ठेठईटांगर:- जोराम में चैत्र शुक्ल पक्ष नववर्ष के 25 वें स्थापना दिवस पर महिलाओं द्वारा राजाडेरा नदी से कलश यात्रा निकालकर जोराम हनुमान मंदिर तक पहुंची जहां विधिवत चैती पूजा कलश स्थापना रामायण पाठ एवं दुर्गा पाठ के लिए कलश स्थापना की गई।कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को राउरकेला उड़ीसा के श्रद्धालुओं के द्वारा कलश यात्रा पश्चात महाप्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया।समिति के अध्यक्ष पप्पू कुमार ने जानकारी देते हुए बताया02 अप्रेल से 10 अप्रैल तक नौ दिवसीय अनुष्ठान का आयोजन किया गया है जिसमें प्रत्येक दिन दुर्गा पाठ एवं रामायण पाठ का आयोजन किया जाएगा एवं 06 अप्रैल दिन बुधवार से 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ होगा जिस का समापन गुरुवार हवन पूर्णाहुति एवं ध्वजारोहण कर किया जाएगा। समिति ने लोगो से अनुरोध किया है ज्यादा से ज्यादा संख्या में नौ दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेकर पुण्य के भागी बने कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव नारायण तिवारी ओम साह धनंजय ठाकुर बजरंग तिवारी समिति के सदस्य लगे हुए हैं।
सिमडेगा:आजसू छात्र संघ सिमडेगा जिला के अध्यक्ष संतोष बड़ाइक के नेतृत्व में आजसू का प्रतिनिधिमंडल रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ कामिनी कुमार से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मौके पर आजसू के सदस्यों ने कहा कि सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में शिक्षकों की भारी कमी है जिसका खामियाजा यहां के छात्र छात्राओं को उठाना पड़ता है शिक्षकों की कमी होने से यहां के छात्र छात्राओं को उच्च स्तर का शिक्षा नहीं मिल पा रहा है इस वजह से सिमडेगा जिले के छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित है।
आजसू के सदस्यों ने कहा कि सिमडेगा कॉलेज में पढ़ रहे हैं छात्र-छात्राओं की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है ना ही इनकी आवाज उठाने वाला कोई है ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराए। ऐसे में अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) छात्र हित में मांग करती है कि कॉलेज में छात्र संघ चुनाव जल्द हो एवं जल्द से जल्द सिमडेगा कॉलेज में शिक्षकों को बहाल किया जाए ताकि यहां के छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्जवल हो सके।
अन्यथा अखिल झारखंड छात्र संघ आजसू छात्र हित में चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी। मौके पर रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने आजसू के सदस्यों को आश्वस्त किया कि यह छात्र हित में गंभीर विषय है जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई कर छात्रों के भविष्य के लिए रांची विश्वविद्यालय प्रशासन काम करेगी।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अंजना लकड़ा, ललिता कुमारी, रितेश तिर्की, विशाल बड़ाईक, मनीष कुमार, मंजीत, सूर्यकांत गुप्ता के अलावे कई सदस्य उपस्थित।
