बोलबा : बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय में विश्व यक्ष्मा उन्मुलन दिवस के मौके पर कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में जागरूकता अभियान चलाया गया ।इस मौके पर स्कूली बच्चियों द्वारा लोगों को नारे लगाते हुए टीबी बीमारी का स्लोगन के द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों जागरूक किया गया। मौके पर प्रधान कार्यकारी समिति द्वारा सुरजन बडाईक ने कहा कि टीबी ला इलाज वीमारी नहीं है इसका इलाज विभाग के द्वारा हो रहा है ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2025 तक टीबी मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया हैं । आज के दिन संकल्प कर पूरे इमानदारी से काम करते हुए बोलबा को टीबी मुक्त बनायेंगे । इसी संकल्प से काम करना होगा।स्वास्थ्य प्रभारी दीपिका कुमारी द्वारा टीबी वीमारी के लक्षण बारे विस्तृत जानकारी दी गयी । खांसी आना फेफडा में घाव होना, पसीना छुटना, वजन घटना शरीर का रंग काला होना, खुन सुखना, भूख नहीं लगना, कमजोरी आना , उल्टी होना आदि लक्षण है । यक्ष्मा दिवस पर टीबी से स्वस्थ हुए लोगों को सोल ओढाकर सम्मानित किया गया बीडीओ उषा मिंज द्वारा सभी टीबी से स्वस्थ हुए लोगों को शुभकानाएं दिया गया । मौके पर डा देवतोष भुटिया , सहिया सीएचओ शिक्षिका एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजुद थे ।

