स्कूली विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति किया गया जागरूकसड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें

डीटीओसिमडेगा:-जिला परिवहन पदाधिकारी सिमडेगा के निर्देशानुसार जिला के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय घोचोटोली तथा राजकीय मध्य विद्यालय गरजा में सड़क सुरक्षा टीम के द्वारा सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा तथा यातायात के नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इस दौरान काफी संख्या में विद्यालय के छात्र तथा शिक्षक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियम, हेलमेट सीटबेल्ट का उपयोग, इमरजेंसी सेवाए, साइनेज, ट्रैफिक लाइट, हैंड साइन, इमरजेंसी सेवा, तथा अन्य संबंधित तथ्यों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक के द्वारा जानकारी दी गई कि प्रति वर्ष देश में तथा राज्य में हजारों की संख्या में सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं जिससे काफी लोगों की मृत्यु हो जाती है इन सब को देखते हुए हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि सड़क दुर्घटना के नियंत्रण हेतु सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों का पालन करें तथा अपने घर परिवार के सदस्यो, मित्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करें ।यातायात नियमों का पालन सभी के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि सड़क दुर्घटनाएं किसी व्यक्ति विशेष कि नहीं होती सड़क दुर्घटना किसी के साथ भी हो सकती है जिसके कारण परिवार को बहुत बड़ी क्षति पहुंचती है , अतः इन सब को देखते हुए अगर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाए । कभी भी वाहन का परिचालन सही उम्र में करें अथवा आवश्यकता पड़ने पर अपने परिवार जनों की सहायता प्राप्त करें जिससे सड़क दुर्घटना में भी कमी लाई जा सकती हैं ।इस दौरान जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक अजित कुमार रवि, सड़क अभियान्त्रिकी विश्लेषक चंदन कुमार, तथा आई टी सहायक नितेश कुमार उपस्थित थे।

जिला परिषद नवगठित समिति की प्रथम मासिक बैठक हुई संपन्न

सिमडेगा:- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 संपन्न होने के पश्चात नवगठित जिला परिषद् अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग की अध्यक्षता में नये सत्र के जिला परिषद बोर्ड का प्रथम मासिक बैठक का आयोजन हुआ। जिला परिषद कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों की कार्य प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। जिला परिषद् सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल, विद्युत, पथ निर्माण, बीज वितरण, आपूर्ति सहित कई समस्याओं को बोर्ड की बैठक में रखा गया। संबंधित पदाधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा ने अमृत सरोवर योजना की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखते हुए कहा कि क्षेत्र में अभी भी मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। जिसको लेकर अभी पहल करने की आवश्यकता है ग्रामीणों ने जिस उम्मीद के साथ हमें चुनकर यहां तक भेजा है उनकी उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हमें कार्य करने की आवश्यकता है ।इसलिए सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं को धरातल पर सही तरीके से उतारा जाए इसके साथ-साथ कार्यों की गुणवत्ता के लिए संबंधित कार्य एजेंसी एवं विभाग के पदाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश देने की आवश्यकता होगी ताकि कार्य सही हो सके। इसके अलावा जिला परिषद सिमडेगा पाकरटांड प्रखंड क्षेत्र में अभी तक का जिला परिषद मद से कार्य में कमी पर नाराजगी व्यक्त की और कार्य अधिक से अधिक तेजी लाते हुए सभी क्षेत्रों में कार्य करने की मांग की। बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, कार्यपालक अभियंता, विधायक प्रतिनिधि, जिला परिषद् के सदस्यगण, व संबंधित विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थें।