बानो : लचडागढ स्थित विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य संतोष दास की अगुवाई में शनिवार को चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा विक्रम संवत नव वर्ष 2079 हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ इस दौरान विवेकानंद शिशु विद्या मंदिर लचडागढ के प्रधानाचार्य सतोष दास ने बताया कि आज ही के दिन राजा विक्रमादित्य का राज अभिषेक हुआ था और राजा विक्रमादित्य ने ही हिंदू राष्ट्र की स्थापना की थी।प्रभात फेरी प्रिंस चौक जलडेगा मोड़ होते हुए लचडागढ के भिन्न-भिन्न टोले मोहल्ले होते हुए विद्यालय पहुँची ।मौके पर संतोष दास, जगेश्वर सिंह गणेश सिंह, प्रमोद पाणिग्रही अर्जुन महतो, बिमल टेटे, यमुना कुमारी, लक्ष्मी देवी , दसरथी देवी, बसन्ती देवी, बिमला देवी, सकुंतला कुमारी, सुनीति कुमारी, सहित विद्यलय के छात्र छात्राए शामिल थे।
बानो : प्रखंड के जनता उच्च विद्यालय जितुटोली में मैट्रिक के छात्र छात्राओं को शनिवार को बिदाई दी गई । इस अवसर विद्यालय के प्रधानाध्यपक फ़ा फ्रांसिस जेवियर सोरेंग ने कहा समय का महत्व रखे सभी समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचेऔर साफ मन से परीक्षा दे मैट्रिक की परीक्षा ही आपके जीवन में आगे बढने का पहला कदम है ।लॉक डाउन के कारण इस वर्ष पढ़ाई बाधित हुई है परन्तु कई छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा दी गई थी आशा है इस वर्ष भी विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।परीक्षा बोर्ड द्वारा दिये गए दिशा निर्देश का पालन करें।विद्यालय परिवार की ओर से हमारी शुभकामनाएं है।
शिक्षक सदन के शिक्षक नीलम लुगुन ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय परिवार के साथ साथ आपके परिवारों को भी आपकी अच्छी सफलता की आशा है। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा बिदाई गीत प्रस्तुत की गई।मौके पर शिक्षक बिश्राम बाखला ,स्वर्णलता बागे ,नीलम लुगुन ,आशीष कुमार साहू ,पवन कुमार ,अजित सुरीन ,सुभाष तिर्की ,बिमला सुरीन ,शीतल एक्का आदि लोग उपस्थित थे।
सिमडेगा:सिमडेगा जिला कांग्रेस कमिटि के जिला अध्यक्ष अनूप केशरी के नेतृत्व में शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा निर्मित महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिला अध्यक्ष अनूप केशरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश मे बढ़ती महंगाई का एक मात्र कारण केंद की सरकार है जिसके बस में मूल्य नियंत्रण करने का कोई भी नीतिगत फैसला लेने में अब तक कि सबसे अक्षम सरकार साबित हुई है ।जब पूरे देश मे कच्चे तेल की कीमत लगभग 30 से 40 % कम में मिल रही है तो हमारे देश मे पेट्रोल डीजल की दामो में अप्रत्याशित रूप से तेल के दामो का बढ़ना समझ से परे है ।
जब रशिया जैसा सबसे पुराना मित्र देश मात्र 40 रूबल प्रति बैरल तेल देने की पेश कस कर रही है भारत की जनता को महंगे तेल की आग में क्यो केंद्र की सरकार झोंक कर जनता का तेल निकालने में पड़ी है । सरकार महंगाई के हर मुद्दे पर फिसड्डी साबित हो रही है 01 अप्रैल से जीवन रक्षक लगभग 700 तरह की दवा 10 % महंगी दामो में बेच कर कोरोना से अभी अभी उबरने वाली जनता पर ये दोहरी मार किसी डायन से कम नही है। चुकी पैट्रोल डीजल के बढ़ती कीमत के कारण रोजमर्या में काम आने वाले सभी बस्तुओं की कीमत पर उछाल आएगा जिसका भार हमारे गरीब जनता, किसान ,गृहणी के बजट पर सीधा असर पड़ेगा।
