सिमडेगा कांग्रेस द्वारा महंगाई मुक्त भारत का नारा देकर नगर परिषद के समीप दिया केंद्र सरकार के खिलाफ धरना

सिमडेगा:सिमडेगा जिला कांग्रेस कमिटि के जिला अध्यक्ष अनूप केशरी के नेतृत्व में शनिवार को केंद्र सरकार द्वारा निर्मित महंगाई के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के माध्यम से जिला अध्यक्ष अनूप केशरी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश मे बढ़ती महंगाई का एक मात्र कारण केंद की सरकार है जिसके बस में मूल्य नियंत्रण करने का कोई भी नीतिगत फैसला लेने में अब तक कि सबसे अक्षम सरकार साबित हुई है ।जब पूरे देश मे कच्चे तेल की कीमत लगभग 30 से 40 % कम में मिल रही है तो हमारे देश मे पेट्रोल डीजल की दामो में अप्रत्याशित रूप से तेल के दामो का बढ़ना समझ से परे है ।

जब रशिया जैसा सबसे पुराना मित्र देश मात्र 40 रूबल प्रति बैरल तेल देने की पेश कस कर रही है भारत की जनता को महंगे तेल की आग में क्यो केंद्र की सरकार झोंक कर जनता का तेल निकालने में पड़ी है । सरकार महंगाई के हर मुद्दे पर फिसड्डी साबित हो रही है 01 अप्रैल से जीवन रक्षक लगभग 700 तरह की दवा 10 % महंगी दामो में बेच कर कोरोना से अभी अभी उबरने वाली जनता पर ये दोहरी मार किसी डायन से कम नही है। चुकी पैट्रोल डीजल के बढ़ती कीमत के कारण रोजमर्या में काम आने वाले सभी बस्तुओं की कीमत पर उछाल आएगा जिसका भार हमारे गरीब जनता, किसान ,गृहणी के बजट पर सीधा असर पड़ेगा।

एक तरफ सरकार 80 करोड़ लोगों को 5 किलो राशन देने की बात करती है दूसरी तरफ से जनता का खून चूसते हुए अडानी जैसे लोगो का 12 हजार करोड़ रुपिया का ऋण माफ करती है और देश की गरीब जनता से इसे वसूल करती है आखिर क्या कारण है कि जब जब देश मे चुनाव होती है तब तब तेल की बढ़ती कीमत पर ब्रेक लगती है पर जैसे ही चुनाव खत्म होती है तेल की कीमत में बढोतरी देखी जाती है इसीलिए जनता कहती है कि ये सब केंद्र सरकार के इशारे पर ये सब हो रहा है । आइए हम सब मिलकर इस गरीब, दलित,किसान, मजदूर, छात्र विरोधी सरकार के खिलाफ जनता के हीत में एक बार पुनः जन आंदोलन करने की आवयकता है ।

कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो जनता के हर सुख दुख की बात करती है इस धरना कार्यक्रम में जिला के उपाध्यक्ष डीडी सिंह, मो समी आलम,रावेल लकड़ा, प्रदीप केशरी, विरंजन बाडा, जमीर खान, शांतिबला केरकेट्टा,नॉमिता बा, खुसी राम,हरी सिंह,अजित लकड़ा, सुनील खडिया, फ्रंसिस बिलुंग, अरमान खान, शीला देवी, लीला नाग, विल्सन मांझी, निरोज बाडा ,ज्योति डुंगडुंग, निर्मला खलखो, मंजू कुजूर,जुली कुजूर उपस्थित थी , मंच संचालन ख़ुसी राम एवम धन्यवाद ज्ञापन विरंजन बाडा ने किया।

Related posts

Leave a Comment