सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में नववर्ष पर मातृ सम्मेलन एवं परीक्षा फल वितरण का आयोजन

हमारी माता ही हमारे लिए देवता है वही हमारी प्रथम गुरु :-जगमोहन बड़ाईक

सिमडेगा:सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर सलडेगा में नव वर्ष सह मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा 2022 का परीक्षा फल भी दिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता, भारत माता, तथा ओउम् के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर तथा पुष्पार्चन कर किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुदाता लीला देवी तथा विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव तथा विद्यालय समिति के सदस्य गणों ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया आगत अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने किया इस अवसर पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही स्वागत भाषण आचार्य मनोज प्रसाद ने दिया। श्रीहरि माता वनवासी विकास समिति झारखंड के सिमडेगा जिला निरीक्षक जगमोहन बड़ाईकने मातृ सम्मेलन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बच्चों से कहा की हमारी माता ही हमारे लिए देवता है वही हमारी प्रथम गुरु होती हैं । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष लहरु सिंह ने विक्रम संवत, नव वर्ष का महत्व बताते हुए कहा की नव वर्ष हमारे लिए एक नया उत्साह और उमंग लेकर आता है और क्योंकि हम नए कक्षा में प्रवेश करने जा रहे हैं अत: सच्चे अर्थों में हम नव वर्ष बना रहे हैं

इस अवसर पर भैया-बहनों ने हिंदी, बंगाली, असमिया, नागपुरी समेत अनेक अलग-अलग भाषाओं में सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ।वार्षिक परीक्षा के परीक्षा फल के अनुसार कक्षा शिशु प्रवेश से विष्णु मेहर, सत्यम कुमार यादव तथा आरोही भारती, कक्षा शिशु बोध से राम गोड़, अरुण मांझी तथा बजरंग सिंह, कक्षा शिशु प्रथम से तनुषी साहू, नकुल सेनापति तथा जय कुमार, कक्षा द्वितीय मुस्कान भोय, चांदनी प्रधान तथा कन्हैया मेहर, कक्षा तृतीय से प्रवीण प्रधान, नीलिमा कुमारी तथा संतोष सिंह, कक्षा चतुर्थ से खुशबू कुमारी,प्रज्ञा कुमारी तथा वर्षा कुजूर कक्षा पंचम से ममता सिंह, तुलसी कुमारी तथा नेहा कुमारी कक्षा षष्ठ से सुभाष खेरवार सूरज मिलवार तथा सृष्टि कुमारी कक्षा सप्तम से चेतन बेहरा भान भारती कुमारी रमन साय तथा किरण पांडे कक्षा अष्टम से गणेश बडाईक,संदीप सिंह, अभिजीत कुमार तथा ,खुशी कुमारी कक्षा नवम से योगिता बरवा, तारा कुमारी तथा अंजनी ठाकुर कक्षा दशम से अमृतेश कुमार चौबे, कलेश मांझी तथा शुभम सिंह को क्रम सह प्रथम तृतीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ सभी को एवं उनकी माताओं को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रधानाचार्य ने किया l इस अवसर पर विद्यालय समिति के संरक्षक शिवचंद्र अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अध्यक्ष लहरू सिंह, सचिव चंदेश्वर मुंडा, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण महतो, सदस्य जगदीश बिरहोर, सिमडेगा नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, सिमडेगा नगर परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष संतोष बामलिया, वार्ड पार्षद संगीता देवी, वनवासी कल्याण केंद्र महिला समूह की कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी, वार्ड पार्षद तामड़ा से सुनीता देवी, तामड़ा उप मुखिया रंजीता देवी, गायत्री परिवार सिमडेगा से पुतुल देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री देवी, गायत्री परिवार सिमडेगा से चंद्रमणि देवी, कुरडेग प्रमुख माधुरी देवी, बराबर पानी से तरुणी देवी, बाल संस्कार केंद्र बराबर पानी की आचार्या उषा दास, वनवासी कल्याण केंद्र जिला महिला सचिव द्रौपदी देवी आदि अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे

Related posts

Leave a Comment