एक तरफ सरकार 80 करोड़ लोगों को 5 किलो राशन देने की बात करती है दूसरी तरफ से जनता का खून चूसते हुए अडानी जैसे लोगो का 12 हजार करोड़ रुपिया का ऋण माफ करती है और देश की गरीब जनता से इसे वसूल करती है आखिर क्या कारण है कि जब जब देश मे चुनाव होती है तब तब तेल की बढ़ती कीमत पर ब्रेक लगती है पर जैसे ही चुनाव खत्म होती है तेल की कीमत में बढोतरी देखी जाती है इसीलिए जनता कहती है कि ये सब केंद्र सरकार के इशारे पर ये सब हो रहा है । आइए हम सब मिलकर इस गरीब, दलित,किसान, मजदूर, छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ जनता के हीत में एक बार पुनः जन आंदोलन करने की आवयकता है ।
कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हर सुख दुख की बात करती है इस धरना कार्यक्रम में जिला के उपाध्यक्ष डीडी सिंह, मो समी आलम,रावेल लकड़ा, प्रदीप केशरी, विरंजन बाडा, जमीर खान, शांतिबला केरकेट्टा,नॉमिता बा, खुसी राम,हरी सिंह,अजित लकड़ा, सुनील खडिया, फ्रंसिस बिलुंग, अरमान खान, शीला देवी, लीला नाग, विल्सन मांझी, निरोज बाडा ,ज्योति डुंगडुंग, निर्मला खलखो, मंजू कुजूर,जुली कुजूर उपस्थित थी , मंच संचालन ख़ुसी राम एवम धन्यवाद ज्ञापन विरंजन बाडा ने किया।
जलडेगा :प्रखंड परिसर में 05 अप्रैल 2022 को दिव्यांग व्यक्तियों का प्रमाण पत्र बनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुनः एक बार विशेष कैंप लगाया जाएगा।जानकारी देते हुए जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ अमित तिर्की ने कहा कि वैसे दिव्यांग जो 22 मार्च को अपना दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आवेदन नहीं कर पाए थे या जिनका दिव्यांगता जांच नहीं हो पाया था उन लोगों के लिए पुनः एक बार फिर से 05 अप्रैल 2022 (मंगलवार) को जलडेगा अस्पताल परिसर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने जलडेगा प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधि, सेविका, सहायिका, सहिया और स्थानीय ग्रामीणों से अपील की है और कहा है कि सभी लोग अपने अपने गांव में घूम कर प्रमाण पत्र से वंचित दिव्यांग लोगों को इसकी जानकारी दें ताकि 05 अप्रैल 2022 को कैंप में अधिक से अधिक दिव्यांग लोगों का प्रमाण पत्र बन सके। इस बार कैंप में मूकबधिर लोगों का भी जांच किया जाएगा।दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर में आधार कार्ड का फोटोकॉपी, राशन कार्ड का फोटोकॉपी, वोटर कार्ड का फोटोकॉपी और एक पासपोर्ट साइज़ का रंगीन हाफ फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। वहीं अगर कोई व्यक्ति पैर से दिव्यांग होगा तो उसका छोटा आकर का फूल फोटो लगेगा, जिसमें दिव्यांग व्यक्ति का पैर भी दिखाई दे।
हमारी माता ही हमारे लिए देवता है वही हमारी प्रथम गुरु :-जगमोहन बड़ाईक
सिमडेगा:सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर सलडेगा में नव वर्ष सह मातृ सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस अवसर पर वार्षिक परीक्षा 2022 का परीक्षा फल भी दिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता, भारत माता, तथा ओउम् के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर तथा पुष्पार्चन कर किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भुदाता लीला देवी तथा विशिष्ट अतिथि विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव तथा विद्यालय समिति के सदस्य गणों ने विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया आगत अतिथियों का परिचय प्रधानाचार्य राजेंद्र साहू ने किया इस अवसर पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया वही स्वागत भाषण आचार्य मनोज प्रसाद ने दिया। श्रीहरि माता वनवासी विकास समिति झारखंड के सिमडेगा जिला निरीक्षक जगमोहन बड़ाईकने मातृ सम्मेलन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बच्चों से कहा की हमारी माता ही हमारे लिए देवता है वही हमारी प्रथम गुरु होती हैं । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष लहरु सिंह ने विक्रम संवत, नव वर्ष का महत्व बताते हुए कहा की नव वर्ष हमारे लिए एक नया उत्साह और उमंग लेकर आता है और क्योंकि हम नए कक्षा में प्रवेश करने जा रहे हैं अत: सच्चे अर्थों में हम नव वर्ष बना रहे हैं
