस्ट और स्लोगन अवसर है। आमजनों को निर्वाचन संबंधित जानकारी सुलभ कराने के लिए संचालित हेल्पलाइन नंबर 1950 में आ रहे कॉल एवं निष्पादन की जानकारी ली। बैठक में राजनीतिक दल के जिला अध्यक्ष, प्रतिनिधि व अन्य उपस्थित थें।

Translate »
error: Content is protected !!