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना की हुई समीक्षा बैठक

सिमडेगा:- उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत सिमडेगा जिला में कुरडेग प्रखण्ड के ग्राम हेठमा का चयन किया गया है। समीक्षा के दौरान जिला के सभी विभागों को चयनित ग्राम में अपने-अपने विभाग से चल रहे योजनाओं का प्राथमिकता के आधार पर अच्छादन कराने का निदेश दिया। सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत आधाभूत संरचना जैसे – बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क, ग्रामीणो को रोजगार उपलब्ध कराना, शिक्षा एवं पेंशन योजना इत्यादि से लाभान्वित कराने का निदेश दिया गया। बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला मतस्य पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, जिला समाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमण्डल, जिला पशुपालन पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, कुरडेग एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जेएसएलपीएस उपस्थित थे

कोलेबिरा बीआरसी कार्यालय में उद्यमिता विकास पखवाडा का आयोजन

कोलेबिरा::कोलेबिरा प्रखंड के बी. आर. सी.कार्यालय में शुक्रवार को उद्यमिता विकास पखवाड़ा का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में जेएसएलपीएस एवं प्रखंड संसाधन केंद्र कोलेबिरा के अंतर्गत समूह के उद्यमी दीदीयों के बीच 345000 रुपये का ऋण वितरण किया गया। जिसमें चयनित उधमियो को सीईएफ के रूप में डेमो चेक दिया गया।प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया की समूह की दीदीयों को ऋण लेकर निजी उद्यम लगाने का सलाह दिए।आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत समूह की दीदीयों अपना रोजगार करके आत्म निर्भर बन रही है। बीपीओ संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि समूह की दीदीयाँ छोटे छोटे रोजगार से जुड़कर अपने परिवार की आर्थिक सुधार कर रही हैं। समूह के दीदियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के वस्तुओं का निर्माण किया जा रहा है जिसे पलाश ब्रांड के नाम से पलाश मार्ट में बेचा जा रहा है, इन्हीं दीदियों द्वारा पलाश ब्रांड के तहत बिकने वाला सभी उत्पादों को इस कार्यक्रम के स्टॉल में प्रदर्शनी लगाया गया था।मौके पर प्रखंड संसाधन केंद्र कोलेबिरा एवं बीएमएमयू के सभी स्टाफ को महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कार्यक्रम में प्रखंड संसाधन केंद्र के बीपीओ इंचार्ज संतोष कुमार वर्मा, व्यवस्थापक विश्वजीत सोनी, ओ बी मेंबर्स – सुनीता देवी, विमला देवी, सपना देवी, पुष्पा देवी, हेलेना तोपनो, रेशमा केरकेट्टा, एवं बेबी देवी, लेखापाल रशीदा खातून, सभी सीआरपीईपी सहित कई लोग उपस्थित हुए।

फ़िया फाउंडेशन द्वारा ग्राम सभा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंच पर एक दिवसीय कार्यशाला

सिमडेगा:फिया फाउंडेशन द्वारा ग्राम सभा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य पहुँच पर मीडिया एवं सीएसओ के साथ जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन नामाजी गेस्ट हाउस, सिमडेगा के मीटिंग हॉल में किया गया। इस बैठक में पाकरटांड तथा बानो प्रखंड के मुखिया, ग्राम प्रधान, ग्राम सभा सचिव, जिले के विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाएं तथा मीडिया समूहों के प्रतिनिधि गण भी उपस्थित थे। समीर किस्पोटटा प्रखंड समन्वयक, फिया फाउंडेशन के द्वारा उपस्थित अतिथियों का स्वागत तथा परिचय प्राप्त करने के बाद इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम सभा के महत्व, गठन प्रक्रिया, स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव एवं अधिकारों के बारे चर्चा एवं जानकारी प्राप्त करने और इन समितियों के माध्यम से विकास के कार्यों को गति प्रदान करना चाहे वह स्वास्थ्य के काम, शिक्षा के कार्य, कृषि के कार्य, सार्वजानिक सम्पदा के रखरखाव, निगरानी, ग्राम विकास के कार्य या आधारभूत सरंचनाओं का कार्य हो इत्यादि के बारे प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात सखी मंडल फिया फाउंडेशन द्वारा फिया फाउंडेशन का एक संछिप्त परिचय दिया गया जो जिदान परियोजना के तहत विगत दो वर्षो से पाकरटांड तथा बानो प्रखंड में कोविड रिस्पांस, माता एवं शिशु स्वास्थ्य तथा स्थानीय लोकल छोटे छोटे समीतियों के व्यवस्था के मजबूतीकरण पर कार्यारत है तथा संस्था के कार्यो को पी पी टी के माध्यम से भी बताया।