इस अवसर पर भैया-बहनों ने हिंदी, बंगाली, असमिया, नागपुरी समेत अनेक अलग-अलग भाषाओं में सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया ।वार्षिक परीक्षा के परीक्षा फल के अनुसार कक्षा शिशु प्रवेश से विष्णु मेहर, सत्यम कुमार यादव तथा आरोही भारती, कक्षा शिशु बोध से राम गोड़, अरुण मांझी तथा बजरंग सिंह, कक्षा शिशु प्रथम से तनुषी साहू, नकुल सेनापति तथा जय कुमार, कक्षा द्वितीय मुस्कान भोय, चांदनी प्रधान तथा कन्हैया मेहर, कक्षा तृतीय से प्रवीण प्रधान, नीलिमा कुमारी तथा संतोष सिंह, कक्षा चतुर्थ से खुशबू कुमारी,प्रज्ञा कुमारी तथा वर्षा कुजूर कक्षा पंचम से ममता सिंह, तुलसी कुमारी तथा नेहा कुमारी कक्षा षष्ठ से सुभाष खेरवार सूरज मिलवार तथा सृष्टि कुमारी कक्षा सप्तम से चेतन बेहरा भान भारती कुमारी रमन साय तथा किरण पांडे कक्षा अष्टम से गणेश बडाईक,संदीप सिंह, अभिजीत कुमार तथा ,खुशी कुमारी कक्षा नवम से योगिता बरवा, तारा कुमारी तथा अंजनी ठाकुर कक्षा दशम से अमृतेश कुमार चौबे, कलेश मांझी तथा शुभम सिंह को क्रम सह प्रथम तृतीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ सभी को एवं उनकी माताओं को पुरस्कृत किया गया ।कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ प्रधानाचार्य ने किया l इस अवसर पर विद्यालय समिति के संरक्षक शिवचंद्र अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अध्यक्ष लहरू सिंह, सचिव चंदेश्वर मुंडा, कोषाध्यक्ष रामकृष्ण महतो, सदस्य जगदीश बिरहोर, सिमडेगा नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष फुलसुंदरी देवी, सिमडेगा नगर परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष संतोष बामलिया, वार्ड पार्षद संगीता देवी, वनवासी कल्याण केंद्र महिला समूह की कार्यकर्ता लक्ष्मी देवी, वार्ड पार्षद तामड़ा से सुनीता देवी, तामड़ा उप मुखिया रंजीता देवी, गायत्री परिवार सिमडेगा से पुतुल देवी, सामाजिक कार्यकर्ता सावित्री देवी, गायत्री परिवार सिमडेगा से चंद्रमणि देवी, कुरडेग प्रमुख माधुरी देवी, बराबर पानी से तरुणी देवी, बाल संस्कार केंद्र बराबर पानी की आचार्या उषा दास, वनवासी कल्याण केंद्र जिला महिला सचिव द्रौपदी देवी आदि अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे
बोलबा:सरस्वती शिशु मंदिर वनदुर्गा के बच्चे ने आचार्य शंकर सिंह के नेतृत्व में हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर बच्चों ने भोर प्रातः 5:00 बजे से हाथ में भगवा ध्वज लेकर एवं भारत माता की जयकारा एवं राजा विक्रमादित्य, झारखंड के सभी महापुरुषों , विक्रम संवत 2079 अमर रहे , नव वर्ष मंगलमय हो कहते हुए टोला मोहल्ला में नव वर्ष के शुभकामनाएं देने के लिए पहुंचे। साथ ही शुभकामना देते हुए हिंदू परिवार में सभों को भगवा ध्वज भेंट किया।प्रभात फेरी मां बन दुर्गा परिसर से मालसाड़ा दीपा टोली , तेतर टोली, भंडार टोली , बेड़ा टोली , नवाटोली, बन टोली महुआ टोली होते हुए खंडा निशान में प्रभात फेरी का समापन की गई। मौके में विद्यालय के आचार्य शंकर सिंह जगरनाथ सिंह आचार्या देवकी कुमारी बिरसमनी कुमारी अनीमा कुल्लू एवं विद्यालय के भैया बहन प्रभात फेरी में शामिल थे।
