सिमडेगा – उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने शुक्रवार को बाल संरक्षण, बाल सम्प्रेक्षण गृह, सहयोग विलेज एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर की समीक्षा बैठक की। उन्होने गृह के बच्चों को मिलने वाले आहार एवं सुख-सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। बाल सम्प्रेक्षण गृह की विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होने सहयोग विलेज के बच्चों का विद्यालय मे शतप्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विभिन्न मामलों की जानकारी ली। गृह में रहने वाले बच्चों के जिज्ञासा वर्धन के लिए प्रोपर तरीके से काउंसलिंग करने की बात कही। सभी थाना में बाल संरक्षण पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाईक, बाल सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक सपना कुमारी उपस्थित थें।
उपायुक्त ने किया सहयोग विलेज का निरीक्षण
वही उपायुक्त रॉनीटा ने सहयोग विलेज का निरीक्षण किया। उन्होने बालक-बालिका गृह का निरीक्षण कर बालक-बालिकाओं को मिलने वाले सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने गृह के बच्चों से आवश्यक सुविधाएं एवं शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। कमरों के निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया। अतिरिक्त किचन एवं शौचालय निर्माण करने की बात कही। उन्होने परिसर के अधूरे सड़क एवं नाली निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाईक व अन्य उपस्थित थें।