उपायुक्त ने बाल संरक्षण, बाल सम्प्रेक्षण गृह, सहयोग विलेज एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर की समीक्षा

सिमडेगा – उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने शुक्रवार को बाल संरक्षण, बाल सम्प्रेक्षण गृह, सहयोग विलेज एवं सखी वन स्टॉप सेन्टर की समीक्षा बैठक की। उन्होने गृह के बच्चों को मिलने वाले आहार एवं सुख-सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की। बाल सम्प्रेक्षण गृह की विधि-व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें। उन्होने सहयोग विलेज के बच्चों का विद्यालय मे शतप्रतिशत नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। विभिन्न मामलों की जानकारी ली। गृह में रहने वाले बच्चों के जिज्ञासा वर्धन के लिए प्रोपर तरीके से काउंसलिंग करने की बात कही। सभी थाना में बाल संरक्षण पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाईक, बाल सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक सपना कुमारी उपस्थित थें।

उपायुक्त ने किया सहयोग विलेज का निरीक्षण

वही उपायुक्त रॉनीटा ने सहयोग विलेज का निरीक्षण किया। उन्होने बालक-बालिका गृह का निरीक्षण कर बालक-बालिकाओं को मिलने वाले सुख-सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होने गृह के बच्चों से आवश्यक सुविधाएं एवं शिक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। कमरों के निरीक्षण के क्रम में साफ-सफाई एवं सुव्यवस्थित तरीके से व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया। अतिरिक्त किचन एवं शौचालय निर्माण करने की बात कही। उन्होने परिसर के अधूरे सड़क एवं नाली निर्माण कार्य को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी सुमित्रा बड़ाईक व अन्य उपस्थित थें।

उपायुक्त सिमडेगा ने मोबाईल टावर एवं नेटवर्क सुविधा बहाल को लेकर किया बैठक

सिमडेगा:- उपायुक्त सिमडेगा आर. रॉनीटा ने शुक्रवार को मोबाईल टावर एवं नेटवर्क सुविधा बहाल करने से संबंधित समीक्षा बैठक की। जिले में अधिष्ठापित एवं क्रियाशील टावरों के बारे में जानकारी ली। बीएसएनएल के द्वारा सभी पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाते हुए पंचायत स्तर पर नेटर्वक सुविधा बहाल की कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने नेटवर्क सुविधा बहाल की कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होने ई-गवर्नेंस सोसाईटी एवं सी.एस.सी. की भी समीक्षा की। सी.एस.सी. मैनेजर को प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं कार्यों को सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करने, साथ हीं प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर समाहर्ता अमरेन्द्र कुमार सिन्हा, डीआईओ संदीप कुमार, ईडीएम चन्द्रशेखर कुमार एवं अन्य उपस्थित थें।

कोलेबिरा विधायक नमन कोंगाडी ने शिक्षा मंत्री को अल्पसंख्यक विद्यालय की परेशानियों को कराया अवगत शिक्षा मंत्री जग्गनाथ महतो ने मामले को संज्ञान लेकर करवाई के दिये निर्देश