सिमडेगा:आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में 25 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित 12वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2022 में हॉकी झारखंड की टीम ने आज खेले गए अपने सेमी फाइनल मैच में हॉकी महाराष्ट्र को 1-0 गोल से पराजित कर लगातार 05 वे वर्ष फाइनल में प्रवेश कर गई।झारखंड टीम की ओर से एक मात्र गोल दीपिका सोरेंग ने पेनाल्टी स्टोक से की।इससे पहले झारखंड टीम असम को 9-0,मणिपुर को14-00, यूपी को 4-0से पराजित कर प्रतियोगिता के एक मात्र टीम है है जो अभी एक भी गोल नही खाई है। झारखंड टीम -रश्मि होरो,रोपनी कुमारी,काजल बड़ा,अंकिता डुंगडुंग,दीप्ति कुल्लू ,किरण बड़ा,महिमा टेटे,दीपिका सोरेंग,रजनी केरकेट्टा,प्रमोदनी लकड़ा,निक्की कुल्लू,एलिन डुंगडुंग, एली तिर्की, प्रियंका गुड़िया, मोनिका नाग,पिंकी लकड़ा,अंजली केरकेट्टा, सलोमी कांडुलना ,कोच तारिणी कुमारी और मैनेजर करुणा पूर्ति है।झारखंड टीम जीत होने पर हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी,सोहन बड़ाइक,,कमलेश्वर माझी,सुनील तिर्की,पक्रसियुस टोप्पो, प्रतिमा बरवा,एलशन किड़ो, वेद प्रकाश,बसंत बा,प्रतिमा तिर्की,करिश्मा परवार, सुभिला मिंज,बलबीर प्रसाद, मुकुट डुंगडुंग,राहुल मिंज,फादर पौलूस बागे, टिंटूस बड़ा,नवीन मिंज,सोनू ठाकुर,विजय तिर्की, सहित हॉकी सिमडेगा के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई के साथ अगले मैच के लिए शुभकामनाए दी।हॉकी झारखंड का अगला मैच 03अप्रैल को हॉकी हरियाणा से फाइनल होगा।
सिमडेगा: सिमडेगा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में शनिवार ओपीडी सेवा पूरी तरह से बाधित रही।हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं चालू रखा गया सदर अस्पताल सिमडेगा के मुख्य गेट पर सभी डॉक्टरों के द्वारा कार्य बहिष्कार करते हुए 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत डॉ अर्चना सिंह को श्रद्धांजलि दी। मौके पर संघ के अध्यक्ष डॉ सिलवंत एक्का ने कहा बताया गया राजस्थान के दौसा जिले के लालसोट में विगत दिनों पुलिस प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद डॉ अर्चना शर्मा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई थी। इधर कार्य बहिष्कार का कारण है क्योंकि डॉ अर्चना शर्मा झारखंड की रहने वाली थी और उनकी प्रारंभिक शिक्षा एवं मेडिकल की शिक्षा रांची में ही हुई थी , जिस कारण राज्य के सभी चिकित्सकों में इस घटना को लेकर काफी रोष व्याप्त है । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं झारखंड राज्य स्वास्थ्य सेवा संघ की राज्य इकाई द्वारा संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया है इस घटना में शामिल दोषियों की गिरफ्तारी कर कठोर सजा दी जाए । इस तरह की घटना भविष्य में नहीं घटे । इधर ओपीडी सेवा प्रभावित रहने के कारण मरीज इधर-उधर भटकते हुए नजर आए इसके अलावा कई चीजें प्रभावित रही। मौके पर डॉ मनोज महतो,राजेश कुमार,मनोज डुंगडुंग, अलंकार उरांव, भानु प्रताप साहू,जगदीश प्रसाद,बेला एक्का,सुषमा प्रभा टोप्पो,सीए खाखा सहित सभी डॉक्टर मौजूद रहकर प्रदर्शन किया।