सिमडेगा:कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी अपने विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए अल्पसंख्यक विद्यालयों की समस्याओं पर जानकारी प्राप्त करने हेतु शिक्षकों से मिले। इस दौरान अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा बताया गया कि स्कूलों में प्रति शिक्षक 500 रूपया टीएलएम की सुविधा दी जाती थी वो बन्द कर दिया गया है। विकास फण्ड के नाम पर 5000 हजार विद्यालयों को 2016-17 तक दिया गया, किन्तु 2017-18 से ये सुविधा बन्द कर दिया गया है ।छात्र छात्राओं को पोशाक की सुविधा उपलब्ध थी किन्तु उसे भी अल्पसंख्यक विद्यालयों को बन्द कर दिया गया है। जबकि पूर्ण सरकारी स्कूलों में ये सुविधा बच्चों को अभी भी प्राप्त है। अल्पसंख्यक विद्यालयों के शिक्षकों ने विधायक से मांग करते हुए कहा कि इन विद्यालयों को भी ये सुविधा मिलनी चाहिए।विद्यालयों के कर्मचारियों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के विरूद्ध भी आवाज उठाया गया कि 2022में आवंटन के बाद भी मार्च 2022 से आज तक शिक्षकों को भुगतान नहीं किया गया है। जिससे शिक्षकों के बीच भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।जिला अल्पसंख्यक विद्यालयों के सचिव तिंतुस कुजुर का वेतन रोककर संघीय कार्य को कमजोर किया जा रहा है डीएसओ द्वारा स्पष्टीकरण किया गया है इसे अविलम्ब वेतन विमुक्त किया जाए। जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा स्थानीय शिक्षकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। जिला के शिक्षा पदाधिकारी सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को भी अनावश्यक रूप से भयादोहन किया जाता है, ऐसे 200 स्कूल के शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश दिया गया है।इन सारी बातों को लेकर शिक्षकों के बीच सेवा भावना में कमी आ रही है। इस पर विधायक ने विभागीय मंत्री से इन सारी बातों को रखते हुए उचित करवाई करने की बात कही। जिसपर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने संज्ञान में लेते हुए सचिव स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग को पत्र लिखकर कार्रवाई करने के लिए लिखा है।

मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

बानो : आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में शुक्रवार को मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल बानो में बानो आरपीएफ द्वारा मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस मौके पर बानो आरपीएफ के इंस्पेक्टर विजय कुमार पांडेय ने वृक्षारोपण के महत्व पर अपना विचार दिया साथ ही उन्होंने रेलवे सुरक्षा को लेकर भी कई अहम जानकारियां प्रशिक्षणार्थी नर्सों को दिया। वहीं संस्थान के निदेशक डॉ प्रह्लाद मिश्रा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का अभिन्न अंग है जिस का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है, आजादी के अमृत महोत्सव में हम सबों को अपनी भागीदारी वृक्षारोपण कर जन जागरूकता द्वारा भी लोगों को इस ओर प्रेरित किया जा सकता है। मौक़े पर प्राचार्य प्रभा सुरीन, समन्वयक रविकांत मिश्रा, ट्यूटर अलविना टोपनो, कुमुदिनी कुमारी, लीलावती साहू , मटिल्डा तिर्की , शालो कुमारी , ब्रजभूषण मिश्रा सहित आरपीएफ के बल तथा संस्थान की प्रशिक्षणार्थी नर्सों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

बानो एसएस प्लस टू मैदान में सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बानो:बानो एस एस प्लस टू हाई स्कूल मैदान में सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रखण्ड के विभिन्न स्कूलों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया शुक्रवार के विजेता टीम हुए।उनका आज फाइनल मैच किया जाएगा।मुख्य रूप से उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बानो, जयमंगल लोहारा,शिक्षक प्रेम प्यारे लाल, रिसोर्स शिक्षक बालगोविंद पटेल,सी आर पी, घनश्याम साहू, बिरेश कुमार, मनोज कुमार महतो एवं विभिन्न स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं, गणेश गंझू, बिपिन समद, संध्या सिंह,जगरानी सुरीन, जोसेफ जोजो,मुरारी कुमार साहू,हीरा कुमार के अलावा प्रखण्ड के शिक्षक शिक्षिकाएं आदि लोग उपस्थित थे।

Translate »
error: Content is protected !!